एक युवक शादी का झांसा देकर 24 साल की दलित युवति के साथ 6 महीने तक जबरन दुष्कर्म करता रहा। डर के मारे युवति ने इस बारे में परिवार को नहीं बताया, आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी
UTTARPRADESH NEWS : उत्तरप्रदेश से एक बार फिर एक ऐसी घटना समाने आई है जिसने महिला की अस्मिता को तार तार कर दिया। दरअसल यूपी में शादी का झांसा देकर एक दलित महिला के साथ दुष्कर्म किया गया। पीड़िता को 6 माह का गर्भ भी ठहर गया। क्या है पूरा मामला जानते हैं।
यह भी पढ़ें :MP के झमुला गांव में दलितों के साथ भारी अन्याय, दलित बच्चों के बाल तक नहीं काटते नाई
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल पूरा मामला उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। जहां पर एक युवक शादी का झांसा देकर 24 साल की दलित युवति के साथ 6 महीने तक जबरन दुष्कर्म करता रहा। डर के मारे युवति ने इस बारे में परिवार को नहीं बताया और इस बीच युवति गर्भ से हो गई जिसकी भनक युवती को भी नहीं लगी । जब पीड़िता को तकलीफ होने लगी और पेट पर उभार दिखने पर पीड़िता की मां ने उससे जानकारी ली और घटना के बारे में सारी जानकारी पीड़िता ने अपनी मां को बता दी।
यह भी पढ़ें :महात्मा ज्योतिबा फुले के नाम पर बनी यूनिवर्सिटी में क्यों हो रही लापरवाही, छात्र हो रहे परेशान
पीड़िता की मां का बयान :
इस घटना के मामले में पीड़िता की मां ने अपने लिखित बयान में पुलिस को बताया कि एक युवक ने उनकी बेटी के साथ शादी का झांसा देकर जहरन दुष्कर्म किया और उनकी बेटी को गर्भ भी ठहरा हुआ है। आगे पीड़िता की मां ने बताया कि 3 अप्रैल बुधवार को गांव में ही नहर की पुलिया के पास आरोपी दो अज्ञात युवकों के साथ वहां पर आ धमका और पीड़िता और उसकी मां को जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी तक दे डाली। आरोपी ने पीड़िता और उसकी मां को कहा कि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए वरना अच्छा नहीं होगा और कहा कि बच्चा भी गिरा दो।
यह भी पढ़ें :GROUND REPORT : रामपुर की दलित-पिछड़ी और मुस्लिम जनता बोली मोदी है तो सहूलियत है, वोट जायेगा सिर्फ भाजपा को
कोतवाली प्रभारी का बयान :
कोतवाली प्रभारी अखंड देव मिश्रा ने बताया कि आरोपी युवक जयपालपुर निवासी तीरथ धुरिया समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।