सेना में भर्ती के लिए सरकार क्यों पूछ रही है देश के युवाओं से उनकी जाति और धर्म

Share News:

जाति और धर्म भारत देश में हमेशा से राजनीति का केंद्र रहा है, नेता कितने ही बड़े -बड़े भाषण दे परन्तु जाति और धर्म के अफीम से दूर नहीं रखते देश की जनता को और अब तो लगता है की यह बीमारी देश की सरकार खोले आम कर रही है।

अग्निपथ योजना को लेकर मोदी सरकार देश के युवाओं से पूछ रही है की आपकी जाति और धर्म क्या है, इस पर विपक्ष ने सरकार को घेरा की सरकार बताए की अभी तक ऐसा कभी नहीं हुआ देश में की, सेना में भर्ती को लेकर देश के युवाओं से उनकी जाति और धर्म पूछा गया हो , तो सरकार को अब क्या जरूरत पड़ गई है, यह करने की।

देश के रक्षा मंत्री का जबाब

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से जब पूछा गया की अग्निपथ योजना में सरकार देश के युवा, जो सेना में जाना चाहते हैं उनसे उनका धर्म और जाति क्यों पूछ रही है, तो रक्षा मंत्री की का कहना है की यह व्यस्था अंग्रेजो के शासन काल से चली आ रही है….

 

देश के जाने – माने पत्रकार दिलीप मंडल ने सरकार से पूछा है की

जाति जनगणना न कराने वाली सरकार सेना में भर्ती के लिए पहली बार जाति का सर्टिफिकेट मांग रही है…..

आम आमदी पार्टी के राज्य सभा संसद संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला

मोदी सरकार का घटिया चेहरा देश के सामने आ चूका है। क्या मोदी जी दलितों / पिछड़ों / आदिवासियों को सेना में भर्ती के काबिल नहीं मानते …

बिहार के विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट किया है की

जात ने पूछो साधु की लेकिन जात पूछो फौजी की…

 

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *