बिहार के बगहा में दो पक्षों में हुई उपद्रव के बाद की पूरी रिपोर्ट
संवाददाता: शाहिद बाबा
बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िला के बगहा में सोमवार 21 अगस्त को अचानक दो गुटों के बीच उपद्रव होने की ख़बर सामने आई। ये ख़बर पेट्रोल की तरह चारों तरफ़ फैलती गई और लोगों के दिमाग में कई तरह के सवाल खड़े होने लगे।
आइए जानते हैं कि 21 अगस्त को वहाँ क्या हुआ, कैसे हुआ, दोनों पक्ष के लोगों का क्या कहना है और अभी वहा स्तिथि कैसी है?
यह भी पढ़े : भारत में कैसा होना चाहिए यूनिफोर्म सिविल कोड ?
बगहा में निकाला गया महावीरी जुलूस :
सब कुछ शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था और प्रशासन भी हर जगह मौजूद थी। बगहा में इससे पहले कभी ऐसी घटना सामने नहीं आई थी और यहां हिंदू – मुस्लिम में भी भाईचारा था। इसी वजह से किसी को ऐसा गुमान नहीं था की बगहा में कुछ ऐसी घटना घटित होगी।
यह भी पढ़े : Uttar Pradesh : इटावा में दलित से उठवाया मल, जातिसूचक गालियां देकर की मारपीट
कहा से हुआ विवाद?
स्थानीय लोगों के मुताबिक महावीरी जुलूस बगहा के रत्नमाला से निकाला गया लेकिन जुलूस गांव की एक बड़ी मस्ज़िद तक पहुंचा और वहां जोर-जोर से गाना बजाना शुरू कर दिया साथ ही आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया।
वहां के स्थानीय लोगों का कहना है की सबसे पहले जिस जगह से ये जुलूस गुजर रहा था वो जाने का रूट था ही नहीं और दूसरा ये कि जैसे ही ये लोग मस्ज़िद के पास पहुंचे तो मस्ज़िद पर झंडा लगाने की कोशिश की और कुछ लोगों ने मस्ज़िद में जाने की भी कोशिश की।
यह भी पढ़े : Nalanda Academy: Towards Educational Revolution
गांव के लोगों ने उन लोगों को रोकने की कोशिश की जिसके बाद विवाद बढ़ता गया फिर जुलूस के तरफ़ से कुछ लोग आपत्तिजनक कॉमेंट करने लगे और लाठी चलाना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों पक्ष के तरफ़ से ईट – पत्थर चलने शुरू हो गए।
प्रशासन साथ में थी लेकिन वो ज़्यादा कुछ नहीं कर पाई और मूकदर्शक बन कर देखती रही जिसकी वजह सेदेखते ही देखते ये विवाद बढ़ता गया।
यह भी पढ़े : माँ-बच्चे को चारपाई पर घर लाने वाले देश में कौन सा आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं हम ?
एक पक्ष के लोग अपने घरों में छुप गए वही दूसरे पक्ष NH -727 पर आ कर तोड़ फोड़ करना शुरू कर किया। दुकानों को तोड़ा गया गाड़ियों के शीशे तोड़े गए और बाइक को आग के हवाले कर दिया गया लेकिन पुलिस कुछ कर नहीं पाई।
जानकारी के मुताबिक जब ये घटना घटित हुई उस वक्त बगहा एसपी किरण कुमार गोरख छुट्टी पर थें। इस घटना में पुलिस समेत कुछ लोग और पत्रकार भी घायल हुए जिनको इलाज़ के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़े : बिहार: जाति जनगणना पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज कर पटना हाईकोर्ट ने क्या कहा ?
मामले पर डीएम ने क्या कहा ?
जैसे ही इसकी जानकारी ज़िला के डीएम दिनेश राय तक पहुंची वो अपने दल-बल के साथ बगहा पहुंचे और मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई तेज़ की और बताया कि इस पूरे मामले में अफ़वाह ज़्यादा है । कही बोला गया की महावीर जी की मूर्ति को तोड़ा गया है लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है। हम ने सभी जगह का जायज़ा लिया है।
कुछ शरारती तत्वों के द्वारा समाज का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है। इनको चिन्हित कर FIR दर्ज़ किया जा रहा है और उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : MP news : सरकार की योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ, सड़को पर उतरा आदिवासी समाज, क्या है मांग? जानिए
इस मामले में ज़िले के DIG का बयान.
उपद्रव के अगले दिन DIG जयकांत अपने दल बल के साथ बगहा पहुंचे और मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया की जहां तक हमे जानकारी मिली है
उसके मुताबिक बगहा के रत्नमाला में पहले आपसी किसी बात को लेकर झड़प हुई फिर पथराव शुरू हुए। इस पथराव में पुलिस को भी चोटे आई है।
यह भी पढ़े : माँ-बच्चे को चारपाई पर घर लाने वाले देश में कौन सा आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं हम ?
दोनों पक्ष के लोगों पर हुई FIR :
DIG जयकांत ने साफ़ तौर पर निर्देश देते हुए कहा की चाहे कोई भी हो कानून हाथ में लेने वालों पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी। इस उपद्रव के बाद इलाके में 24 अगस्त तक इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया था।
यह भी पढ़े : राजस्थान : प्रताप राजपूत ने खुद को भगवान शिव का ‘अवतार’ बताकर आदिवासी महिला की ले ली जान, 4 गिरफ्तार
बजरंग दल और RSS पर आरोप :
इस घटना के बाद सिकटा से माले विधायक विरेंद्र कुमार गुप्ता बगहा के रत्नमाला पहुंचे और ज़मीनी स्तर से हक़ीक़त जानने की कोशिश की और मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इसके पीछे बजरंग दल और RSS को ज़िम्मेदार ठहराया और इसी के साथ उन्होंने बगहा के चेयरमैन प्रतिनिधि पप्पू गुप्ता पर भी सवाल खड़ा किए।
यह भी पढ़े : आरक्षण के नाकाम आंकड़े : भारतीय विश्वविद्यालयों में आरक्षण को पूरी तरह लागू करने में सरकार की असफलता
उन्होंने कहा की मुठ्ठी भर लोग जो बजरंग दल और RSS से प्रेरित है उन्हे यहां के चेयरमैन द्वारा संरक्षण मिला जिसके बाद ये उपद्रव किया गया।
साथ हीं उन्होंने ये भी कहा की जब उस रास्ते से जाने का रूट तय नहीं था तो फिर जाने का क्या मतलब बनता है। नागपंचमी पवित्र त्योहार है लेकिन कुछ लोगों को ट्रेनिंग देकर उत्पाद मचाते हैं और बदनाम करने की कोशिश करते हैं। इस मुद्दे को हम विधानसभा में उठाने का काम करेंगे।
यह भी पढ़े : उत्तरप्रदेश : दलित महिला से छेड़छाड़, खेत में नग्न अवस्था में छोड़ कर फरार हुए जातिवादी
बिहार सरकार पर बीजेपी सांसद हमलावर :
बीजेपी राज्य सभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने कहा की निर्दोष लोगों को लगातार जेल भेजा जा रहा है। कोई दोषी है तो उस को बक्शा नहीं जाए और सत्ताधारी के इशारों पर किसी को उठाया भी नहीं जाएं। जिला प्रशासन निष्पक्ष जांच करें।
बीजेपी “सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास” के साथ देश चलाने का काम करती है न की तुष्टिकरण की राजनीति मे विश्वास करती है लेकिन मौजूदा सरकार तुष्टिकरण की राजनीति में मशगूल है।
यह भी पढ़े : रामस्वरुप वर्मा को राजनीति का कबीर क्यों कहतें ? जाने उनके बारें में, पुण्यतिथि विशेष
राजद MLC ने बीजेपी को घेरा :
राजद एमएलसी सौरभ कुमार ने भी घटना स्थल पर जाकर जायज़ा लिया और बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने दलित टाइम्स से बात करते हुए कहा की अभी सब सामान्य है कोई बड़ी बात नहीं है। बीजेपी के लोग दंगा कराते और भड़काते हैं। वोट लेने की बारी आ रही है तो वो लोग ऐसा करेंगे।
ये लोग आपसी भाईचारे को दो धर्मों में बांटते हैं। वही कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने कहा की दोनों पक्षों पर बराबर कार्रवाई हो रही है और बीजेपी के लोग गलत बोल रहे हैं।
यह भी पढ़े : उत्तरप्रदेश : दलित महिला से छेड़छाड़, खेत में नग्न अवस्था में छोड़ कर फरार हुए जातिवादी
दोनों पक्ष के लोगों ने दलित टाइम्स को क्या बताया?
मुस्लिम पक्ष का कहना है की महावीरी जुलूस हर साल तय रूट से शांतिपूर्ण तरीके से निकलती थी लेकिन इस बार जिस रास्ते से जाने का कोई रूट नहीं था उधर से जुलूस को लाया गया और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले नारे लगाए गए।
यह भी पढ़े : पुलिस हिरासत में हो रही मौत और जेलों में बंद दलित, आदिवासियों का ये आंकड़ा आपको हैरान कर देगा
मना करने पर उन्होंने लाठियां बरसाई, घर तोड़े और बाइक को आग के हवाले कर दिया। वही हिंदू पक्ष ने दलित टाइम्स से ज़्यादा बात न करते हुए बस इतना कहा की पहले दूसरे पक्ष की तरफ़ से विवाद शुरू किया गया था।
यह भी पढ़े : संत रविदास पर राजनीति कर दलित-आदिवासियों का वोट इकट्ठा कर रही है कांग्रेस और भाजपा ?
मामले में अभी तक क्या हुआ?
इस घटना के बाद जिले के डीएम, एसपी और डीआईजी ने खुद फ्लैग मार्च किया और कई लोगों को हिरासत में लिया। इस दौरान पुलिस लगातार मॉनिटरिंग करती रही। ड्रोन से भी चारों तरफ़ निगरानी की जा रही है और अभी भी लगातार छापेमारी और गिरफ्तारी जारी है।
यह भी पढ़े : Election news : मायावती ने कसा भाजपा-कांग्रेस पर तंज, लोकसभा चुनाव को लेकर की ये बड़ी घोषणा
पुलिस किसी भी हाल में कोई रिस्क नहीं लेना चाहती :
अभी तक दोनों पक्षों से 50 से ज़्यादा लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और 400 से अधिक लोग हिरासत में हैं। 1600 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज है। SIT की टीम इस मामले की जांच कर रही है। अभी भी प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है कई जगहों पर प्रशासन तैनात है फिलहाल स्थिति सामान्य है और पूरी तरह से नियंत्रण प्रशासन के काबू में है। फुटेज के जरिए लोगों की गिरफ्तारियां की जा रही हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बगहा में ऐसी हिंसा इसके पहले कभी नहीं भड़की । जुलूस में जो लोग शामिल हैं वह लोग बाहर से बुलाए गए थे और फिर जाकर यह उपद्रव शुरू हुआ।
यह भी पढ़े : हरियाणा : प्रश्न का जवाब नहीं दे पाया तो प्रिंसिपल ने दलित छात्र को बेरहमी से पीटा
21 अगस्त को उपद्रव के बाद 22 अगस्त को भी कुछ आपत्तिजनक तत्वों द्वारा उपद्रव करने की कोशिश की गई लेकिन डीआईजी डीएम और एसपी की मौजूदगी होने से ये साज़िश नाकाम रही और माहौल को शांत किया गया। आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक बगहा एसपी (SP) किरण कुमार गोरख छुट्टी पर थे लेकिन इस घटना की जानकारी मिलते ही वो रात तक बगहा पहुंच गए और पूरी घटना पर लगातार नज़र बनाएं रहे।
यह भी पढ़े : मध्यप्रदेश : सागर में दलित युवक की ठाकुरों ने की हत्या, BSP सुप्रीमों मायावती ने भाजपा शासन पर उठाए सवाल
लोगों की शिकायत
कुछ लोगों का मानना है कि इसमें बहुत से ऐसे लोगों पर FIR किए गए हैं जिनका इससे दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है और उनको जानबूझकर फंसाने की कोशिश की जा रही है। यह लोग प्रशासन से अपील कर रहे हैं की निष्पक्ष जांच हो और निर्दोष लोगों को छोड़ दिया जाए।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।