“चौकिए मत, यह पहला मामला नहीं है” हर दिन हो रही श्रृद्धा जैसी हत्याएं, टुकड़ों में काटे जा रहे शरीर

Share News:

झारखंड के साहिबगंज में दिल्ली के श्रृद्धा वालकर हत्याकांड जैसी घटना सामने आई है। जिसके बाद से देश भर में फिर एक बार महिला सुरक्षा और प्रेम प्रसंग चर्चा के विषय बन गए हैं। मामला शनिवार 17 दिसंबर का है जब झारखंड के साहिबगंज के बोरियो में जंगल के किनारे स्थानिय लोगो ने एक मानव शरीर के पैर को देखा जिसे कुत्तो का झुंड नोच रहा था। स्थानिय लोगों ने सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के अन्य टुकड़े खोजने के लिए एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा के नेतृत्व में खोजी कुत्तो के साथ आस पास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसके बाद पास ही के एक बंद पड़े मकान में शरीर के कुछ ओर   हिस्से भी मिल गए।

यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश: कौशाम्बी में सवर्ण महेंद्र ने दलित छात्रा से की छेड़छाड़, छात्रा ने सीएम योगी से मांगी मदद

परिवार ने बेटे की दूसरी पत्नी को मार डाला:

जानकारी के मुताबिक झारखंड के साहिबगंज में आदिम जनजाति की एक लड़की रुबिका पहाड़िन और मुस्लिम समुदाय के दिलदार अंसारी का कई सालों से प्रेम प्रसंग था। लभगभ डेढ़ महीने पहले दोनों ने शादी की थी और बोरियो संथाली में हेमंती मुर्मू नाम की महिला के घर में दोनों किराये पर रह रहे थे।

यह भी पढ़े: भारत जोड़ो यात्रा: राजस्थान में दलित उत्पीढ़न पर क्यों चुप हैं राहुल गांधी ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक महीने का किराया देने के बाद भी रुबिका सिर्फ 5 से 6 दिन उसके घर में रही थी। वहीं दिलदार अंसारी जो कि कबाड़े का काम करता था उसके परिवार वाले एक दिन रुबिका के घर गए और वहाँ से उसे अपने साथ ले गए। बता दें कि दिलदार पहले से शादीशुदा था। उसका परिवार और पहली पत्नी गुलेरा  रुबिका के साथ उसके संबंधों के खिलाफ थे।

dalit times
मृकता रूबिका पहाड़िन और उसका पति दिलदार अंसारी (image: social media)

इसलिए पूरे परिवार ने मिलकर रुबिका की मौत का प्लान बनाया। घटना 16-17 दिसंबर की रात की है जब दिलदार का परिवार रुबिका को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया। दिलदार के मामा के दोस्त मैनुल के घर ले जाकर उसकी हत्या की गई और शव को लकड़ी काटने वाली मशीन से 20 टुकड़ो में काट दिया गया। इसके बाद शव के टुकड़ों को अलग अलग जगह फेंक दिया। मामले में पुलिस ने दिलदार अंसारी के पिता मुस्तकीम अंसारी, माँ मरियम खातून, भाई अमीर अंसारी, मेहताब अंसारी, बहन शारेजा खातून, पहली पत्नी गुलेरा और मामा मोइनुल के दोस्त मैनुल अंसारी को गिरफ़्तार किया गया है। पुलिस लगातार उनसे पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़े: “तुम दलित हो इसलिए सबसे दूर रहो” सुपरवाइजर को मिली दलित होने की सजा, पेड़ पर फंदे से लटका मिला शव

 

दिलदार भी है हत्या में शामिल ?

अपनी जांच में साहिबगंज पुलिस को अब तक शव के 18 टुकड़ें मिल चुके हैं जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए साहिबगंज थाने को छावनी में बदल दिया गया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक पुलिस ने दिलदार अंसारी के पूरे परिवार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। लेकिन हालिया जानकारी के मुताबिक रुबिका का पति यानी दिलदार अंसारी भी इस घटना में बराबर का हिस्सेदार है।

यह भी पढ़े: अंबेडकरनगर में पुलिस की पिटाई से हुई दलित युवक प्रवेश गौतम की मौत?

dalit times
news screenshot : dainik bhaskar

 

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिलदार रुबिका के परिवार की मर्ज़ी के ख़िलाफ़ उसके साथ लिव इन में रहा फिर डेढ़ महीने पहले दोनों ने शादी की। इस रिश्ते से दिलदार का परिवार खुश नहीं था और दिलदार पहले से शादीशुदा था। दिलदार, रुबिका पर अपना धर्म बदलने का दबाव डाल रहा था और रुबिका इसके लिए मना कर रही थी। इसलिए दिलदार ने अपनी माँ और मामा के साथ मिलकर रुबिका की गला रेत कर हत्या कर दी और मांस काटने वाले चाकू से शरीर को 20 टुकड़ों में काट डाला।     वहीं zee बिहार झारखंड ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है की “प्रेमी ने 25 साल की रुबिका पहाड़िन नामक लड़की की हत्या करने के बाद शव के टुकड़े- टुकड़ें कर अलग अलग जगह फेंक दिया।”

यह भी पढ़े: मल्लिकार्जुन खड़गे के रूप में कांग्रेस को मिलेगा दलित अध्यक्ष, इससे दलितों को फायदा होगा ?

 चौकिए मत, यह पहला मामला नहीं है:

दिल्ली के महरौली में श्रद्धा वालकर मर्डर केस के बाद (जिसमे श्रद्धा के ही लिवइन पार्टनर आफ़ताब ने उसकी हत्या कर शव के 35 टुकड़े कर दिए थे) देश भर में ऐसी घटनाओं रोज़ना सामने आ रही हैं जिनमें प्रेमी या प्रेमिका अपने पार्टनर की हत्या कर उसके शव के टुकड़े कर उन्हें ठिकाने लगा रहें हैं।

यह भी पढ़े: Up news: तीन महिनों से दलित बच्ची को स्कूल से भगा रही थी टीचर, कहा चमार औऱ छोटी जाति के बच्चों को नहीं पढ़ाउंगी..

 

श्रद्धा हत्याकांड के बाद सबसे पहला केस दिल्ली के पांडव नगर से सामने आया था। जिसमे एक महिला ने अपने पति की ह्त्या कर उसके शव को 22 टुकड़ो में काट दिया था। पुलिस ने इस मामले में महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ में आरोपी प्रिंस यादव ने अपनी प्रेमिका आराधना की ह्त्या कर उसके शरीर को पांच टुकड़ो में काटकर कुँए में फेंक दिया था।

dalit times
news screenshot: news18 india

 

जानकारी के मुताबिक आराधना दलित (अनुसूचित जाति) लड़की थी। परिवार उसकी शादी दूसरी जगह करवा रहा था और प्रिंस यादव इस बात ये नाराज़ था। रविवार 18 दिसंबर को एक मामला राजस्थान से सामने आया जिसमें जयपुर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसने गुस्से में अपनी ताई की हत्या की और फिर शव को टुकड़ो में काट दिया। इसके बाद आरोपी सूटकेस और बाल्टी में शव के टुकड़ों को भरकर ठिकाने लगा आया और अब नया मामला झारखंड के साहिबगंज से सामने आया है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *