राजस्थान में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दलित समाज की महापंचायत, मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग

Share News:

राजस्थान में 10 फरवरी शनिवार के दिन 9 साल की दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ था। इस घटना के खिलाफ दलित समाज अब आवाज़ उठा रहा है। दलित समाज ने पीड़िता के लिए मांग की है कि उसके परवार को मुआवजा और किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।

यह भी पढ़ें :कासगंज में परिवार ने लगाया दलित युवक को पुलिस कस्टडी में प्रताड़ित करने के बाद फंदे पर लटकाने का गंभीर आरोप

दलित समाज की महापंचायत :

दरअसल राजस्थान के करौली जिले के श्रीमहावीरजी थाना क्षेत्र के गांव में दलित समाज की 9 साल की बच्ची के साथ 10 फरवरी शनिवार के दिन बलात्कार हुआ था। घटना के विरोध में 12 फरवरी सोमवार के दिन दलित समाज की महापंचायत हुई। इस पंचायत में दलित समाज ने मांग की कि पीड़िता के परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा और परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।

यह भी पढ़ें :BHU चिकित्सा संस्थान में सीनियर रेजीडेंट के खाली पदों पर भर्ती नियमों से छेड़छाड़ का आरोप, बहुजन इकाई ने सौंपा कुलपति को ज्ञापन

राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा

पुलिस अधिकारियों को जैसे ही इस महापंचायत के बारे में पता लगा तो एसडीएम सुखाराम पिंडेल, डीएसपी प्रवेन्द्र सिंह महला और श्रीमहावीरजी थाना के प्रभारी चंचल शर्मा भी मौके पर पहुंची। प्रदर्शन में शामिल लोगों से अधिकारियों ने बातचीत की और लोगों की मांगों को ध्यान से सुना। इसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें :राजस्थान में अपने बलात्कारी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर दलित महिला चढ़ी पानी की टंकी पर

पीड़िता के लिए मांग :

प्रतिनिधि मंडल से जुड़े महाराज सिंह और राम सहाय ने दलित समाज द्वारा उठाए गई मांगों के बारे में बताया जिसमें रेप पीड़िता का जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठीं में दाखिला होना चाहिए। शिक्षा पूरी होने के बाद पीड़िता को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए। पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा मिलना चाहिए। बलात्कार के आरोपी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। गांव वालों ने यह भी कहा कि इन सभी मांगों के लिए 20 फरवरी तक का समय दिया गया है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *