विशाल वाल्मीकि हत्या मामले में पुलिस ने बिलाल समेत तीन को किया गिरफ्तार, पंडित के कहने पर की थी हत्या..

Share News:

बीते रविवार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी। मुरादाबाद के मोहल्ला बंजारन वाल्मीकि बस्ती में   एक दलित युवक विशाल वाल्मीकि की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई। यह पूरी वारदात गली में लगे एक CCTV में कैद हो गयी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। फिलहाल ठाकुरद्वारा पुलिस ने विशाल की हत्या के आरोपी बिलाल, अतुल शर्मा और गोलू को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मताबिक पंडित अतुल शर्मा के कहने पर ही बिलाल ने विशाल की हत्या की है।

birth anniversary: अंग्रेज़ों के खिलाफ़ विद्रोह करने वाले पहले व्यक्ति थे मातादीन वाल्मीकि

हत्या की वीडियो वायरल:  

वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है की 30 साल का विशाल उर्फ एकॉन एक लड़के के साथ मोहल्ले से गुजर रहा था तभी एक युवक पीछे  से उसे दो गोली मारकर मौके से भाग जाता है। आस-पास मौजूद लोग मामले की सूचना पुलिस को देते हैं।

हत्या के बाद विशाल के वायरल वीडियो की तस्वीर (image: dalit times)

जानकारी के अनुसार घटना रविवार सुबह 11:30 बजे के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में मोहल्ला बंजारन वाल्मीकि बस्ती की है। विशाल को काशीपुर के संजीवनी अस्पताल ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तौड दिया। हालांकि एक वीडियो में उस दौरान की एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है उसमें विशाल ने बताया कि उसे गोली मारने वाला सख्श बिलाल था।

birth anniversary: अंग्रेज़ों के खिलाफ़ विद्रोह करने वाले पहले व्यक्ति थे मातादीन वाल्मीकि

गुस्साएं लोगो ने की सड़क जाम:

विशाल की हत्या की सूचना मिलने के बाद गुस्साएं लोगों ने ठाकुरद्वारा में सड़क जाम कर दी. वहीं विशाल के पिता की माने तो विशाल हाल ही  में एक दक्षिणपंथी संगठन से जुड़ा था और आरोपी इसी बात को लेकर विशाल से खार खाए बैठे थे।

दोनों के बीच पुराना विवाद था: पुलिस

एसएसपी हेमराज मीणा ने मामले को लेकर कहा कि विशाल और बिलाल में पहले भी झगड़ा हुआ था। दोनों के बीच विवाद पुराना था।

घटना स्थाल से मिला कारतूस (image : dalit times)

 

हत्या के आरोपी बिलाल को पकड़ने के लिए पुलिस ने पांच टीमें गठित की है। वहीं मामले में SOG और सर्विलांस सेल की मदद भी ली जा रही है। हालांकि एक मुठभेड़ में ठाकुरद्वारा पुलिस ने बिलाल औऱ अतल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया हैं।

दंगो का शिकार धर्म-जाति के नाम पर भड़काने वालें नेता और उनके बच्चें क्यों नहीं होते ?

इस मुठभेड़ में दोनों आरोपियों समेत एक सब इंस्पेक्टर भी घायल हुआ है। मुठभेड़ से पहले पुलिस ने दोनों आरोपी बिलाल औऱ अतुल शर्मा पर 50-50 हजार का इनाम रखा था। वहीं आरोपी गोलू को पुलिस पहले ही हिरासत में ले चुकी थी।

 

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *