कांग्रेस और सपा सरकार ने  SC- ST के सरकारी कर्मचारियों का आरक्षण खत्म कर दिया था : मायावती

Share News:

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में चुनाव प्रचार युद्धस्तर पर है।आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीटों पर बसपा प्रत्याशियों को ताकत देने व जोश भरने के लिए बसपा अध्यक्ष बहनजी ने कोठी मीना बाजार पर शनिवार को जनसभा को संबोधित किया। गौरतलब है कि बसपा का आगरा लोकसभा सीट पर खाता नहीं खुला था,आगरा को बसपा का गढ़ माना जाता रहा है।

यह भी पढ़े : छेद्दू चमार का पर्चा खारिज, उन्होंने रो रोकर केशव प्रसाद मौर्या और डीएम को ठहराया जिम्मेदार

यहां से बसपा को विधायक तो मिले, लेकिन अभी तक लोकसभा चुनाव में जीत नहीं मिली। यदि देखें 2009 से लेकर 2019 के लोकसभा चुनाव तक 10 साल में वोट प्रतिशत में इजाफा किया है, लेकिन पार्टी प्रत्याशी को जीत हासिल नहीं हो पाई है। साल 2009 में बसपा के कुंवरचंद वकील को 29.98 फीसदी वोट मिले। वहीं, साल 2014 में बसपा के नरायन सिंह सुमन को 26.48 फीसदी वोट ही मिल पाए।

यह भी पढ़ें : आरोपींना दिलेल्या क्लीन चिटमुळे रोहित वेमुलाचे आई आणि भाऊ संतापले,डीजीपी पुन्हा करणार तपास !

बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहनजी आगरा लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी पूजा अमरोही और सीकरी के प्रत्याशी रामनिवास शर्मा के समर्थन में वोट मांगने के लिए अपील किया। और यहां पर बसपा कार्यकर्ताओं ने सोने का मुकुट पहनाकर बहनजी का स्वागत किया। आगे उन्होंने कहा आज आप लोग लोकसभा के आम चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में आप लोग मौजूद हैं, आप सभी का आभार प्रकट करती हूं।

बीजेपी पर किया करारा प्रहार – बहनजी

आगरा, कोठी मीना बाजार मैदान में भाजपा पर निशाना साधते हुए बहनजी ने कहा, जो गरीब लोग हैं, उन्हें भाजपा ने थोड़ा राशन दिया है। ये थोड़ा राशन आपके टैक्स के रुपए से फ्री में मिलता है। यह राशन, मोदी या भाजपा की जेब से नहीं मिलता। इसलिए जब भाजपा और आरएसएस के लोग आएं और नमक का कर्ज याद दिलाएं तो आप उनके बहकावे में न आएं। और बसपा को वोट दें।

यह भी पढ़ें: मथुरा में जातिवादियों पर दलित युवा की हत्या का आरोप, चंद्रशेखर आजाद बोले योगी जी! चुनाव प्रचार से समय मिले तो दलितों की दयनीय दशा पर भी ध्यान दें

आगे विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए बहनजी ने कहा हम अकेले चुनाव लड़ रहे हैं। आगरा से हमने जाटव समाज की महिला को उतारा है। हाथरस से अनुसूचित समाज के साथी को मैदान में उतारा है। फतेहपुर सीकरी से ब्राह्मण समाज को टिकट दिया है। हमने टिकट बंटवारे में सब समाज का ध्यान रखा है। दलित, मजदूर, किसान, मुस्लिम और आदिवासी भाइयों के बलबूते पर हम इस चुनाव को जीतना चाहते हैं। इस भीड़ को देखकर मुझे भरोसा हो गया है कि आप इस बार भी पहले की तरह बसपा के पक्ष में रिजल्ट होंगे।

यह भी पढ़े : रोहित वेमुला केस में फर्जी दलित प्रमाणपत्र बनवाने का दावा कर तेलंगाना पुलिस ने पेश की क्लोजर रिपोर्ट, भड़के मां और भाई तो DGP ने कहा फिर से करायेंगे जांच

आगे बहनजी ने कहा, जातिवादी, पूंजीवादी, सांप्रदायिक और दोषपूर्ण नीतियों कथनी और करनी में अंतर की वजह से लगता है इस बार भारतीय जनता पार्टी भी केंद्र में नहीं होगी। नाटकबाजी और जुमलेबाजी काम में आने वाली नहीं है। जो भी समाज के वायदे किए हैं हवा हवाई हैं। इनका ज्यादा समय अपने चहेते पूजीपतियों को बनाने में है।अब ऐसा अलगता है की कांग्रेस पार्टी की तरह बीजेपी भी ज्यादातर लोगों ने दूर कर दिया है।

कांग्रेस- सपा ने  SC- ST के सरकारी कर्मचारियों का आरक्षण खत्म किया :

कांग्रेस – सपा के जातिवादी दलित विरोधी मानसिकता को जनता के सामने उजागर करते हुए बहनजी ने कहा, आजादी के बाद ज्यादातर सत्ता कांग्रेस की रही है। लेकिन, इन्होंने देश का भला नहीं किया। सरकारी नौकरियों में अधूरा पड़ा आरक्षण कोटा पूरा नहीं भरा गया है। जब यहां सपा की सरकार थी तो सरकार ने SC- ST के सरकारी कर्मचारियों का आरक्षण पूरे तरीके से खत्म कर दिया था।

यह भी पढ़ें: “दलित नहीं था रोहित वेमुला” लिखकर तेलंगाना पुलिस ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट, आरोपियों को दी क्लीन चिट

जब इस मामले को बसपा ने सदन में उठाया और सरकार पर संशोधन का दबाव बनाया तो कांग्रेस की सरकार ने बीजेपी से मिलीभगत कर सपा को आगे कर बिल सदन में फाड़ दिया और पास नहीं होने दिया। आगे उन्होंने कहा इस समय जो कांग्रेस SC ST के आरक्षण की बात कर रही है और बीजेपी भी कह रही है। यह दोनों पार्टी SC ST का विकास नहीं चाहती हैं।

अल्पसंख्यक समाज की हालत पर भाजपा व कांग्रेस सहित अन्य दलों पर जोरदार हमला किया

उत्तर प्रदेश जैसे बड़े सूबे की चार बार रही चुकीं मुख्यमंत्री बहनजी ने  जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, निजीकरण के कारण भी SC ST को लाभ नहीं मिल पा रही है। अल्पसंख्यक की हालत भी काफी दयनीय हो गई है। भाजपा की गलत आर्थिक नीतियों से देश की अर्थव्यवस्था पर काफी असर पड़ा है। व्यापारी वर्ग भी काफी दुखी है। देश में बेरोजगारी,महंगाई बढ़ रही है। अपने देश की सीमाएं भी सुरक्षित नहीं है। आपको आमच्छना में काग्रेस, बीजेपी और अन्य पार्टियों को और उनकी गलत नीतियों को आप अजमा चुके हैं। सामदाम दंड भेद सभी तरह से सत्ता में आने का प्रयास कर रहे हैं।आप सभी किसी के बहकावे में न आये।

यह भी पढ़ें : हॉकी इंडिया की कमान संभालेगी आदिवासी लड़की सलीमा टेटे, मां-बहन ने दूसरों के बर्तन धोकर पहुंचाया इस मुकाम तक

बसपा कभी भी घाेषणापत्र जारी नहीं करती :

आगे जनसभा को संबोधित करते हुए बहनजी ने कहा, कि विपक्ष दल मीडिया और सर्वे का इस्तेमाल कर रहे हैं।  आपको गुमराह नहीं होना है। हवा हवाई संकल्प पत्रों को यह पार्टियां चुनाव बाद अमल में नहीं लाती है। इसीलिए हमारी पार्टी कोई घोषणापत्र नहीं करती है। हम काम में विश्वास रखते हैं। यदि हमारी पार्टी केंद्र में आती हैं तो वह दूसरे दलों की तरह हवा-हवाई काम नहीं करेगी। बल्कि जमीनी स्तर पर कार्य कर के दिखाएगी। जैसा उत्तर प्रदेश में बिना घोषणा पत्र के ही हमने काम कर के दिखाए हैं।

अंत में जनसभा को संबोधित करते हुए बहनजी ने कहा कि आप लोगों को बहकावे में नहीं आना है। सभी विरोधी पार्टियों को केंद्र की सरकार में आने से रोकना है। आप लोगों को अपने प्रदेश और देश के हित में बीजेपी या अन्य को न देकर बसपा को वोट देना है।

 

दीपशिखा इन्द्रा

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *