संभल में 26 जनवरी के कार्यक्रम में ‘जय भीम-जय भारत’ के नारे लगाने पर दलित युवक की पिटाई

Share News:

यूपी के संभल में गणतंत्र दिवस के मौके पर दलित जाति के एक छात्र द्वारा अपनी स्पीच के अंत में जय भीम-जय भारत के नारे लगाये तो साथ में पढ़ने वाले छात्रों ने उसे बुरी तरह पीट दिया…

Sambhal news : हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था, मगर असल मायने में आजादी 26 जनवरी को ही मानी जाती है, क्योंकि इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। संविधान देश के हर इंसान को अपने अधिकारों के साथ जीने का हक देता है। 3 दिन पहले ही हमने गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ मनायी है। ये बात सभी जानते हैं कि भारत के संविधान में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का कितना बड़ा योगदान है, और उन्होंने दलित-पिछड़े समाज के हकों के लिए जीवनपर्यंत लंबी लड़ाई लड़ी, मगर इन्हीं अंबेडकर को मानने वाले अनुयायियों द्वारा जय भीम के नारे लगाना या बराबरी की बात करना समाज में दबंग जातियों को इतना अखरता है कि हिंसक घटनाओं को अंजाम दे दिया जाता है और जाति का यह जहर बचपन से ही बच्चों में रोपना शुरू कर दिया जाता है।

अब एक ऐसा ही मामला योगी आदित्यनाथ के यूपी से सामने आया है। जानकारी के मुताबिक यूपी के संभल में गणतंत्र दिवस के मौके पर दलित जाति के एक छात्र द्वारा अपनी स्पीच के अंत में जय भीम-जय भारत के नारे लगाये तो साथ में पढ़ने वाले छात्रों ने उसे बुरी तरह पीट दिया।

मीडिया में आयी जानकारी के मुताबिक दलित छात्र विकास गौतम के साथ मारपीट का यह मामला संभल के बनियाठेर थाना स्थित नरौली कस्बे का है। बनियाठेर थाना क्षेत्र के ग्राम सराय सिकंदर का दलित युवक नरौली के सरदार सिंह इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र है। शुक्रवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर उसने अपने कॉलेज में भाषण दिया था, जिसके अंत में उसने जय भीम-जय भारत के नारे लगाये।

पुलिस के पास दर्ज एफआईआर के मुताबिक दलित युवक विकास गौतम द्वारा जय भीम-जय भारत बोलने पर कॉलेज के दो छात्र बुरी तरह भड़क उठे। पीड़ित छात्र का आरोप है कि कॉलेज के इन दोनों छात्रों ने कार्यक्रम समाप्ति के बाद उसको पकड़ लिया और गालियां देने लगे। गाली-गलौज के बाद उसके साथ मारपीट भी की गयी, जिसमें इन दो छात्रों के साथ कुछ अन्य भी शामिल थे। दलित छात्र को गाली देने और पीटने के बाद इन दबंग छात्रों द्वारा धमकी दी गयी कि वह भविष्य में स्पीच ही न दे, नहीं तो अपनी जान से हाथ धो बैठेगा।

दलित छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आने के बाद ग्रामीण बुरी तरह भड़क गये और नरौली पुलिस चौकी पहुंचकर जमकर हंगामा करते हुए पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की। पुलिस ने छात्र की शिकायत के आधार पर दो छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, तब जाकर भीड़ शांत हुयी।

दलित छात्र का आरोप है कि जब उसने अपने साथ पढ़ने वाले उन दोनों छात्रों द्वारा गाली-गलौज किये जाने का विरोध किया तो उन्होंने उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। उसे जातिसूचक गालियां दी गयीं और कहा आगे से स्पीच देने और जय भीम बोलने की हिम्मत मत करना, नहीं तो अपनी जान से हाथ धो बैठोगे। मारपीट के दौरान जब पीड़ित दलित छात्र चिल्लाया तो दोनों आरोपी छात्र मौके से फरार हो गए और घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गयी।

इस मामले में चंदौसी पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार कहते हैं, कॉलेज में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम समाप्त होने के बाद तीन छात्रों के बीच आपस में झगड़ा हो गया था। इसके संबंध में दलित छात्र द्वारा लिखित तहरीर देकर दो छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।’

दो आरोपी छात्रों के खिलाफ इसके संबंध में दो विद्यार्थियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (स्‍वेच्‍छा से किसी को चोट पहुंचाना), 504 (शांतिभंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान), 506 (आपराधिक धमकी) और अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गयी। उन्‍होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *