BSP सुप्रीमों मायावती ने ट्वीट कर मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार और सीधे तौर पर निशाना साधा। यही नहीं बीएसपी सुप्रीमो ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी ज़िक्र किया। बता दें कि मायावती ने ये ट्वीट मध्यप्रदेश के सागर जिले मेम हुई एक घटना के संबंध में लिखा है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ” मध्यप्रदेश के सागर जिले में जहाँ अभी हाल ही में पीएम श्री नरेन्द्र मोदी जी ने संतगुरु रविदास जी का स्मारक बनाने की नींव बड़े तामझाम से रखी, वहीे उसी क्षेत्र में उनके भक्तों के साथ जुल्म-ज्यादती चरम सीमा पर है, जो भाजपा व उनकी सरकार के दोहरे चरित्र का जीता-जागता प्रमाण है।
1. मध्यप्रदेश के सागर जिले में जहाँ अभी हाल ही में पीएम श्री नरेन्द्र मोदी जी ने संतगुरु रविदास जी का स्मारक बनाने की नींव बड़े तामझाम से रखी, वहीे उसी क्षेत्र में उनके भक्तों के साथ जुल्म-ज्यादती चरम सीमा पर है, जो भाजपा व उनकी सरकार के दोहरे चरित्र का जीता-जागता प्रमाण है।
— Mayawati (@Mayawati) August 26, 2023
ठाकुरों ने ली दलित युवक की जान :
गौरतलब है कि आज सुबह सोशल मीडिया के मध्यम से मध्यप्रदेश के सागर जिले की दो वीडियो सामने आई जिनमें खुरई खुरई देहात थाना क्षेत्र के बरोदिया नौनागिर गांव में ठाकुर सरपंच और उसके साथियों द्वारा एक दलित युवक नितिन अहिरवार की लाठी डंडों से पीट पीटकर जान ले ली गई। जानकारी के मुताबिक साल 2019 में गांव के ठाकुरों ने दलित युवक नितिन की बहन के साथ छेड़छाड़ की थी। दलित परिवार ने इस संबंध में मामला भी दर्ज करवाया था।
मध्य प्रदेश के सागर में सवर्ण सरपंच और उसके लोगो ले ली दलित युवक की जान,
• युवक की मां के साथ भी की अभद्रता, विशाल ठाकुर और आज़ाद सिंह द्वारा लगातार दलित परिवार पर छेड़छाड़ का केस वापस लेने का बनाया जा रहा था दबाव
•दलित युवक ने मना किया तो लाठी डंडों से पीट पीटकर ले ली जान,… pic.twitter.com/1h0btu4HqC— Dalit Times | दलित टाइम्स (@DalitTime) August 26, 2023
दलित युवक से राजीनामा चाहते थे ठाकुर :
दलित परिवार पर ठाकुरों द्वारा लगातार केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। सोशल मीडिया पर मौजूद जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार 24 अगस्त की है। जब विक्रम ठाकुर, आज़ाद सिंह और कोमल सिंह समेत 9 लोगो ने दलित परिवार के घर को तोड़ दिया।
MP में जंगल राज कायम है कल जिला सागर की खुराई में दबंगों ने छेड़छाड़ के मुकदमे में राजीनामा नहीं करने की वजह से कल नितिन अहीरवार (दलित) की पिटपिट कर हत्या कर दी माँ को निर्वस्त्र कर पिटा गया हाथ तोड़ दिया मकान को ढहा दिया गया।@ChouhanShivraj @PMOIndia संज्ञान लें। pic.twitter.com/Cn0rJUcWJY
— Er.Ramji Gautam MP Rajya Sabha (@ramjigautambsp) August 26, 2023
इसके बाद दलित युवक नितिन अहिरवार को बस स्टैंड पर ले जाकर बुरी तरह मारपीट की इस बीच जब दलित युवक की माँ अपने बेटे को बाचाने बीच में आई तो उसके साथ भी मारपीट की गई। जिसमें दलित महिला के कपड़े भी फाड़े गए। बहरहाल, मारपीट से नितिन अहिरवार की मौत हो चुकी है। वहीं मृतक की घायल मां का इलाज mcd अस्पताल में चल रहा है।

भाजपा शासन में बढ़ रहा अत्यचार :
मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने अब तक 6 लोगो को मामले में गिरफ्तार कर लिया है वहीं 3 लोग अब भी फ़रार हैं। पुलिस ने एससी, एसटी एक्ट समेत हत्या और कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। लेकिन मामले पर राजनीतिक पार्टियां भी सक्रिय हो गयी हैं। कोंग्रेस नेता और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मामले की जांच के लिए एक 6 सदस्यों की जांच समिति का गठन कर दिया है। वहीं bsp सुप्रीमो मायावती ने भाजपा शासन में दलितों पर हो रहे अत्याचार पर सवाल उठाया है ।
अपराध रोकने के लिए भाजपा गंभीर नहीं :
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “खुरई विधानसभा क्षेत्र में मंत्री के गुर्गे दलित लड़की के साथ छेड़छाड़ के बाद राजीनामा न करने पर युवक नितिन अहिरवार की पीट कर हत्या कर देते हैं, माँ को निर्वस्त्र कर हाथ तोड़ देते हैं। बहन के साथ मारपीट तथा उनके घर को ढा देते हैं। ऐसा भयानक दृश्य भाजपा के शासन में हो रहा है।

मायावती ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, इस प्रकार की क्रूर जातिवादी घटनाओं की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है। मध्य प्रदेश सरकार में ऐसी और भी जघन्य घटनाएं लगातार होतीे रही हैं, किन्तु न तो भाजपा और न ही उनकी सरकार इनकी रोकथाम में गंभीर नजर आती हैं, यह अति-दुःखद, निन्दनीय एवं चिन्तनीय भी है ।
फिलहाल दलित युवाक की मौत से पूरे गाँव में डर का माहौल है। वहीं दलित परिवार पुलीस से अपराधियो के घर गिरने की मांग कर रहे है वहीं मौके पर सागर कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी अभिषेक तिवारी पहुंचे और गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।
*Help Dalit Times in its journalism focused on issues of marginalised *
Dalit Times through its journalism aims to be the voice of the oppressed.Its independent journalism focuses on representing the marginalized sections of the country at front and center. Help Dalit Times continue to work towards achieving its mission.
Your Donation will help in taking a step towards Dalits’ representation in the mainstream media.