राजस्थान: पुलिस थाने में दलित महिला के साथ मारपीट, ज़मीन पर पटक-पटक कर पीटा

Share News:

राजस्थान में चुनावी माहौल है और कांग्रेस पार्टी दलित हितैषी बनने का राग अलाप रही है। लेकिन उसी सरकार की कारनामें दलित समाज के साथ ऐसे है कि जिन्हें सुन कर आप दातों तले उंगली चबा लेंगे।

हालिया मामला भिवाड़ी का है जहां एक दलित महिला के साथ थाने में मारपीट की गई। ऐसा कहा जा रहा है कि दलित महिला को ज़मीन पर पटक कर उसके साथ मार पीट की गई। इसका आरोप कांस्टेबल पर लगाया गया है। क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं।

यह भी पढ़ें:दलित महिलाओं पर पथराव, विरोध में लोगों का प्रदर्शन

महिला को थाने में पीटा:

दरअसल राजस्थान के भिवाड़ी में दलित महिला को थाने में पीटा गया। और इसका आरोप महिला ने कांस्टेबल पर लगाया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि कांस्टेबल ने सबके सामने उसे लात घूसे मारे और कोहनी से भी उसकी कमर पर हमला किया गया।

यह भी पढ़ें:दलित साहित्य में ओमप्रकाश वाल्मीकि के योगदान के बारे में क्या जानते हैं आप ?

पीड़िता का ऐसा भी कहना है कि उसके पति को झूठे मामले में गिरफ्तार किया गया है। वह अपने पति से मिलने गई थी। इस दौरान थाने में कोई महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद नहीं थी।

पीड़िता का बयान:

 

यह घटना भिवाड़ी के फूल बाग थाने में हुई थी। पीड़िता का नाम पूजा बताया जा रहा है। पीड़िता का कहना है कि उसके पति छोटू ने उनके कॉलोनी में रहने वाले युवक को छह हजार रुपए दिये थे।

यह भी पढ़ें:छत्रपति शाहू जी महाराज के बारे में क्या ये सब जानते हैं आप ?

जब उसका पति दिवाली के बाद पड़ोसी से पैसे लेने गया तो इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया था। पड़ोसी ने उसके पति के सिर पर हमला कर दिया. इसमें छोटू के सिर पर गंभीर चोट आ गई थी। इस घटना की जानकारी जब पुलिस को दी गई तब मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

VICTIM POOJA , IMAGE CREDIT BY ZEE NEWS

 

कोहनी और लात घूसे मारे:

 

पीड़िता ने यह भी बताया कि पुलिस दोनों को थाने लेकर आ गई। अपने पति का हाल चाल पता करने के लिए पीड़िता जब थाने पहुंची तो वहां मौजूद “संदीप यादव” नाम के कांस्टेबल ने उसे ज़मीन पर पटक दिया और उसके साथ मारपीट की। पीड़िता ने बताया कि कांस्टेबल संदीप ने उसे लात घूसे, डंडे मारे और कोहनी से उसकी कमर पर भी हमला किया। इस मारपीट में पीड़िता के कमर व शरीर में अन्य जगहों पर चोट आई। और पीड़िता को जब पीटा गया था तब उसका 2 साल का बेटा भी वहीं मौजूद था।

यह भी पढ़ें:राजस्थान : कांग्रेस के राज में दलित उत्पीड़न से जुड़े 90 फ़ीसदी मामलों में नहीं मिलती सज़ा

पुलिस ने दी धमकी:

 

पुलिसकर्मियों ने इस घटना के बाद पीड़िता को थाने से भगा दिया था। ऐसा भी बताया गया कि जब पूजा के साथ यह घटना हुई थी तब उस समय वहां कोई महिला कांस्टेबल भी मौजूद नहीं थी। जबकि कानून के अनुसार कोई पुरुष पुलिसकर्मी महिला को हाथ नहीं लगा सकता है। पीड़िता ने यह भी बताया कि झूठे मामले में उसके पति को फसाने की पुलिस धमकी दे रही है।

यह भी पढ़ें:उत्तरप्रदेश : दलित नबालिगों के साथ दरिंदगी की ऐसी दो घटनाएं जिसे सुनकर आप सहम जाएंगे

VICTIM WITH HER SON, IMAGE CREDIT BY GOOGLE

थानाधिकारी ने क्या कहा ?

इस घटना के मामले में पीड़िता ने पुलिस के अधिकारियों को मामले की शिकायत दी है। तो वही थानाधिकारी “रविंद्र पाल” ने कहा कि इस तरह का कोई मामला नहीं है महिला झूठा आरोप लगा रही है।

यह भी पढ़ें:सरकारी और प्राइवेट नौकरी करने वालों को डॉ अम्बेडकर की ये बातें याद रखनी चाहिए

एसपी ने लिया संज्ञान:

 

इस पूरी खबर पर भिवाड़ी थाने की पूरी पुलिस मामले को लेकर चुप्पी साधे रही। लेकिन एसपी भिवाड़ी “योगेश दाधीच” ने मामले का संज्ञान लिया है। और मामले की जांच करने और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

 

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *