उत्तरप्रदेश : दलित महिला से छेड़छाड़, खेत में नग्न अवस्था में छोड़ कर फरार हुए जातिवादी

Share News:

 

उत्तर प्रदेश में लगातार महिलाओ पर जारी अत्याचार अब भी महिलओ के साथ रुकने का नाम नहीं ले रहें है। सिर्फ महिला ही नही यहां दलित, आदिवासी पर भी उत्पीड़न जारी है एक तरफ जहा भाजपा सरकार के बड़े-बड़े नेता सरकार के दलित उत्पीड़न मामलो को रोकने वाले तमाम दावे करती है तो वहीं दूसरी तरफ सरकार के इन दावो पर पानी फिरता दिखाई दे रहा है वहीं हाल ही में आई इस घटना ने न सिर्फ सरकार पर सवाल खड़ा किया है बल्कि एक बार फिर मानवता को भी शर्मसार कर दिया है। जिससे साफ होता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ठिक नहीं है।

यह भी पढ़े रामस्वरुप वर्मा को राजनीति का कबीर क्यों कहतें ? जाने उनके बारें में, पुण्यतिथि विशेष

क्या है पूरा मामला?

दरसअल मीडिया रिपोर्ट की माने तो पूरा मामला यूपी के रामपुर जिले का है जो कि दो दिन पुरानी घटना है जहां पर 18 अगस्त शुक्रवार शाम को एक दलित महिला अपने पशुओ के लिए चारा काटने खेत पर गई थी। लौटते वक्त गांव के ही दरिंदो ने उसके साथ छेड़खानी की और विरोध करने पर उसकी पिटाई के बाद कपड़े फाड़ दिए साथ ही दरिंदो ने महिला को बेहोशी की हालत में नग्न अवस्था में ही छोड़ कर फरार हो गए।

 गांव के ही है चारो आरोपी

काफी देर बाद भी जब महिला के घऱ नही लोटने पर परिजन उसकी तलाश करने कुछ साथियों के साथ खेत पर पहुंचे तब उन्हें महिला बहोशी की हालात में नग्नवस्था में खेत पर मिली जिसके बाद महिलां को तुरंत अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया। बाद में महिला ने घऱ जा कर आपबीती सुनाई उसके बाद पुलिस ने पति की तहरीर पर गांव के ही चार आरोपी महिपाल, हीरालाल, राजकुमार और नन्हे पुत्र मोहम्मद नबी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़े आरक्षण के नाकाम आंकड़े : भारतीय विश्वविद्यालयों में आरक्षण को पूरी तरह लागू करने में सरकार की असफलता

जातिसूचक शब्द भी कहें

वहीं आरोप है कि इन्होंने महिला को अकेला देख बुरी नियत से गंदी बातें बोलना शुरू कर दीं। जिसका महिला ने विरोध किया तो उसको जाति सूचक शब्दों से गालियां देते हुए धमकी देने लगे और उसके साथ मारपीट की। उसे निर्वस्त्र कर दिया। इस घटना के बाद महिला बेहोश हो गई। पीड़ित को बेहोश देख उसे परिजनों ने उसे अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया जब उसे होश आया तो उसने आप बीती घरवालों को बताते हुए कहा कि उसके साथ गांव के ही लोगों ने छेड़छाड़ की है। जिसके बाद पति ने थाना पटवाई पुलिस को मामले की तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़े MP news : सरकार की योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ, सड़को पर उतरा आदिवासी समाज, क्या है मांग? जानिए

मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रहीं

वही मामले में पटवाई थाना प्रभारी हरेंद्र यादव ने बताया कि महिला के गांव के ही महिपाल, हीरालाल, राजकुमार उर्फ राजू, और नन्हे के खिलाफ छेड़छाड़, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने आदि धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं मामले में सोमवार को रामपुर पुलिस के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहां कि उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना पटवाई, रामपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है । विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *