अंबेडकरनगर में पुलिस की पिटाई से हुई दलित युवक प्रवेश गौतम की मौत?

Share News:

बीते बुधवार 30 नवंबर को उत्तर प्रदेश के जनपद अंबेडकरनगर के बेवाना थाना क्षेत्र में एक दलित युवक प्रवेश गौतम की मौत हो गई। मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि अंबेडकरनगर पुलिस के दो सिपाहियों ने प्रवेश की बुरी तरह पिटाई की जिसके बाद अस्पताल में डॉक्टर ने प्रवेश को मृत घोषित कर दिया। हालांकि अंबेडकरनगर पुलिस ने जांच के आदेश देते हुए कहा है कि अभी तक पुलिस द्वारा मारपीट से प्रवेश गौतम की मृत्यु होने की पुष्टि नहीं हुई है।

यह भी पढ़े : विशाल वाल्मीकि हत्या मामले में पुलिस ने बिलाल समेत तीन को किया गिरफ्तार, पंडित के कहने पर की थी हत्या..

पुराने विवाद मे हुई थी मारपीट:  

अंबेडकर नगर पुलिस के अनुसार मृतक प्रवेश गौतम 20 साल का था औऱ सोनगांव का रहने वाला था। कुछ दिन पहले वह बेवाना गांव में अपनी बहन के घऱ गया था जहाँ उसकी बहन का पहले से किसी के साथ विवाद चल रहा था।

बुधवार 30 नवंबर को विवाद के चलते दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और मारपीट हुई जिसमें प्रवेश बुरी तरह घायल हो गया। जब उसे बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल अकबरपुर ले जाया गया तो वहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े: धीमी न्यायिक व्यवस्था: जेलों में आबादी से ज्यादा बंद है एससी,एसटी,ओबीसी औऱ मुस्लिम विचाराधीन कैदी

पुलिस ने जांच कमेटी का किया गठन:

जिलाधिकारी अंबेडकरनगर के मुताबिक, पुलिस अधिक्षक अंबेडकरनगर ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से बातचीत की जिनका कहना है कि मृतक की मौत पुलिस द्वारा की गई पिटाई से हुई है। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि पुलिस ने मृतक की पिटाई की थी या नहीं।

यह भी पढ़े: देश में सिर्फ एक आदिवासी सीएम, दलित एक भी नहीं

image credit: twitter screenshot

 

पुलिस का कहना है घटना की निष्पक्ष जांच के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी की जांच के बाद आवयश्क विधिक कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।  विधिकदलित नाबालिग

..

 

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *