उत्तरप्रदेश: एटा में “बीजेपी युवा मोर्चा” के पदाधिकारी ने दलित परिवार की शादी में करवाया हमला

Share News:

उत्तरप्रदेश में दलित परिवार के घर में शादी समारोह के दौरान BJP यूथ विंग के पदाधिकारी द्वारा हमला करने औऱ दलित परिवार के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक मामला 12 जनवरी का है जब यूपी के एटा जिले में राजेंद्र कुमार वाल्मीकि के घर में उनकी पोती की शादी थी। इस बीच उनके घर मोटरसाइकिल पर आए रिश्तेदारों के साथ BJP यूथ विंग के पदाधिकारी चंदन औऱ सवर्ण लोगों के एक समूह ने दुर्व्यवहार किया। सभी दलित परिवार को जातिसूचक गालियाँ देने लगे, जब दलितों ने जातिसूचक गालियों और हो रही अभद्रता पर आपत्ति जताई तो 14 सवर्णों ने मिलकर दलित इलाके पर पथराव शुरू कर दिया।

यह भी पढ़े: सबसे बड़ा जातिवादी संगठन है आरएसएस : सुनील सिंह यादव

हमारी जान को खतरा हैं :

पीड़ित दलित परिवार का आरोप है की “भाजपा युवा विंग” के कार्यकर्ता चंदन के नेतृत्व में सवर्णों ने दलित परिवार पर लाठियों से हमला किया। इस हमले में परिवार के लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। राजेंद्र वाल्मीकि के मुताबिक, तीन रिश्तेदारों को सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं तो वहीं उनकी भतीजी के कॉलरबोन में फ्रैक्चर हुआ है।

दलित परिवार का कहना है कि आरोपी के परिवार के लोग घटना के बाद से ही फरार हैं, वहीं उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

यह भी पढ़े: बिहार: गोपालगंज में एयरपोर्ट के लिए दलितों की बस्ती उजाड़ रही है सरकार

अपने इलाके से गुज़रने नहीं देते:

दलित परिवार के एक रिश्तेदार संतोष कुमार वाल्मीकि का कहना है कि “घटना में मुख्य आरोपी चंदन केहरान इलाके में रहता है। चंदन, कछपुरा के दलितों को अपने इलाके से गुज़ने से रोकता है। दलित इलाके पर लाठियों औऱ पत्थरों से हमला करना उसकी एक सुनियोजित साजिश है क्योंकि वह दलितों में अपने राजनीतिक पद को लेकर डर पैदा करना चाहता है ताकि कोई भी दलित उनके इलाके से ना गुज़रे।

यह भी पढ़े:  क्या मायावाती प्रधानमंत्री बन सकती हैं?

BJP जिलाध्यक्ष ने मामले से काटी कन्नी:

बहरहाल, मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह ने धारा 147 (दंगा) औऱ SC, ST एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। स्थानीय पुलिस BJP यूथ विंग के पदाधिकारी चंदन समेत 15 आरोपियों की तलाश कर रही है। दूसरी ओर UP city news की रिपोर्ट के अनुसार “भारतीय जनता युवा मोर्चा” के जिलाध्यक्ष देवेंद्र भधोरिया ने चंदन के सक्रिय पदाधिकारी होने की पुष्टि करते हुए कहा है कि ,“इस मामले से हमारा कोई लेना देना नहीं हैं। पुलिस FIR दर्ज कर चुकी है, मामले में जांच की जा रही है औऱ आरोपियों पर कार्यवाही होनी चाहिए..।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *