69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामला,आरक्षण पीड़ितो ने की बेसिक शिक्षा मंत्री के साथ बैठक

Share News:

आरक्षण पीड़ित OBC /SC वर्ग के अभ्यर्थियों की बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के साथ हुई बैठक बापू भवन सचिवालय में आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों की बेसिक शिक्षा मंत्री के साथ हुई बैठक। बैठक में आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों ने मंत्री जी के समक्ष 18000 सीटों का घोटाले का मामला उठाया।

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने माना है कि भर्ती में ओबीसी को 18598 में से मिली है मात्र 2637 सीट,अनारक्षित कटऑफ 67.11 के नीचे ओबीसी वर्ग को दिया जाए जाए 27% आरक्षण,अनारक्षित कट ऑफ 67.11 के नीचे ओबीसी वर्ग को नहीं मिली है 15000 के लगभग सीट,एससी वर्ग को मिला है इस भर्ती में 21% की जगह मात्र 16.6 % आरक्षण ही मिल पाया हैं जिससे साफ़ ज़ाहिर हैं कि एससी वर्ग को उनके कोटे की 3000 सीट नहीं मिली हैं।

बेसिक शिक्षा मंत्री ने अभ्यर्थियों को दिया आश्वासन दिया हैं कि किसी भी आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थी के साथ नहीं होगा अन्याय और सभी आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों को न्याय मिलेगा साथ सभी को आश्वासन दिया गया कि शीर्ष स्तर पर अभ्यर्थियों के मुद्दे को लेकर बातचीत की जाएगी

मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, कमेटी के पदाधिकारी गणों से बेसिक शिक्षा मंत्री करेंगे आरक्षण मुद्दे को सॉल्व कराने के लिए बात करेंगे और न्यायसंगत तरीके से ही आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों को न्याय मिले इसकी भी कोशिश की जाएगी, गौरतलब हैं की हाई कोर्ट तथा आयोग दोनों को देखकर न्यायोचित तरीके से निर्णय लिया जाएगा जिससे किसी भी अभ्यर्थी के साथ फिर अन्याय न हो।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *