बिहार की राजधानी पटना शर्मशार हो गयी। 8 जनवरी को यहाँ दो दलित बच्चियों के साथ हैवानियत की गई। जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चीयों का पहले अपहरण किया गया फिर दोनों के साथ बलात्कार कर एक की हत्याकर दी गयी। वहीं दूसरी बच्ची को घायल अवस्था में छोड़ दिया गया। अब रेप की इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। एक तरफ़ इस घटना से बिहार में सियासत गर्मा रही है वहीं पीड़ित परिवार न्याय की उम्मीद लिए दर दर भटक रहा है।
यह भी पढ़ें:तमिलनाडु : दलित से शादी की इसलिए अपनी ही बेटी की माँ-बाप ने की बेरहमी से हत्या
बच्चियों के साथ रेप:
दरअसल बिहार के फुलवारीशरीफ में दो दलित बच्चियों का अपहरण करके बलात्कार कर दिया गया। इस घटना से बिहार में अब सियासत भी गर्म होने लगी है। जानकारी के अनुसार 8 जनवरी सोमवार के दिन दोनों दलित बच्चियां जंगल में लकड़ी लेने गई थी लेकिन वह वापस घर नहीं लौटी।
यह भी पढ़ें:अखिलेश यादव के “पिछड़े, दलित और अल्पसंख्क ही हमारे भगवान” वाले बयान में कितनी सच्चाई ?
गिरफ्तारी की मांग:
इस घटना से न केवल परिवार वाले गुस्से में हैं बल्कि स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर काफी गुस्सा है। और वह अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे हैं।
यह भी पढ़ें:किसानों के लिए जब साहूकारों और ब्राह्मणों से लड़ गए थे ज्योतिबा फुले
सियासत भी तेज:
इस घटना से अब सियासत भी तेज हो गई है। “zee बिहार झारखंड की रिपोर्ट” के मुताबिक BJP पार्टी ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है तो वहीं कांग्रेस का कहना है कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो।
यह भी पढ़ें:सामाजवादी पार्टी पर भड़कीं मायावती, गिना दिए अखिलेश के सारे काले कारनामें
https://x.com/jitu_rajoriya/status/1745275790529638723?s=20
बिहार की सरकार कितनी सजग?
BJP के प्रवक्ता अरविंद सिंह का कहना है कि फुलवारी शरीफ की घटना में अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इससे यह साफ पता चलता है कि बिहार की सरकार कितनी सजग है। यह घटना शर्मसार करने वाली है।
यह भी पढ़ें:क्या दलित सम्मेलन की बात करने वालों को दलित बेटी की चीखें सुनाई नहीं देती ? चंद्रशेखर आजाद
https://x.com/DalitTime/status/1745323769244291094?s=20
जदयू प्रवक्ता का बयान:
“zee बिहार झारखंड की रिपोर्ट” के अनुसार जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा का कहना है कि इस तरह की घटनाओं के लिए समाज में जगह नहीं है। प्रशासन लगातार काम कर रही है, लेकिन एक चीज के लिए हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं। कि जिन्होंने इस तरह का जघन्य अपराध किया है वह सजा के हकदार हैं। हमारी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे।
यह भी पढ़ें:डॉ. अम्बेडकर के इस कानून ने सभी जातियों की महिलाओं को दिया था समान अधिकार..पढ़िए
राजद प्रवक्ता का बयान:
“zee बिहार झारखंड की रिपोर्ट “ के अनुसार राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। जिसने भी किया है उसने दुस्साहस किया है, वह बचेंगे नहीं। उन्हें ऐसी सजा मिलेगी कि दोबारा कोई इस तरीके की घटना करने की सोच भी नहीं सकता है। प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है और जल्द ही अपराधी को पकड़ लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:फातिमा शेख की मौजूदगी पर क्यों उठ रहें हैं सवाल ? जानिए
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दलितों के समर्थन में अक्सर बोलते रहते हैं उनके हितों की बात करते हैं। लेकिन फुलवारीशरीफ में दो दलित बच्चियों के साथ होने वाले इस जघन्य अपराध पर दोनों चुप्पी क्यों साधे हुए हैं?
यह भी पढ़ें:ऐसा विवाह जिसमें पंडितों की ज़रुरत नहीं, हाई कोर्ट ने भी माना था सही…पढ़िए
पुलिस अधीक्षक का बयान:
इस घटना के मामलें में पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग का कहना है कि 9 जनवरी को मंगलवार की सुबह फुलवारीशरीफ के थानान्तर्गत ग्राम हिंदुनी के पास घायल और मृत अवस्था में दों बच्चियां मिली थी। घायल बच्ची को एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उसका इलाज जारी है। बच्चियों का पहले अपहरण किया गया और फिर दोनों बच्चियों के साथ बलात्कार भी किया गया है। पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग का कहना है कि पॉक्सो एक्ट और धारा 302के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।