बेंगलुरु की महिला वकील की आपबीती सुन कांप जायेगी रूह, 35 घंटे के वीडियो अरेस्ट से फर्जी नारकोटिक्स टेस्ट के नाम पर उतरवा दिये कपड़े

Share News:

वो जो-जो बोल रहे थे, मैं सबकुछ करती जा रही थी। मुझसे कसम खिलाई गई कि जब तक ये काम पूरा नहीं होता, मैं किसी को इस बारे में कुछ नहीं बताऊंगी। मुझे बताया गया कि ये बहुत सेंसेटिव केस है। कैमरा ऑन था और मुझे उनके सामने हर वक्त ऑनलाइन रहना था। ताकि, वो जान सकें कि मैंने किसी से फोन पर बात नहीं की है। पूरा दिन बीत गया। रात को जब मैं सोने के लिए उठी, तब भी मुझे मोबाइल का कैमरा ऑन रखने के लिए कहा गया। यहां तक कि मुझे मेरे माता-पिता से भी बात करने के लिए मना किया गया।’ रिया को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि उनके साथ ये सब क्यों हो रहा है…

BANGALORE NEWS : आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आपके पैरों तले ज़मीन खिसक जायेगी। जी हां इस घटना ने एक बार फिर एक महिला की अस्मिता को तार-तार कर दिया। यह घटना सिर्फ एक महिला की अस्मिता से जुड़ी नहीं है बल्कि उन तमाम देशवासियों से भी जुड़ी है जो प्रतिदिन मोबाइल पर अपना समय व्यतीत करते हैं। इस डिजिल दुनियां ने आखिर कैसे एक महिला वकील को अपराध का शिकार बना दिया आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला ?

यह भी पढ़ें :बुआ को बहन जी कहने पर आकाश आनंद को किया ट्रोल, दलित इनफ्लूएंसर ने दे दिया अखिलेश समर्थक को करारा जवाब

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल ये पूरा मामला बेंगलुरु की रहने वाली 29 साल की महिला वकील रिया (बदला हुआ नाम) से जुड़ा हुआ है। घटना की शुरुआत 3 अप्रैल 2024 को हुई। 3 अप्रैल बुधवार की दोपहर को रिया तकरीबन 2 बजे कुछ काम कर रही थी। तभी अचानक से उनके फोन पर एक कॉल आता है। कॉल करने वाला शख्स कहता है कि वह इंटरनेशनल कूरियर कंपनी फेडेक्स के कस्टमर केयर से बोल रहा है। इस शख्स ने रिया को बताया कि उनके नाम का कोई पार्सल है जो वापस आया गया है। रिया के कुछ कहने से पहले ही उस शख्स ने किसी दूसरे शख्स को बड़ा अधिकारी बताकर फोन उसे पकड़ा दिया।

यह भी पढ़ें :जीवाश्म ईंधनों से जुड़ी कंपनियां उपभोक्ताओं को फंसाने के लिए तमाम सरकारों के साथ मिलकर बुन रही हैं जाल

पार्सल में नशीली गोलियां, क्रेडिट कार्ड और पासपोर्ट :

दूसरे शख्स ने रिया से कहा कि उनके नाम का पार्सल था जिसे मुंबई से थाइलेंड भेजा गया था। लेकिन ये पार्सल वापस आ गया है क्योंकि इसमें 5 पासपोर्ट, 3 क्रेडिट कार्ड और 140 सिंथेटिक नशीली गोलियां (MDMA) मिली हैं। जिसकी वजह से आपका पार्सल वापस आ गया है।ये सब सुनकर रिया हक्की बक्की रह गईं और उन्होंने कहा कि उनका किसी पार्सल या थाइलेंड मुंबई से को संबंध नही है। शख्स ने ये कहकर रिया को बातों में उलझा दिया कि अगर उन्हें शिकायत दर्ज करवानी है ते मुंबई क्राइम ब्रांच से बात कर लें।

यह भी पढ़ें :आरजेडी ने MY समीकरण को हाशिये पर डाला, 22 में से 8 टिकट यादवों को दिया और सिर्फ 2 मुस्लिमों को

स्काइप नाम का ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा :

फिर से कॉल ट्रांसफर करने का क्रम चला दूसरे शख्स ने तीसरे शख्स को यह कहकर कॉल ट्रांसफर कर दी कि वह साइबर क्राइम की टीम है। फिर से रिया को उलझाया गया और उससे कहा गया कि वह अपने फोन में स्काइप नाम का ऐप डाउनलोड कर लें और इस ऐप पर अपनी ईमेल आईडी डालकर उनसे चैट करें। फिर रिया से पूछताछ के बहाने आधार नंबर मांगा गया। चैट कर रहे शख्स ने कहा कि वह इस मामले में अपने बड़े अधिकारियों से बात कर रहा है। शख्स वापस लौटा और रिया से कहा कि आपका आधार नंबर मानव तस्करी और नशीली दवाओं की स्मगलिंग से जुड़े मामलों में पहले से ही हाई अलर्ट पर है। अब रिया बुरी तरह डर गईं।

यह भी पढ़ें :बनारस में सीवरेज सफाई के दौरान जहरीली गैस के रिसाव से दलित सफाईकर्मी की मौत, परिजनों ने लगाये गंभीर आरोप

वीडियों कॉल के लिए कैमरा ऑन करने के लिए कहा :

आगे रिया को कहा गया कि आपको सीबीआई अधिकारी अभिषेक चौहान से बात करनी होगी और पहले की तरह फिर स्काइप कॉल दूसरे शख्स यानी अभिषेक चौहान को ट्रांसफर कर दी गईं। अभिषेक चौहान ने रिया को वीडियों कॉल के लिए कैमरा ऑन करने के लिए कहा और रिया से ये भी कहा गया कि ये मामला काफी गंभीर है। अभिषेक चौहान ने रिया से कहा कि ये मानव तस्करी, मनी लॉन्ड्रिंग और आधार कार्ड की डिटेल चोरी से जुड़ा हुआ केस है। इसके बाद उसने रिया से सारी बैंक डिटेल मांगी। बैंक में कितना बैलेंस है, सालाना सीटीसी और सैलरी से लेकर इन्वेस्टमेंट तक सब कुछ रिया से पता कर लिया गया।

यह भी पढ़ें :सुलतानपुर में शादी का झांसा देकर दलित युवती से दुष्कर्म का आरोप, आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर

पीड़िता का बयान :

इस मामले में पीड़िता (रिया) ने बताया, ‘वो जो-जो बोल रहे थे, मैं सबकुछ करती जा रही थी। मुझसे कसम खिलाई गई कि जब तक ये काम पूरा नहीं होता, मैं किसी को इस बारे में कुछ नहीं बताऊंगी। मुझे बताया गया कि ये बहुत सेंसेटिव केस है। कैमरा ऑन था और मुझे उनके सामने हर वक्त ऑनलाइन रहना था। ताकि, वो जान सकें कि मैंने किसी से फोन पर बात नहीं की है। पूरा दिन बीत गया। रात को जब मैं सोने के लिए उठी, तब भी मुझे मोबाइल का कैमरा ऑन रखने के लिए कहा गया। यहां तक कि मुझे मेरे माता-पिता से भी बात करने के लिए मना किया गया।’ रिया को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि उनके साथ ये सब क्यों हो रहा है।

यह भी पढ़ें :भाजपा ने की ‘सम्मान और कल्याण’ थीम के साथ दलित आउटरीज अभियान की शुरुआत, जानिये वजह

अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किये गए :

अभिषेक चौहान के इस शख्स ने रिया से जो कहा वो वह करती चली गईं।यहां तक कि रिया के अकाउंट से 10,78,993 रुपए ट्रांसफर कराए गये। रिया से अभिषेक चौहान ने कहा कि उन्हें इस मामले में पूरा सहयोग करना होगा। उसने बताया कि केस में पुलिस और कुछ नेता भी शामिल हैं। 3 अप्रैल का दिन बीत जाने के बाद अगले दिन यानी 4 अप्रैल को रिया से अभिषेक ने कहा कि ट्रांजेक्शन को वेरिफाई करना होगा। ऐसा करने के लिए उसने रिया से अपने बैंक अकाउंट से निथिन जोसेफ नाम के अकाउंट में 10,78,993 रुपए ट्रांसफर करने को कहा। रिया बिल्कुल वैसा किया उसने पैसे ट्रांसफर कर दिये।

यह भी पढ़ें :भाजपा ने की ‘सम्मान और कल्याण’ थीम के साथ दलित आउटरीज अभियान की शुरुआत, जानिये वजह

नारकोटिक्स टेस्ट के नाम पर कपड़े तक उतरवा दिए :

वेरिफिकेशन के नाम पर रिया को अभिषेक चैहान के इस शख्स ने पूरे दिन ऑनलाइन रखा यहां तक कि नारकोटिक्स टेस्ट के नाम पर कपड़े तक उतरवा दिए। अमेजन पर भी रिया से 2.04 लाख और 1.74 लाख रुपये के दो अलग-अलग ट्रांजेक्शन कराए। नारकोटिक्स का टेस्ट के नाम पर अभिषेक ने रिया कहा कि इस, ‘केस में ड्रग्स का मामला शामिल है, इसलिए नारकोटिक्स टेस्ट करना होगा। अपने कपड़े उतारो और कैमरे के सामने खड़ी हो जाओ।’ शख्स ने धमकी दी कि अगर रिया ने ऐसा नहीं किया तो ड्रग्स मामले में उसके मां-बाप को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। रिया मजबूर थी, इसलिए जो भी करने को कहा गया, मजबूरन रिया को वो सब करना पड़ा।

यह भी पढ़ें :बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत पर परिवार लगा रहा गंभीर आरोप, क्या खाने में दिया गया था जहर ?

ब्लैकमेल किया गया,वीडियों को डार्क वेब पर डालने की धमकी :

रात के करीब 1 बजे चुके थे। अब इस शख्स ने रिया को ब्लैकमेल करना शुरू किया। उसने कहा कि अगर दोपहर 3 बजे तक रिया ने उसे 10 लाख रुपए नहीं दिए तो वो उसका वीडियो आगे कई और लोगों को बेच देगा। उसने रिया के वीडियों को डार्क वेब पर डालने की धमकी भी दी। अब रिया समझ चुकीं थी कि उन्हें वीडियो अरेस्ट कर उनके साथ साइबर धोखाधड़ी की गई है। रिया ने बेंगलुरु ईस्ट डिवीजन साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में पूरे मामले की शिकायत देकर एफआईआर दर्ज कराई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *