अलीगढ़ में जातिवादियों की दहशत से पलायन को मजबूर हैं दलित, दलितों ने घरों पर लिखा “यह मकान बिकाऊ है”

Share News:

उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में रहने वाले दलितों के 50 परिवार अपने घर को छोड़ पलायन करने को मजबूर हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस कार्यवाही की कार्यवाही से नाराज़ होकर दलितों ने ये फैसला लिया है। इतना ही नही लगभग दो दर्जन परिवारों ने अपने घर पर “यह मकान बिकाऊ है” भी लिख लिया है। बताया जा रहा है कि सारा मामला गांव में रहने वाले कुछ जाट समुदाय के लोगों की दबंगई के कारण शुरू हुआ है। जिसके चलते दलित परिवार अपने मकान पर “घर बिकाऊ है” लिखकर आक्रोश जता रहे है।

यह भी पढ़े : मीडिया वाला क्यों आया ठेले पर ? जानिए इस रिपोर्ट में

दलित को पीटा :

समाचार वेबसाइट प्रभात खबर के मुताबिक  थाना टप्पल क्षेत्र के सालपुर इलाके में जाटव समाज के छोटेलाल अपनी साइकिल से फैक्ट्री काम के लिए जा रहे थे। तभी गांव के मोनू ने ट्रैक्टर से छोटेलाल की साइकिल में टक्कर मार दी. इसके बाद मोनू ने छोटेलाल को जातिसूचक गालियाँ देना शूरू कर दिया। जब छोटे लाल इसका विरोध किया तो मोनू ने छोटेलाल का पीटना शूरू कर दिया। इतना ही नही मोनू ने छोटे लाल के विकलांग बेटे सूभाष को साथ भी मारपीट की। वहीं बीते गुऱूवार स्कूल से लौट रहे छोटेलाल और उसके बेटे के साथ मोनू ने एक फिर मारपीट की।

यह भी पढ़े : अमेठी में दलित किशोरी को अगवा कर किया रेप, आरोपी फ़रार, कहाँ तक पहुंची जाँच

पुलिस ने नहीं की सुनावई  :

जानकारी के अनुसार घटना की शिकायत लेकर जब पीड़ित पक्ष के साथ  लगभग 50 दलित समाज के लोग से थाना टप्पल पहुंचे तो पुलिस ने दलितों के साथ बेरुखी से बात की। इतना ही नहीं पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर लेने के बाद कोई सुनवाई नहीं की। पीड़ित पक्ष का पुलिस पर आरोप है कि पुलिस ने आरोपी दंबग मोनू पर धारा 151 की कार्रवाई कर उसे छोड़ दिया।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड : फूलदेई पर दर्शन करने मंदिर पहुंची दलित छात्राओं को सवर्णों ने मंदिर में नही करने दिया प्रवेश

मोनू के कारण 10 दलित परिवार छोड़ चुकें है गांव :

 

image : prabhat khabar

पीड़ित पक्ष के मुताबिक इलाके का रहने वाला मोनू फौजदार दबंग किस्म का व्यक्ति है और पहले भी उसके डर से 10 परिवार गांव छोड़ कर जा चुकें है। पीड़ित पक्ष का यह भी आरोप है कि वहीं दलित समाज को गांव से उजाड़ने की धमकी देता है.

यह भी पढ़े :  जाति व्यवस्था के कड़े आलोचक थे भगत सिंह

गांव के एक निवासी वीरेंद्र ने प्रभात खबर को बताया कि “छोटेलाल साइकिल लेकर जा रहा था। मोनू ने ट्रैक्टर से साइकिल तोड़ दी और छोटेलाल को करीब तीन बार मारा पीटा। पुलिस ने उल्टा हमें ही फटकार दिया. हम लोग जाटव समाज से हैं और गरीब है. दूसरा जाट पक्ष का है और तानाशाही करता है. अगर हमारी सुनवाई नहीं होगी तो हम मकान बेचकर चले जाएंगे।“

यह भी पढ़े : पी के रोज़ी : दलित नायिका जिसकी फिल्म ब्राह्मणवादियों ने नहीं चलने दी थी

गांव की एक महिला के मुताबिक “जाट पक्ष दलितों को गालियां देते हैं. विरोध करने पर मारपीट करते हैं. मारपीट की घटना में पुलिस में कोई सुनवाई नहीं की. गांव की एक ओर महिला अलीशा ने बताया कि दलित समाज के लोगों को ऊंची कास्ट के लोग गाली देते हैं. वे दलितों को दबाव में रखना चाहते हैं. इसलिए हम घर बिकाऊ है लिखकर यहां से जाना चाहते हैं.  बता दें कि पीड़ित पक्ष ने शुक्रवार को मामले के संबंध में एसएसपी से शिकायत की. जिसके बाद एसएसपी ने पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी खैर आरके सिसोदिया को सौंप दी। मामले पर क्षेत्राधिकारी आरके सिसोदिया ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *