मध्‍य प्रदेश में दलित दूल्हे के घोड़ी पर बैठने को लेकर मचा बवाल, असामाजिक तत्वों ने बारात में की तोड़फोड़

Share News:

मध्‍य प्रदेश के बांदा थाना क्षेत्र के गनयारी गांव में एक दलित दूल्हे के घोड़ी पर बैठने को लेकर असामाजिक तत्वों ने बवाल मचा दिया। रविवार शाम को बारात निकलने से पहले दूल्हा गांव से घोड़े पर सवार होकर निकला था। बारात के निकलने के बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने बारात में मौजूद वाहनों में तोड़फोड़ की जिसके बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई।

घटना गनयारी गांव की है जहां रविवार को अनुसूचित जाति के युवक देवेंद्र कुमार अपनी शादी के समोरह के लिए जा रहे थे। तभी यह घटना हुई और कुछ असामाजिक तत्वों ने वंहा पहुंच कर मारपीट शुरू कर दी। बताया गया कि भीम आर्मी को शादी के कार्यक्रम की जानकारी थी और इसलिए वो भी शमिल थे जानकारी के अनुसार गनयारी गांव में आज तक कोई भी दलित दूल्हा घोड़े पर नहीं बैठा है। यह सुनकर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष ने ही घोड़े पर सवार होकर देवेंद्र की बारात निकालने का फैसला किया था। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र घोड़ी से दूल्हे की बारात निकलने की सूचना पर एसपी को कार्यकर्ताओं के साथ गन्यारी गांव पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में देवेंद्र कुमार की बारात निकाली गयी।

गौरतलब है कि पुलिस की मौजूदगी में निकली बारात में अज्ञात तत्वों ने वाहनों में तोड़फोड़ की और काफी हंगामा किया और पुलिस देखती रही जिसके बाद गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया। हालंकि मामले की खबर मिलते ही एसपी तरुण नायक ने मौके पर और पुलिस बल भेजा। जिसके बाद चार लोगों समेत 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

बांदा थाना प्रभारी मानस द्विवेदी का कहना है कि कुछ अज्ञात लोगों ने रात में वाहनों में तोड़फोड़ की जिसमे से चार लोगों की पहचान कर ली गई है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। गांव में तनाव के हालत देखते हुए एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद एवं 15-20 अज्ञात व्यक्तियों पर धारा 294, 323, 147, 148, 427, 506 3(1) डी 3(1) डी 3(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।बता दे कि इस मामले में अब तक चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *