हरियाणा : चप्पल पहनन कर घर में घुसा दलित बुज़ुर्ग तो सवर्ण परिवार ने की दलित की हत्या

Share News:

तारिखों के मुताबिक देश की आज़ादी को 75 साल हो गए हैं लेकिन देश में दलित औऱ आदिवासी समाज आज भी आज़ादी के सुख से महरूम है और जिसका सबसे बड़ा करण है जातिवाद। BJP शासित राज्य हरियाणा से जातिवाद की ऐसी ही एक नयी घटना सामने आई है। जो आज़ादी, दलित उत्पीढ़न, जातिवाद जैसे मुद्दों पर चर्चा गरम कर सकती है। दरअसल हरियाणा के करनाल जिले में एक गांव है चुरणी। जहाँ प्रेम चंद नाम के एक दलित बुज़ुर्ग की सवर्णों ने सिर्फ इसलिए पीट पीटकर हत्या कर दी क्योंकि वो सवर्णों के घर में चप्पल पहनकर चला गया था।

चप्पल पहनने पर दलित की हत्या :

 

यह भी पढ़े : गुरू पूर्णिमा स्पेशल : गुरू के रूप में तथागत बुद्ध केे विचार और उनका महत्व

 करनाल जिले में एक दलित शख्स की हत्या (Dalit Man Murder) सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि वो सवर्ण जाति के घर में चप्पल पहन कर घुस गया था। सवर्णों ने दलित शख्स की पिटाई की जिससे 50 वर्षीय दलित प्रेमचंद की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, चुरणी गांव में प्रेम चंद 10 साल से उसी परिवार के घर पर काम करता था. वह परिवार के खेत, भैंस को नहलाना, दूध निकालने का काम करता है. परिवार पर आरोप है कि इन्होंने प्रेम चंद की पीट पीट कर हत्या कर दी. क्योंकि वह आरोपियों के घर में चप्पल डालकर आ गया था.

 

Image : news 18 india

दलित को अस्पताल नहीं पहुंचाया :

 

यह भी पढ़े : शूद्रों का चित्रकार “मुद्राराक्षस”

News18 की रिपोर्ट के मुताबिक आरोप है कि जब प्रेमचंद को बुरी तरह से पीटा गया तो बाद में अस्पताल पहुंचाने तक के लिए भी किसी ने गाड़ी मुहैया नहीं करवाई. जिससे प्रेमचंद की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पीड़ित के लिए जब सवर्ण परिवार से गांड़ी मांगी गई तो उन्होंने गाड़ी तक नहीं दी। बाद में प्रेम चंद को करनाल के एक अस्पताल में लेकर आए तो वहां से चंडीगढ़ पीजीआई में रेफर किया गया. बाद में उसकी मौत हो गई.

परिजनों ने शव उठाने से किया इंकार :

 

यह भी पढ़े : कर्नाटक : जातिवाद ने फिर ले ली दलित की जान, पढ़िए क्या थाी पूरी घटना

जानकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव उठाने से इंकार कर दिया। परिजनों की मांग है कि अपराधियों की जल्द से जल्द गिराफ्तारी की जाए। सोमवार की शाम को भी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने करनाल-इंद्री रोड पर रंभा चौक जाम किया था लेकिन पुलिस ने उनको समझा-बुझाकर घर भेज दिया था। पुलिस की माने तो इस मामले की जांच के लिए दो टीमों का गठन किया गया है. परिजनों की शिकायत के आधार पर महिला सहित 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है. मृतक प्रेमचंद की मौत के मामले में तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *