आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने वाले ओर दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे राज कुमार आंनद ने आज यानी रविवार 5 मई को बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया। ये कार्यक्रम रविवार को शाम 5 बजे दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय में हुआ। वहीं BSP में शामिल होने के तुरंत बाद बड़ी खबर ये सामने आई है कि राज कुमार आनंद नई दिल्ली लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस और सपा सरकार ने SC- ST के सरकारी कर्मचारियों का आरक्षण खत्म कर दिया था : मायावती
बता दें कि नई दिल्ली समेत दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर 25 मई को छठे चरण में चुनाव होंगे। वहीं अब राज कुमार आनंद नई दिल्ली लोकसभा सीट पर BJP की बाँसुरी स्वराज और इंडी गठबंधन यानी कांग्रेस और आम आमदी पार्टी के सांझा उम्मीदवार सोमनाथ भारती को टक्कर देंगे।
या भी पढ़ें : छेद्दू चमार का पर्चा खारिज, उन्होंने रो रोकर केशव प्रसाद मौर्या और डीएम को ठहराया जिम्मेदार
नई दिल्ली लोकसभा चुनाव हुए दिलचस्प :
बताते चले कि अब तक दिल्ली की उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट हॉट सीट बनी हुई थी क्योंकि यहाँ कांग्रेस ने मनोज तिवारी के सामने अपने सबसे दमदार कैंडिडेट कन्हैया कुमार को टिकट दिया है। लेकिन अब चर्चा नई दिल्ली लोकसभा सीट की भी हो रही है की आख़िर इस सीट का परिणाम क्या होने वाला है। क्योंकि राज कुमार आनंद आम आदमी पार्टी के बड़े नेता रहे हैं। दिल्ली में कैबिनेट मंत्री रहे हैं वहीं दो बार आप की सीट पर विधायक चुने गए हैं। नई दिल्ली सीट पर अब मुकाबला त्रिकोण होने वाला है। एक तरफ जहां BJP की तरफ से बांसुरी स्वराज पहली बार चुनाव लड़ रही हैं। वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के दो नेता सोमनाथ भारती और राज कुमार आनंद अब आमने सामने होंगे।
यह भी पढ़े : “दलित नहीं था रोहित वेमुला” लिखकर तेलंगाना पुलिस ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट, आरोपियों को दी क्लीन चिट
अपनी पार्टी में शामिल हुआ हूँ : राज कुमार आनंद
BSP में शामिल होने के बाद राज कुमार आनंद ने अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘मैं भीमराव अंबेडकर को अपनी श्रद्धांजलि देता हूं। मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं अपनी पार्टी में शामिल हो गया हूं।’ बता दें कि राज कुमार आनंद आम आदमी पार्टी से दो बार दिल्ली की पटेल नगर विधानसभा से विधायक चुने गए हैं। हाल ही में उन्होंने आम आदमी पार्टी पर दलितों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया था।
दूसरी तरफ उन्होंने दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मुलाकाता कर यह भी आरोप लगाया था कि दिल्ली सरकार एससी/एसटी के विकास से जुड़े फंड को डायवर्ट कर रही है और उनके साथ भेदभाव हो रहा है। उन्होंने एलजी से इस बात की शिकायत करते हुए दिल्ली महिला आयोग का अध्यक्ष किसी दलित नेता को बनाए जाने की मांग भी की थी।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।