बुआ को बहन जी कहने पर आकाश आनंद को किया ट्रोल, दलित इनफ्लूएंसर ने दे दिया अखिलेश समर्थक को करारा जवाब

Share News:

मुलायम सिंह यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश याद के लिए कहा था कि “देश में किसी नेता ने अपने बेटे को मुख्यमंत्री नहीं बनाया मैंने बनाया है, जो अपने बाप का नहीं हुआ वो किसी का नहीं हो सकता, मेरी ज़िंदगी में ये मेंरा सबसे बड़ा अपमान था..

LOKSABHA ELECTION 2024 :लोकसभा चुनावों का दौर चल रहा है। लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के बाद से ही चुनावी रण में अपना परचम लहराने के लिए पार्टी के तमाम नेताओं ने कमर कस ली है। कहीं अभियानों के ज़रिये जनता को आकर्षित करने की कोशिश की जा रही है तो कहीं अपने भाषणों के ज़रिये जनता का दिल जीतने की जुगत में पार्टियां लगी हुई हैं। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि अपने भाषण में इस्तेमाल बोल के ज़रिये नेता जनता के दिलों को जीत लेते हैं या बनकर रह जाते हैं केवल हंसी का पात्र। कुछ ऐसा ही इन दिनों लोकसभा के चुनाव प्रचार में देखने को मिला।

यह भी पढ़ें :जीवाश्म ईंधनों से जुड़ी कंपनियां उपभोक्ताओं को फंसाने के लिए तमाम सरकारों के साथ मिलकर बुन रही हैं जाल

विपक्ष की पार्टियों को जमकर लताड़ा :

दरअसल बहुजन समाजवाद पार्टी ( BSP) के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद ने बरेली में जनसभा को संबोधित करते हुए अपने भाषण में अपनी बुआ (मायावती) को बहनजी कहकर संबोधित कर दिया। इस पर सपा समर्थकों को एक बार फिर से बसपा को ट्रोल करने का मसालेदार जुमला मिल गया। लेकिन एक कहावत है कि “अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मार लेना” कुछ ऐसा ही सपा समर्थकों के साथ हुआ। आकाश आनंद को ट्रोल करने पर दलित इनफ्लूएंसर भी अखिलेश समर्थक को करारा जवाब देने से पीछे नहीं हटे और जमकर सोशल मीडिया पर विपक्ष की पार्टियों को जमकर लताड़ा।

यह भी पढ़ें :आरजेडी ने MY समीकरण को हाशिये पर डाला, 22 में से 8 टिकट यादवों को दिया और सिर्फ 2 मुस्लिमों को

पूरे देश में आदर सम्मान के साथ “बहनजी” बोलते हैं :

बसपा के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद के अपनी बुआ (मायावती) को बहनजी के कहने पर एक दलित इनफ्लूएंसर “संदीप कुमार”ने अपने एक्स हेंडल पर सपा समर्थकों को करारा जवाब देते हुए कहा कि बहिन कुमारी मायावती को पूरे देश में आदर सम्मान के साथ “बहनजी” बोला जाता है। जैसे नेहरु को चाचा और गांधी को महात्मा कहकर संबोधित किया जाता है। उसी तरह उन्हें बहन जी कहकर संबोधित किया जाता है। आने वाली पीढ़ियां भी उन्हें बहनजी कहकर संबोधित करेंगी। दलित इनफ्लूएंसर के इस जवाब ने सपा समर्थकों बोलती बंद कर दी।

यह भी पढ़ें :सुलतानपुर में शादी का झांसा देकर दलित युवती से दुष्कर्म का आरोप, आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर

 

इमेज क्रेडिट, सोशल मीडिया

 अपने बाप का नहीं हुआ वो किसी का नहीं हो सकता :

दलित इनफ्लूएंसर ने अपने एक्स हेंडल पर ट्वीट करते हुए सपा के काले कारनामें तक गिना दिये। किस तरह से सपा के नेता अखिलेश यादव ने भरी सभा में अपने पिता मुलायम सिंह यादव को धमकाया था। उन्हें पापा न कहकर नेता कहकर संबोधित किया था और भरी सभा में उन्हें धक्के देकर मंच से बाहर कर दिया था। इस तमाशे के बाद मुलायम सिंह यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश याद के लिए कहा था कि “देश में किसी नेता ने अपने बेटे को मुख्यमंत्री नहीं बनाया मैंने बनाया है, जो अपने बाप का नहीं हुआ वो किसी का नहीं हो सकता, मेरी ज़िंदगी में ये मेंरा सबसे बड़ा अपमान था” इसका वीडियों सोशल मीडिया पर भी वायरल है। बाप बेटे के इस विवाद ने सपा पार्टी पर एक ऐसा कलंक लगा दिया है जिसका मिटना आज भी संभव नहीं है।

यह भी पढ़ें :MP के झमुला गांव में दलितों के साथ भारी अन्याय, दलित बच्चों के बाल तक नहीं काटते नाई

भरी सभा में अपने बाप के धक्का देकर मंच से बाहर किया :

मामला यहां पर आकर ठंडा नहीं होता,पिक्चर तो अभी बाकी है। क्योंकि  डिंपल यादव ने भी भरी सभा में जनता अपने पति अखिलेश यादव को भैया कहकर संबोधित कर दिया था। इसे लेकर भी दलित इनफ्लूएंसर “एंटी कास्ट” ने सपा समर्थकों को करारा जवाब दिया और कहा कि पति को भैया कौन बोलता है?  अपने पिता का अपमान कौन करता है ? दलित इनफ्लूएंसर “सूरज कुमार बौद्ध” ने भी सपा पर तंज कसते हुए कहा कि अपने बाप को पापा न कहकर नेता जी कहने वाला और भरी सभा में बाप को धक्का देकर मंच से बाहर करने वाला धरती का पहला नेता कौन है?

यह भी पढ़ें :महात्मा ज्योतिबा फुले के नाम पर बनी यूनिवर्सिटी में क्यों हो रही लापरवाही, छात्र हो रहे परेशान

अखिलेश यादव ने अपने नेतृत्व में एक भी चुनाव नहीं जीता :

दलित इनफ्लूएंसर” सोमर भारती” ने सपा समर्थकों को करारा जवाब देते हुए  यह तक कह डाला कि यह तो वही अखिलेश है जो केवल माननीय मुलायम सिंह के नाम पर मुख्यमंत्री बना है। अभी एक भी चुनाव अखिलेश यादव ने अपने नेतृत्व में नहीं जीते हैं आकाश आनंद युवा है वह भी मेहनत कर रहे हैं संघर्ष कर रहे हैं आने वाले समय में मुख्यमंत्री बनेंगे।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *