बहनजी जिस भी लोकसभा में अपनी रैलिंया कर रही हैं वहाँ अपने विपक्षी दलों पर जमकर हमलावर हैं। आरक्षण और संविधान को लेकर भी मायावती पूरी तरह सजग हैं क्योंकि बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से लगातार संविधान और आरक्षण को लेकर ऐसी बातें कही जा रही हैं जो लोगों को भटका सकतीं हैं। ऐसे में अकबरपुर में मायावती ने क्या कुछ कहा आपको बता रही हैं दीपशिखा इंद्रा..
देश भर में लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियां अपने चरम सीमा पर है। तीसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है और चौथे चरण के चुनाव से पहले सारे दलों के नेता अपनी-अपनी जनसभा कर पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार (10 मई) को कानपुर के रमईपुर मैदान में बसपा सुप्रीमो बहनजी ने कुलदीप भदौरिया और अकबरपुर लोकसभा प्रत्याशी राजेश द्विवेदी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।
इस दौरान आयरन लेडी बहनजी ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जोरदार प्रहार किया उन्होंने किसानों के मुद्दों को और साथ ही सपा-कांग्रेस गठबंधन पर भी कई सवाल खड़े किए।
ईवीएम और एग्जिट पोल पर खुलकर बोलीं – बहनजी
रमईपुर मैदान में चुनावी मंच से बहनजी ने कहा कि अगर ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हुई तो चुनावी नतीजे कुछ और होंगे। उन्होंने जनता को एग्जिट पोल से सतर्क रहने के लिए कहा और इसके झांसे में नहीं आने की बात कही। आगे उन्होंने यह भी कहा कि बसपा सर्वजन हिताय पर सरकार चलाएगी। दलित आदिवासी और पिछड़े वर्गों की सुरक्षा और उत्थान के लिए कार्य करेगी।
यह भी पढ़े : सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक के लिए मिली बड़ी राहत, 21 मार्च को ईडी ने किया था गिरफ्तार
बहनजी ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
बसपा अध्यक्ष मायावती कानपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बसपा ने सर्व समाज को ध्यान में रख कर टिकट का बंटवारा किया है सुप्रीमकोर्ट के कारण इलेक्टोरल बांड से हुए खुलासे से पता चला कि विरोधी पार्टियां पूंजीपतियों को बचाने में जुटी हैं इलेक्टोरल बांड से खुलासा हुआ है कि बसपा को छोड़कर सभी पार्टियों को पूंजीपतियों और उधोगपतियों ने भर-भर कर पैसा दिया है। बसपा मेंबरशिप, खासतौर पर जन्मदिन में आये चंदे से और बहुजन समाज के लोगों द्वारा छोटे छोटे आर्थिक सहयोग ही चुनाव लड़ती है। सपा, कांग्रेस और बीजेपी राज्यसभा और विधान परिषद में पूंजीपतियों को टिकट देती है, जबकि बसपा आमजन को ध्यान में रख कर उन्हें भेजती है।
आपके पैसे से ही भाजपा आपको खिला रही नमक – बहनजी
बसपा सुप्रीमो बहनजी ने रमईपुर मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी और उसके सहयोगी संगठन गांव-गांव जाकर बताते है कि उनकी सरकार गरीबों को फ्री राशन मुहैया करा रही और बीजेपी इसका हवाला देकर वोट मांग रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि यह राशन बीजेपी के पैसे का नही, बल्कि आमजन के टैक्स से मिल रहा है,जनता को फ्री राशन नहीं बल्कि रोजगार चाहिए। यह आपके पैसे से ही आपको खिलाकर वोट अपने पक्ष में लेने का प्रलोभन दे रहे हैं । इसलिए 13 मई को जब वोट देने जाएं तो सतर्क रहें और केवल बीएसपी को वोट दें।
जैसे सभी को पता है चौथे चरण के मतदान १३मई को होगें ऐसे में चौथे चरण के मतदान से तीन दिन पहले अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र में बसपा सुप्रीमो ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी इस चुनाव में अकेले ही लड़ रही है। बसपा ने सर्व समाज को टिकट देकर समाज को बराबर की भागीदारी और सम्मान दिया है। भाजपा के अच्छे दिन के वादे हवा हवाई रह गए। और आगे उन्होंने कहा कि अन्य पार्टियां आरक्षण को खत्म करने की दिशा में काम कर रही है। उनकी नीतियों से समाज का गरीब और किसान परेशान है साथ ही गलत आर्थिक नीतियों से व्यापारी वर्ग भी परेशान चल रहा है।
भाजपा – कांग्रेस के गलत नीतियों पर जोरदार प्रहार – बहनजी
आयरन लेडी बसपा अध्यक्ष मायावती ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा और अन्य पार्टी बड़े-बड़े उद्योगपतियों को पैसे लेकर राज्यसभा और विधान परिषद भेजती है। आपको बता दें कि आगे बहनजी ने आरक्षण के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि कांग्रेस शुरू से ही आरक्षण का विरोध करती रही है। राष्ट्र निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर कानून मंत्री रहते हुए आरक्षण के लिए बैठक बुलाई थी। जिसका पंडित जवाहरलाल नेहरू ने विरोध किया था। अब भाजपा भी उसी के नक्शे कदम पर चल रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के लोग किस मुंह से कहते हैं कि वह आरक्षण के हितैषी हैं, दलित पिछड़े और आदिवासी के हिमायती बना सिर्फ वोट की राजनीति है। आगे उन्होंने कहा कि भाजपा ने भी कभी भी संविधान के हिसाब से आरक्षण देने का कार्य नहीं किया है।
आगे ब्राह्मण समाज पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा कि भाजपा सत्ता में है फिर भी ब्राह्मण समाज का भी उत्पीड़न हो रहा है जिससे यह समाज दुखी है। उत्पीड़न के सबसे ज्यादा मामले कानपुर में ही सामने आए हैं। भाजपा और अन्य जातिवादी दलित विरोधी मनुवादी पार्टियां सत्ता हासिल करने के लिए साम दाम दंड भेद अपनाते हैं। आगे उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस की तरह है भाजपा का हाल हैं। पहले कांग्रेस सत्ता में रहती थी तो वह भी ईडी समेत सरकारी तंत्रों का दुरुप्रयोग करती थी।अब यही हाल भाजपा का है। भाजपा ईडी का गलत प्रयोग करके दबाव बना रही है।
अंत में बहनजी ने जनता को आगाह करते हुए कहा कि देश में हो रहे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी और सपा आदि जातिवादी दलित विरोधी दलों को सत्ता में आने से रोकना है। इनकी गलत नीतियों की जानकारी अब सबको हो चुकी है, क्योंकि जनता इन सभी दलों को आजमा चुकी है। और आप सभी बहुजन समाज पार्टी को वोट करें।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।