मध्यप्रदेश : सिवनी में आदिवासी युवक के साथ बर्बरता मामले में बड़ा अपडेट, सभी आरोपी गिरफ्तार

Share News:

मध्य प्रदेश के सिवनी में आदिवासी युवक के साथ हुई बर्बरता मामले में बड़ा अपडेट आया है। बरघाट पुलिस स्टेशन में सभी आरोपियों द्वारा खुद आत्मसमर्ण की बात कही जा रही है। बता दें कि एक हफ्ते पहले सिवनी के बरघाट से एक आदिवासी युवक के साथ इंसानियत को शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें आरोपित भाजपा नेता और उसका परिवार है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक सिवनी जिले के आदिवासी विधायक और बीजेपी नेता विजय सूर्यवंशी के परिवार के सदस्यों ने आदिवासी युवक संतोष काकोड़िया को न सिर्फ जल्लादों की तरह पीटा, बल्कि पैरों के नाखून और पेनिस की चमड़ी को खींच-खींचकर अधमरा कर दिया, इस बात के गवाह पीड़ित के परिजन खुद हैं। लेकिन अब बरघाट की पुलिस के मुताबिक मामले के तूल पकड़ने के बाद सभी आरोपितों ने खुद थाने में आकर आत्मसमर्ण किया है।

यह भी पढ़े :  भाजपा नेता ने परिजनों के साथ मिलकर आदिवासी युवक के गुप्तांग की चमड़ी खींच डंडों से की पिटाई, बर्बरता का रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो वायरल

 

सिवनी के थाना प्रभारी अवंती मर्सकोले ने बताया कि, आरोपियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। उनको न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया है। मामले की विवेचना जारी है। इस अपराध में आरोपियों का सहयोग करने वाले के नाम सामने आएंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर पीड़ित को अगवा करने और उसे प्रताड़ित करने के दौरान प्रयोग किए गए कार और हथियार को भी जब्त कर लिया है। कार आरोपी अजय सूर्यवंशी की बताई जा रही है घटना के दिन कार विक्की सूर्यवंशी चला रहा था।

यह भी पढ़े : 9 पेज का सुसाइड नोट ​लिख दलित ग्राम विकास अधिकारी ने की आत्महत्या, लिखा ‘मुझे अब नहीं जीना…सरपंच और पूर्व सरपंच करते हैं रोज टॉर्चर


बता दें कि, यह घटना दो माह पहले 29 और 30 दिसंबर 2023 की बतायी जा रही है और इसका वीडियो अब वायरल हुआ था यह मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है। पीड़ित की शिकायत पर डेढ़ माह बाद पुलिस ने FIR दर्ज की थी इस घटना के बाद से पीड़ित आदिवासी युवक संतोष काकोड़िया का परिवार बहुत डरा हुआ था।

यह भी पढ़े : राजस्थान में दलित युवक को घोड़ी पर न चढ़ने की धमकी के बाद 3 थानाधिकारियों की मौजूदगी में शान से निकली बारात

वीडियो वायरल होने के बाद एसपी राकेश कुमार सिंह और थाना प्रभारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भाजपा नेता विजय सूर्यवंशी के परिजनों के खिलाफ मामला मुकदमा दर्ज कर लिया था मीडिया में आयी जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता विजय सूर्यवंशी के परिजनों द्वारा जमीन हड़पने के लिए आदिवासी युवक के साथ की गयी बर्बरता को लेकर आदिवासी समाज ने 18 फरवरी को बरघाट मुख्यालय पर बैठक भी आयोजित की थी, जिसमें 22 फरवरी को इस घटना को लेकर आंदोलन का निर्णय लिया गया था। लेकिन फिलहाल सामने आ रही खबर के मुताबिक घटना के सभी आरोपी अब पुलिस की हिरासत में है और बहुत जल्द उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। 

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *