नेशनल कॉर्डिनेटर पद से हटाया, राजनीतिक उत्तराधिकारी भी नहीं रहे आकाश आनंद, मायावती ने लिया बड़ा फैसला

Share News:

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए एक बड़ा एलान किया है। लोकसभा चुनावों के बीच उन्होंने पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद को पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर पद से हटा दिया है। मायावती ने एक साथ तीन ट्वीट कर ये जानकारी दी। बता दें कि बीते दिनों आकाश आनंद पर सीतापुर में एक भाषण के दौरान बीजेपी की तरफ से FIR दर्ज करवाई गई थी। जिसके बाद अब मायावती ने आकाश आनंद के लिए ये बड़ा फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें : BSP को लेकर बयान देना संजय सिंह को पड़ा महंगा, BSP नेता ने किया पलटवार कहा, “दलितों से नफ़रत करते हैं”

नई पीढ़ी को तैयार कर रही BSP :

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, विदित है कि बीएसपी एक पार्टी के साथ ही बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान तथा सामाजिक परिवर्तन का भी मूवमेन्ट है जिसके लिए मान्य. श्री कांशीराम जी व मैंने खुद भी अपनी पूरी ज़िन्दगी समर्पित की है और इसे गति देने के लिए नई पीढ़ी को भी तैयार किया जा रहा है।‎

यह भी पढ़े : 180 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है एशिया में ग्रीन हाइड्रोजन का बाजार, तेजी से बढ़ेगी इलेक्ट्रोलाइज़र की डिमांड

नेशनल कॉर्डिनेटर पद से हटाया , राजनीतिक उत्तराधिकारी भी नहीं रहे आकाश आनंद :

मायावती ने एक और ट्वीट में कहा, “इसी क्रम में पार्टी में, अन्य लोगों को आगे बढ़ाने के साथ ही, श्री आकाश आनन्द को नेशनल कोओर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, किन्तु पार्टी व मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता (maturity) आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है।”

यह भी पढ़ें : तमिलनाडु में जातीय हिंसा के शिकार दलित छात्र ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में हासिल किये 78 फीसदी अंक, बनना चाहते हैं चार्टर्ड एकाउंटेंट

वहीं वह आगे लिखती हैं कि, “जबकि इनके पिता श्री आनन्द कुमार पार्टी व मूवमेन्ट में अपनी जिम्मेदारी पहले की तरह ही निभाते रहेेंगेे। अतः बीएसपी का नेतृत्व पार्टी व मूवमेन्ट के हित में एवं बाबा साहेब डा. अम्बेडकर के कारवाँ को आगे बढ़ाने में हर प्रकार का त्याग व कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटने वाला है।

यह भी पढ़ें : आज तीसरे चरण के लिए मायावती ने की मतदान की खास अपील, चुनाव आयोग से भी किया आचार संहिता के उल्लंघन पर सख्ती से अंकुश लगाने का आग्रह

आकाश के बयानो को देखते हुए लिया गया फैसला :

गौरतलब है कि बीते दिनों आकाश आनंद ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा में राजनीतिक रैलियाँ की थी। आकाश विपक्ष पर जमकर हमलावर थे। राहुल गांधी से लेकर, लाल टोपी यानी अखिलेश यादव और बीजेपी पर उन्होंने जमकर निशाना साधा और मंच से लगातार हुँकार भरी। इस बीच उन्होंने कई समाचार एजेंसियों को इंटरव्यू भी दिए। लेकिन सीतापुर की रैली में उन्होंने BJP की तुलना आतंकवादियों से कर दी थी। जिसके बाद बीजेपी की तरफ से उन पर FIR दर्ज करवाई गई। हालांकि इस पर आकाश ने कहा थ की “जो डर रहा है वो FIR कर रहा है”

यह भी पढ़े : यूपी के सुल्तानपुर में हाथ में संविधान ले घोड़े पर नामांकन कराने अनोखे अंदाज में पहुंचा निर्दलीय दलित प्रत्याशी

लेकिन BSP सुप्रीमो मायावती द्वारा आकाश आनंद को नेशनल कॉर्डिनेटर के पद और अपने राजनीतिक उत्तराधिकारी के पद की ज़िम्मेदारियों से अलग कर दिया गया है। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि आकाश आनंद को अभी परिपक्वता की ज़रूरत है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *