तमिलनाडु, तेलंगाना और महाराष्ट्र में दलितों और आदिवासियों के खिलाफ हिंसा के बढ़ते मामले सरकारी वादो की पोल खोल रहे है

Share News:

पिछले हफ्ते तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार मंत्री उदयनिधि के बयान की खूब चर्चाएं हुई। किसी ने इसे ‘सनातन’ धर्म के अपमान से जोड़ा तो किसी ने उदयनिधि के बयान को सही ठहराया। दरअसल, उदयनिधि ने 2 सितंबर को एक कार्यक्रम में कहा, “सनातन धर्म लोगों को जाति और धर्म के नाम पर बांटने वाला विचार है, इसे खत्म करना मानवता और समानता को बढ़ावा देना है।”

यह भी पढे़ : जातिवाद की भेंट चढ़ी एम. के. स्टलिन की मुफ्त नाश्ता योजना, दलित के हाथ का खाने से बच्चो ने किया इंकार

इस बयान से पता चलता है कि उदयनिधि दलितों और वंचितों के खिलाफ होने वाले अन्याय को लेकर चिंतित हैं। उन्हें दलितों और आदिवासियों की चिंता है। लेकिन ‘टीएनयूईएफ’ (TNUEF), ‘वानाविल ट्रस्ट’ (Vanavil Trust) सर्वे की मानें तो तमिलनाडु में दलितों के खिलाफ भेदभाव चरम पर है। दलित परिवारों को अत्याचार, भेदभाव के साथ- साथ उन्हें कई सरकारी योजनाओं से भी वंचित रखा गया है। इसके अलावा अन्य दक्षिणी राज्यों, तेलंगाना और महाराष्ट्र में भी दलितों के साथ अमानवीय व्यवहार की घटनाएं लगातार सामने आ रही है।

 

vanavil truest with tamilnadu cm M K stalin

यह भी पढे़ : ज्ञान की मशाल बाबा साहेब अंबेडकर

पढ़िए पूरी रिपोर्ट….

27 % आदिवासी बच्चे शिक्षा से वंचित :

तमिलनाडु के आठ जिलों में फैले चार घुमंतू जनजाति समुदायों से संबंधित 1,458 परिवारों का ‘वानाविल ट्रस्ट’ के द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण से पता चला है कि इन समुदायों की शिक्षा और सरकारी योजनाओं तक पहुंच काफी कमी है। ‘वानाविल ट्रस्ट’ सर्वेक्षण के मुताबिक इन परिवारों के 27% बच्चों का स्कूल में नामांकन नहीं है। वहीं 53% बच्चे ऐसे हैं जो स्कूल जाते हैं। लेकिन इन बच्चों ने सहपाठियों और शिक्षकों द्वारा अपने स्कूल में भेदभाव का सामना करने की सूचना दी, जिसके कारण कई बच्चों ने कक्षा 12वीं समाप्त होने से पहले ही पढ़ाई छोड़ दी।

यह भी पढे़ : बाबा साहेब अंबेडकर ने शाहू जी महाराज को पत्र लिखकर मांगी थी मदद…क्या लिखा था पत्र में ? पढ़िए

सर्वेक्षण के मुताबिक इन 1,458 परिवारों में से, 1,118 परिवार ऐसे है जिनमें एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जिसने कक्षा 10वीं तक की पढ़ाई की हो। वहीं 1,275 परिवारों में 12वीं कक्षा तक की शिक्षा हासिल करने वाला एक भी परिवार नहीं था, और 1,378 परिवारों में एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं जिसने स्नातक किया हो। इस सर्वे 703 परिवारों ने कहा कि उनकी उच्च शिक्षा संस्थानों तक पहुंच नहीं है। इसी तरह, कुल 807 परिवारों ने कहा कि उनके पास या तो स्कूल तक पहुंच नहीं है। और यदि स्कूल तक पहुंच बन भी जाए तो भेदभाव का सामना करना पड़ता है।

Tamil Nadu Untouchability Eradication Front

 

यह भी पढे़ : बिहार में महावीरी जुलूस के दौरान एक अफ़वाह ने उजाड़े कई आशियाने, पढ़िए ग्राउंड रिपोर्ट

 

12वीं कक्षा में पढ़ने वाले दलित छात्र और उसकी बहन के साथ स्कूल में मारपीट:

 

तमिलनाडु के नेल्लई जिले के वल्लियूर स्थित कॉनकॉर्डिया गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं कक्षा में छात्र चिन्नादुरई पढ़ते हैं। चिन्नादुरई की उम्र 17 वर्ष हैं। चिन्नादुरई और उसकी 14 वर्षीय बहन पर उनके आवास पर कुछ लड़कों ने धारदार हंसिया से हमला कर दिया। हमला करने वाले लड़के कोई आम लड़के नहीं थे। बल्कि उसके स्कूल साथी थे। जो उच्च जातियों से होने का रौब चिन्नादुरई पर दिखाते थे।

यह भी पढे़ : मध्यप्रदेश : सागर में दलित युवक की ठाकुरों ने की हत्या, BSP सुप्रीमों मायावती ने भाजपा शासन पर उठाए सवाल

दरअसल, छात्र चिन्नादुरई को निचली ‘जाति’ से होने के कारण उसके साथियों द्वारा प्रताड़ित किया जाता था। जिसकी शिकायत बच्‍चों ने अपने माता-पिता से की। इस पर छात्र चिन्नादुरई की मां ने स्कूल प्रशासन से शिकायत की कि मध्यवर्ती जाति के छात्र उसके बच्चे से पैसे लेते हैं और उसे उनके लिए खाद्य पदार्थ और यहां तक कि तंबाकू खरीदने के लिए मजबूर करते हैं।  दलित छात्र के परिवार की शिकायत पर स्कूल प्रशासन ने आरोपी छात्रों को डांटा। इससे नाराज़ होकर छात्रों ने उसके घर जाकर दलित छात्र पर जानलेवा हमला कर दिया और बीच-बचाव करने पहुंची उसकी बहन पर भी हंसिया से हमला कर दिया।

यह भी पढे़ : मध्यप्रदेश : सागर में दलित युवक की ठाकुरों ने की हत्या, BSP सुप्रीमों मायावती ने भाजपा शासन पर उठाए सवाल

 

इस घटना के विरोध में सड़क जाम करने के दौरान पीड़ित के एक रिश्तेदार की हृदय गति रुकने से मौत हो गई जिससे तनाव और ज्यादा बढ़ गया।

यह भी पढे़ : पुलिस हिरासत में हो रही मौत और जेलों में बंद दलित, आदिवासियों का ये आंकड़ा आपको हैरान कर देगा

इस मामले में पुलिस ने छह नाबालिग लड़कों को पकड़ा :

 

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तीन नाबालिग स्कूल के छात्र हैं, जबकि अन्य तीन उनके साथी हैं। सिगरेट खरीदकर लाने से मना करने पर आरोपियों ने पीड़ित से मारपीट की थी। पुलिस ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी छात्रों पर केस दर्ज कर उन्‍हें गिरफ्तार किया है।

यह भी पढे़ : दलित हीरो : हैदराबाद के रघुनंदन मचाना को “वन मैन आर्मी” की उपाधि क्यों मिली..? पढ़िए

तमिलनाडु में संवैधानिक पदों पर बैठेसरपंचके साथ भी भेदभाव -: टीएनईयूएफ की रिपोर्ट :

 

टीएनईयूएफ रिपोर्ट की मानें तो तमिलनाडु में  दलित समुदाय के 22 सरपंचों को छुआछूत का सामना करना पड़ रहा है। यह छुआछूत इतना बड़ा है कि उन्हें ‘कुर्सी’ से दूर रखा गया। वह सरपंच है इसलिए उन्हें कुर्सी तो मुहैय्या कराई जाएगी लेकिन दलित होने की वजह से उन्हें कुर्सी पर बैठने नहीं दिया जाएगा है। इसके अलावा, उच्च जातियों का इतना दबदबा है कि उन्हें ध्वजारोहण और सरकारी दस्तावेज तक देखने पर रोक है।

यह भी पढे़ : संत रविदास पर राजनीति कर दलित-आदिवासियों का वोट इकट्ठा कर रही है कांग्रेस और भाजपा ?

दलित समुदाय सरकारी योजनाओं के पात्र होते हुए भी वंचित :

 

‘वानाविल ट्रस्ट’ सर्वेक्षण के मुताबिक महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ‘एमजीएनआरईजीएस’ (MGNREGS), मुख्यमंत्री व्यापक स्वास्थ्य बीमा योजना ‘सीएमसीएचआईएस’ (CMCHIS), मुफ्त भूमि पट्टे जारी करने और प्रधान मंत्री आवास योजना जैसी 10 से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ दलित समुदायों की पहुंच तक है ही नहीं, इसका अध्ययन करने पर पता चलता है कि अधिकांश परिवार पात्र होते हुए भी इन योजनाओं से लाभान्वित नहीं होते।

यह भी पढे़ : उत्तरप्रदेश : दलित महिला से छेड़छाड़, खेत में नग्न अवस्था में छोड़ कर फरार हुए जातिवादी

 

सर्वेक्षण से पता चलता है कि इन जनजाति समुदाय में सबको योजनाओं का लाभ नहीं मिलता। जैसे मुफ्त भूमि पट्टे जारी करने वाली योजना का लाभ कुल 1,458 परिवारों में से 267 परिवारों को ही लाभ हुआ है। वहीं, केवल 71 परिवारों को एमजीएनआरईजीएस योजना का लाभ मिला, 71 परिवारों को जन धन योजना का लाभ, 112 परिवारों को ‘पीएमएवाई’ (PMAY) से तो वहीं 201 को ‘सीएमसीएचआईएस’ (CMCHIS) योजना से लाभ हुआ था।

यह भी पढे़ : आरक्षण के नाकाम आंकड़े : भारतीय विश्वविद्यालयों में आरक्षण को पूरी तरह लागू करने में सरकार की असफलता

 

शिक्षा और सरकारी योजनाओं तक पहुंच के अलावा सर्वेक्षण में यह भी पाया गया कि सर्वेक्षण में शामिल अधिकांश परिवारों के पास पीने का स्वच्छ पानी, शौचालय, बिजली और बेहतर स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं की भी कमी है।

यह भी पढे़ : Honor Crime: भारत में जाति और धर्म के नाम पर होने वाले अपराध पर क्या कहती है DHRD की रिपोर्ट ?

 

ये सभी आंकड़े बताते हैं कि तमिलनाडु में दलितों की स्थिति अच्छी नहीं है। बल्कि दलितों और आदिवासियों के खिलाफ हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है। दलितों और आदिवासियों की आबादी के मामले में तमिलनाडु देश का चौथा सबसे बड़ा राज्य है।  2011 की जनगणना के अनुसार, 21% दलित और आदिवासी आबादी तमिलनाडु में रहती है।

यह भी पढे़ : Uttar Pradesh : इटावा में दलित से उठवाया मल, जातिसूचक गालियां देकर की मारपीट

 

बीते सप्ताह दक्षिण के अन्य राज्यों महाराष्ट्र और तेलंगाना से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई :

 

तमिलनाडु के साथ-साथ दक्षिण की अन्य राज्यों में भी दलितों और आदिवासियों के साथ उत्पीड़न मामले में बड़ा इजाफा हुआ है। बीते सप्ताह तेलंगाना में एक अमानवीय घटना सामने आई। बकरी चोरी के आरोप में एक दलित युवक को कुछ लोगों ने उल्टा लटका दिया और उनके साथ मारपीट की।

तेलंगाना, दलित युवक को उल्टा लटकाता आरोपी

 

घटना मंचिरियाल जिले के मंदामरि इलाके की है जहां बकरी चोरी के संदेह में शख्स और उसके दोस्त को शेड में उल्टा लटका दिया गया और उन पर हमला किया गया।

यह भी पढे़ : संत कबीर : कबीर के वो दोहे जो अंधविश्वास और पाखंडवाद की बखिया उधेड़ते है.. पढ़िए

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंदामारी के कोमुराजुला रामुलु, उनकी पत्नी स्वरूपा और बेटा श्रीनिवास अंगदी बाजार इलाके में रहते हैं। उनकी बकरी गायब हो गई जिसके बाद चरवाहे और उसके दलित दोस्त को बकरी चुराने के संदेह में शेड में

बुलाया। इसके बाद दोनों को उल्टा लटका दिया और उन पर हमला किया। इतना ही नहीं नीचे आग भी जला दी गई जिसका धुआं उनके चेहरे पर लग रहा था। दोनों चिल्लाते रहे और नीचे उतारने की गुहार लगाते रहे लेकिन आरोपियों ने उन्हें नहीं छोड़ा।

यह भी पढे़ : आदिवासी समुदाय के खिलाफ हिंसा के बीच राजनीतिक सहानुभूति तलाशती मध्यप्रदेश सरकार

 

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा

किरण की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं, बेल्लमपल्ली एसीपी सदैया और एसएसआई चंद्र कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की।

यह भी पढे़ : हरियाणा : चप्पल पहनन कर घर में घुसा दलित बुज़ुर्ग तो सवर्ण परिवार ने की दलित की हत्या

बेल्लमपल्ली एसीपी सदैया के मुताबिक, घटना बीते शुक्रवार (एक सितंबर ) की है। शनिवार (दो सितंबर) को इसकी शिकायत मिली जिसके बाद एससी/एसटी अधिनियम और आईपीसी की धारा 307  के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि तीन आरोपियों रामुलु, उनकी पत्नी स्वरूपा और बेटे श्रीनिवास को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

यह भी पढे़ : आइए जानते हैं पूना पैक्ट समझौता लागू करने के पीछे क्या था पूरा मामला?

तेलंगाना जैसी अमानवीय घटना मुंबई में भी :     

 

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के एक गांव में बकरी और कुछ कबूतर चुराने के संदेह में छह लोगों ने चार दलित पुरुषों को कथित तौर पर एक पेड़ से उल्टा लटका दिया और लाठियों से पीटा। आरोपी में से एक व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, कई सवाल उठे। कई नेताओं और समाजिक कार्यकर्ताओं ने इस घटना को अमानवीय कृत्य करार दिया। जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस हरकत में आई।

 

महाराष्ट्र, दलित युवक को चोरी के शक में उल्टा लटकाया

 

यह भी पढे़ : भारत में कैसा होना चाहिए यूनिफोर्म सिविल कोड ?

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने एक आरोपी को धरदबोचा

अहमदनगर पुलिस के अधिकारी ने मीडिया से कहा कि घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने हमले के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जबकि पांच अन्य फरार हैं।

यह भी पढे़ :  इस प्रधानमंत्री ने मायावती को बताया था “लोकतंत्र का चमत्कार” ?

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान युवराज गलांडे, मनोज बोडाके, पप्पू पारखे, दीपक गायकवाड़, दुर्गेश वैद्य और राजू बोरेज के रूप में की गई है। इसके साथ ही धारा 307 (हत्या का प्रयास), 364 (अपहरण) और भारतीय दंड संहिता और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। और पीड़ित को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

 

संवाददाता :  ज़मीर हसन, दलित टाइम्स  (हैदराबाद से) 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!