उत्तराखंड के चंपावत में दलित परिवार से मिलेंगे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद,‘उच्च’ जाति के लोगों के साथ खाना खाने को लेकर हुई थी हत्या

Share News:

उत्तराखंड के चंपावत ज़िले में बीते 28 नवंबर को ऊँची जाति के साथ खाना खाने को लेकर दलित व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी आज उसी पीड़ित परिवार से भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद मिलने पहुँच रहे हैं उन्होंने ट्वीट कर कहा कि,चंपावत उतराखण्ड में हमारे जिस भाई की हत्या कर दी गई थी। आज अपने उसी पीड़ित परिवार से मिलने पहुँच रहा हूँ। भाई को न्याय दिलवा कर रहेंगे। इससे पहले भी भीम आर्मी इस मुद्दे को उठाती रही हैं और निष्पक्ष रूप से जाँच की मांग भी की हैं

गौरतलब है कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद ने 5 दिसंबर को भी ट्वीट कर पीड़ित से मिलने की बात कही थी और आज इसी क्रम में वो उत्तराखंड जा रहे हैं उन्होंने कहा था कि “अल्मोड़ा, उत्तराखंड में एक दलित व्यक्ति की खाना छू लेने पर, हत्या के मामले में पुलिस- प्रशासन हत्यारों की गिरफ्तारी के बजाय, घटना को सामान्य मौत घोषित करने पर तुली हुई है।सरकार गुंडों का सरंक्षण ना देकर, पीड़ितों को न्याय दिलाये। जल्द हम पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर जाएंगे।”

क्या हैं मामला-

उत्तराखंड के चंपावत ज़िले में बीते 28 नवंबर को घटना हुई थी जंहा मृतक को शादी में खाने के दौरान ऊँची जाति के साथ खाना खाने के कारण मौत के घाट उतार दिया गया था जिस पर पीड़ित परिवार का कहना है कि रमेश राम को अस्पताल ले जाने से पहले कई घंटों तक शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जिसके बाद 29 नवंबर को उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है.

पिथौरागढ़ के एक दलित कार्यकर्ता कमल किशोर ने रमेश राम की मौत को जाति आधारित हिंसा का मामला बताया है.किशोर ने कहा, ‘पीड़ित के शरीर पर चोट के निशान थे, जिससे पता चलता है कि उनके साथ मारपीट की गई. संदिग्धों ने पीड़ित के परिवार को इसकी सूचना भी नहीं दी और हड़बड़ी में एंबुलेंस बुलाकर उन्हें लोहाघाट अस्पताल भेज दिया. इससे स्पष्ट रूप से पता चलता है कि उस रात कुछ बहुत गंभीर हुआ था. यह जाति आधारित हिंसा का चौंकाने वाला मामला है.

भीम आर्मी के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष गोविंद बौद्ध ने इज्जटा डुंगरा में टेलर रमेश राम की मौत के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई। बौद्ध ने इसके लिए 16 दिसबंर को चम्पावत में विशाल जुलूस निकालने की बात कही।भीम आर्मी के अध्यक्ष बौद्ध ने कहा कि बीते नवंबर माह में शादी समारोह में हुई दलित की हत्या के बाद पुलिस आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही है। जबकि यह पूरी तरह से हत्या का मामला है। बौद्ध ने बताया कि पुलिस को उन्होंने संदिग्ध लोगों के नाम भी दिए हैं। जिसके बाद भी पुलिस आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ नहीं कर रही है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *