कन्हैया लाल के दो बेटों को दी जायेगी सरकारी नौकरी, केबिनेट बैठक में खुद मुख्यमंत्री गहलोत ने घोषणा की है

Share News:

उदयपुर के कन्हैयालाल के दो बेटों को दी जाएगी सरकारी नौकरी। यह एलान मुख्यमंत्री अशोक गलहोत ने सीएम हाउस में हुई कैबिनेट बैठक में किया। कैबिनेट में आए इस प्रस्ताव पर सभी मंत्रियों ने सहमति जताई है।

इससे पहले प्रदेश सरकार ने कन्हैया के परिवार को 51 लाख रुपये की चेक भी सौंपा था।

इसके अलावा भी कैबिनेट बैठक में कई और प्रस्ताव पास किए गए। जिसमें नए सरकारी कॉलेजों के संचालन को लेकर भी अहम निर्णय हुआ है। बता दें कि 28 जून को कन्हैयालाल गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।


कैबिनेट बैठक में यह प्रस्ताव भी पास

नौकरी के लिए नियमों में दी जाएगी शिथिलता
अतिरिक्त आवासीय आयुक्त की पुनः नियुक्ति होगी
केंद्रीय सहकारी बैंकों को क्षतिपूर्ति ब्याज
5 लाख नए किसानों को मिलेगा फसली ऋण

गला रेतकर की गई थी कन्हैया की हत्या
28 जून मंगलवार को उदयपुर में कन्हैयालाल की की हत्या कर दी गई थी। वह धानमंडी इलाके के भूत महल क्षेत्र में रहते थे और पेशे से दर्जी थे। दो मुस्लिम युवक कपड़े का नाप देने के बहाने उनकी दुकान पर पहुंचे और धारदार हथियार से कन्हैया पर वार करना शुरू कर दिया। ताबड़तोड़ हमलों ने कन्हैया को संभलने का मौका तक नहीं दिया। उसकी गर्दन कट गई और मौके पर ही मौत हो गई। हमले में दुकान पर काम करने वाला उसका साथी ईश्वर सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *