इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच के लिए डीएसपी ओमप्रकाश बिश्नोई को ज्ञापन सौंपा है। डीएसपी ने कहा है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
RAJASTHAN NEWS : अभी कुछ दिन पहले राजस्थान के अलवर जिले से दलित छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। दरअसल स्कूल में लगे हैडपंप पर दलित छात्र पानी पीने आया था। इस दौरान छात्र के केवल बाल्टी छू लेने पर गांव के दबंग ने छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट कर डाली। अब इस मामले में भीम सेना ने ज्ञापन सौंपा है।
यह भी पढ़ें :6 साल पहले SC/ST एक्ट बचाओ आंदोलन में मुज़फ्फरनगर के दलित युवा की हुई थी मौत, परिवार आज भी लगा रहा न्याय की गुहार
क्या थी पूरी घटना ?
दरअसल अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मंगलेशपुर गांव में 30 मार्च को एक चौथी कक्षा में पढ़ने वाले 8 साल के दलित छात्र के साथ गांव के दबंग ने उस दौरान मारपीट की जब वह स्कूल में लगे हैडपंप से पानी पीने के लिए आया था। लेकिन छात्र ने बाल्टी को छू लिया था और इस बात से दबंग आक्रोशित हो गया और उसने छात्र को बेरहमी से पीटा था। इस घटना की जानकारी मिलते ही छात्र के माता पिता दबंग को धमकाने पहुंचे तो दबंग ने उनको भी जान से मारने की धमकी दे डाली। फिर परिजन ने प्रिंसिपल से मामले की शिकायत की फिर ये मामला पुलिस को भेजा गया।
यह भी पढ़ें :भाजपा ने की ‘सम्मान और कल्याण’ थीम के साथ दलित आउटरीज अभियान की शुरुआत, जानिये वजह
भीम सेना ने ज्ञापन सौंपा :
इस मामले में अब भीम सेना ने ज्ञापना सौंपा है। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष शेरसिंह बौद्ध रामगढ़ डीएसपी ऑफिस पहुंचे और इस दौरान दिए गए ज्ञापन मे बताया गया कि बच्चें के पानी की बाल्टी को हाथ लगाने को लेकर बच्चे के साथ मारपीट की गई। इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच के लिए डीएसपी ओमप्रकाश बिश्नोई को ज्ञापन सौंपा है। डीएसपी ने कहा है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।