मध्यप्रदेश में एक आदिवासी की बर्बरतापूर्ण हत्या , आरोपी ने गाड़ी से घसीटकर युवक को मार डाला

Share News:

मध्यप्रदेश के नीमच जिले में एक जघन्य वारदात सामने आई है। एक मामूली विवाद में कन्हैयालाल नामक भील युवक को पहले बुरी तरह से पीटा गया और फिर उसे पिक-अप गाड़ी से बांधकर घसीटा गया।

बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गई.

क्या है पूरी वारदात ?

सिंगोली थाना पुलिस के अनुसार, ”आदिवासी युवक कन्हैया लाल भील कुछ लोगों के साथ अपने गाँव जा रहे थे. तभी उनकी बाइक गुर्जर समाज के एक व्यक्ति से टकरा गई. इस पर क्षेत्र के दबंग गुर्जर समाज के लोग जमा हो गए और उन्होंने कन्हैया लाल को मारना शुरू कर दिया. इसके बाद उन्हें पिकअप वाहन से बांधकर बहुत दूर तक घसीटा गया.”

इस घटना के दौरान उनमें से एक व्यक्ति इस पूरी घटना का वीडियो भी बना रहा था. वीडियो में यह देखा जा सकता है कि आदिवासी युवक अपने जान बचाने की गुहार कर रहा है और आरोपी उन्हें पीटे जा रहे है।

यह घटना 26 तारीख की बतायी जा रही है। हालांकि वीडियो घटना के दो दिन के बाद 28 तारीख को सामने आई है।

नीमच जिले के पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने बताया, “घटना सिंगोली थाने की है. अभी आठ लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. चार लोग गिरफ़्तार किये जा चुके हैं. बाकी लोगों को भी जल्द गिरफ़्तार कर लिया जाएगा. ड्राइवर व कंडक्टर से पूछताछ की जा रही है” पुलिस ने पिकअप अपने कब्ज़े में ले ली है.

इस वीभत्स घटना के सामने आने पर मायावती समेत कई विपक्षी नेताओं ने सरकार की आलोचना की। बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करके कहा कि” मध्य प्रदेश के नीमच जिले में आदिवासी वर्ग के श्री कन्हैयालाल भील की मामूली बात पर की गई पिटाई व फिर उसे गाड़ी में बाांधकर घसीटने से हुई मौत दिल दहलाने वाली मॉब लिंचिंग की यह घटना अति-निन्दनीय। सरकार दोषियों को सख्त सजा दे, बीएसपी की यह मांग है।”

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस मामले राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि” सरकारमूकदर्शक बन कर सब देख रही है ? पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल, क़ानून का मखौल उड़ाया जा रहा है ?”

मै सरकार से माँग करता हूँ कि ऐसे तत्वों पर सरकार कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे, किसी भी मजहब का व्यक्ति हो, यदि वो क़ानून का उल्लंघन करे , हमारे प्रदेश की फ़िज़ा ख़राब करने का काम करे तो उस पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही हो और ऐसी घटनाओं पर रोक के लिये सरकार सभी आवश्यक कदम उठाये।

हाल -फ़िलहाल में राज्य में इस तरह की कई घटनाएं बढ़ती जा रही है। राज्य में सरकारी कानून की जगह भीड़ का कानून लागू हो चुका है। हाल में इंदौर में एक चूड़ी बेचने वाले मुस्लिम युवक को भी बुरी तरह से पीट दिया। इसी तरह की दूसरी घटना में एक बूढ़े मुस्लिम दुकानदार को पीटा गया था।

इन घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस की सक्रियता और लोगों की मदद दोनो जरूरी है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *