भाजपा सहित विरोधी पार्टियों पर मायावती का वार, “यूपी में जंगलराज चल रहा है इसलिए चुनावी घोषणा पत्र के बहकावे में न आएं जनता”

Share News:

निर्वाचन आयोग ने शनिवार को यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया हैं जिसको लेकर सभी पार्टियां आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारी को अंतिम मोड़ देना शुरू कर है, इसको लेकर आज रविवार को बसपा प्रमुख मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होने विपक्ष पर निशाना साधते हु कहा, चुनाव को धार्मिक रंग दिया जा रहा। उन्होंने जनता से अपील की कि चुनावी घोषणा पत्र के बहकावे में न आएं। उन्होंने कहा ये चुनाव फ्री और फेयर होने चाहिए। उन्होंने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि वर्तमान सरकार से यूपी की जनता परेशान है। अभी भी यूपी में जंगलराज चल रहा है इसलिए दूसरे दलों के प्रलोभन से दूर रहे जनता।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मायावती ने कहा कि, बसपा एक अनुशासित पार्टी है। चुनाव लोकतंत्र का त्योहार है। उन्होंने अपने कार्यकर्ता को सम्बोधित करते हुए कहा, BSP कार्यकर्ता आचार संहिता का पालन करेंगे। बीएसपी की कथनी-करनी में कोई अंतर नहीं। उन्होंने कहा कि बसपा कहने से ज्यादा करने में विश्वास करती है। जनता इस बार बसपा को सत्ता में लाएगी। हमारी सरकार में कानून का राज रहा है। चुनाव में बाधा डालने की इजाजत किसी को नहीं है। इस बार बीएसपी नंबर एक पर रहेगी।

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने चुनाव आचार संहिता को लेकर कहा कि, चुनाव आचार संहिता सख्ती से लागू हो। चुनाव आयोग इसपर सख्ती से नजर रखे। सरकारी मशीनरी में EC का खौफ जरूरी है। निष्पक्ष चुनाव के लिए EC का सख्त होना जरूरी। उन्होंने ने चुनाव आयोग को सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग आगामी विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराए। अधिकारी निष्पक्ष रूप से कार्य करें।उम्मीदवारों के चयन को लेकर बैठक बुलाई है। पंजाब में भी बीएसपी गठबंधन की सरकार बनेगी।हमारी सरकार में कानून का राज रहा है।

प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल ने बताया कि वह प्रदेश की सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारने जा रहे हैं। प्रत्याशियों के चयन को लेकर रविवार को लखनऊ में बसपा अध्यक्ष ने बैठक बुलाई हैं सुप्रीमो मायावती ने बैठक बुलाई है। बैठक के बाद जल्द ही प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *