भाजपा ने की ‘सम्मान और कल्याण’ थीम के साथ दलित आउटरीज अभियान की शुरुआत, जानिये वजह

Share News:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओँ ने कहा कि , ‘हमने उत्तर प्रदेश में क्षेत्रवार और विधानसभा वार 1,918 मंडलों में टोली समूहों का गठन किया है। ये समूह सम्मेलन आयोजित करेंगे और पुस्तिकाएं वितरित करेंगे, विपक्ष को उनके झूठ पर बेनकाब करेंगे और इस बारे में बात करेंगे कि विभिन्न BJP सरकारों में अनुसूचित जातियों (SC) के कल्याण के लिए कैसे काम किया गया है, “भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के राज्य अध्यक्ष रामचंदर कनौजिया ने साझा किया।

LOKSABHA ELECTION  2024 : लोकसभा चुनाव के इस दौर में सभी पार्टियां मैदान में अपना परचम लहराने के लिए तमाम तरह की तैयारियां कर रहीं हैं। लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए पार्टियां नारेबाज़ी कर रही हैं। जगह जगह चुनावों का प्रचार किया जा रहा है और पार्टियां अभियानों का भी आयोजन कर रही हैं। इन अभियानों के पीछे पार्टियों का लक्ष्य आमतौर पर दलितों का एक बड़ा वोट बैंक साधना रहा है। अभी हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ( BJP) ने भी एक दलित आउटरीच अभियान की शुरुआत की है जिसका थीम ‘सम्मान और कल्याण’ है।

यह भी पढ़ें :PM मोदी का दावा ‘दलित-आदिवासी हमारी गरीब समर्थक योजनाओं के सबसे बड़े लाभार्थी’, जानिये क्या हैं वो योजनायें

दलित आउटरीच अभियान की शुरुआत :

दरअसल अपना दल (के) और एआईएमआईएम ने सत्तारूढ़ और मुख्य विपक्षी दलों द्वारा पिछड़ों, दलितों और मुसलमानों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए पीडीएम न्याय मोर्चा का गठन किया है, इसका जवाब देने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक दलित आउटरीच अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान 2 अप्रैल मंगलवार से शुरु होगा। इस अभियान की थीम सम्मान और कल्याण रखी गई है। इस अभियान के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी दलितों में इस विश्वास को मजबूत कर देना चाहती है कि यह पार्टी (BJP) है जो उनके लिए “सम्मान और कल्याण” लाती है। आपको बता दें कि BJP मंगलवार 2 अप्रैल को अनुसूचित जाति (SC) के बीच अभियान की शुरुआत करेगी।

यह भी पढ़ें :‘देशसेवा का बहाना बनाना करो बंद’ बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार

25 पन्नों की पुस्तिकाएं तैयार की गईं हैं :

पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा ने 25 पन्नों की पुस्तिकाएं तैयार की गईं हैं जिन्हें लोगों में बांटा जाएगा। इन पुस्तिकाओँ में केंद्र और राज्य में सरकारों द्वारा अनुसूचित जातियों (SC) के लिए दिए गए लाभों का विवरण होगा। इसके अलावा बाबा साहेब अंबेडकर स्मारक को विकसित करने और उन्हें सम्मान देने के साथ साथ अयोध्या में हाल ही में उद्घाटन किए गए अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा गया है। इन सभी बातों का उल्लेख पुस्तिका में होगा। बुकलेट (पुस्तिका) का नाम ‘भाजपा की पहचान, सेवा और सम्मान’ रखा गया है। आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, स्टैंड यूपी इंडिया जैसी विभिन्न लाभार्थी योजनाओं ने अनुसूचित जाति को कैसे लाभान्वित किया है। इन सभी का विवरण भी इसमें शामिल होगा।

यह भी पढ़ें :बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत पर परिवार लगा रहा गंभीर आरोप, क्या खाने में दिया गया था जहर ?

विपक्ष को उनके झूठ पर बेनकाब करेंगे :

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओँ ने कहा कि , ‘हमने उत्तर प्रदेश में क्षेत्रवार और विधानसभा वार 1,918 मंडलों में टोली समूहों का गठन किया है। ये समूह सम्मेलन आयोजित करेंगे और पुस्तिकाएं वितरित करेंगे, विपक्ष को उनके झूठ पर बेनकाब करेंगे और इस बारे में बात करेंगे कि विभिन्न BJP सरकारों में अनुसूचित जातियों (SC) के कल्याण के लिए कैसे काम किया गया है, “भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के राज्य अध्यक्ष रामचंदर कनौजिया ने साझा किया।

यह भी पढ़ें :देवरिया के जिस प्राइवेट हॉस्पिटल में दिया बच्ची को जन्म उसी हॉस्पिटल की लापरवाही से हुई महिला की मौत

कांग्रेस भीमराव अंबेडकर को उचित सम्मान देने में विफल :

इसमें आरोप लगाया गया है कि आजादी के बाद कांग्रेस भीमराव अंबेडकर को उचित सम्मान देने में विफल रही, लेकिन यह भाजपा थी, जिसने उनके साथ “पंच तीर्थ” जोड़ा। किताब में बताया गया है कि कैसे 1990 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी के प्रयासों के कारण बीआर अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *