दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी में शुक्रवार सुबह एक लावारिस बैग में विस्फोटक मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया।विस्फोटक की सूचना मिलते ही पुलिस, बम निरोधी दस्ता और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर तुरंत पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने बैग के आसपास के एरिया को खाली कराया। जांच करने पर पुलिस को बैग से आईईडी विस्फोटक मिला जो दिल्ली में किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम देने के लिए वहा रखा गया था।जानकारी के अनुसार बैग मिलने की सूचना पीसीआर कॉल के जरिए सुबह 10.20 बजे मिली। जिसके बाद पुलिस, एनएसजी की टीम के साथ ही बम स्क्वाड और दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एनएसजी मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड दमकल के साथ बम निरोधक दस्ता के साथ नेशनल सिक्युरिटी गार्ड को घटनास्थल पर तैनात किया गया था। यहां एक गहरा गड्ढा खोदकर बम को निष्क्रिय किया गया और उसे सब्जी मंडी के अंदर एक खुले मैदान में 8 फ़ीट गहरे गड्ढे के अंदर दफनाया गया।इस मामले की जांच अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम कर रही है।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि जांच के बाद बैग से आईईडी विस्फोटक निकला है। उन्होंने कहा कि गाजीपुर मंडी में मिला बम इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बैग के अंदर विस्फोटक और आईईडी लगाया गया था जिसको गाजीपुर सब्जी मंडी के पास ही एक खाली मैदान में गड्ढा खोदकर कंट्रोल ब्लास्ट के द्वारा डिफ्यूज किया गया है। टीम ने जब इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया तो उस जगह को पूरी तरह कॉर्डन ऑफ किया गया था।
बैग मिलने के साथ ही पुलिस अब आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है और पता करने की कोशिश कर रही है कि आखिर बैग यहां पर किसने रखा. पुलिस को कुछ संदिग्धों पर भी शक है जिनके बारे में अब पुलिस पता लगा रही है. बैग की सूचना मिलने के साथ ही मौके पर आला अधिकारी भी पहुंच गए हैं और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है जिसके बाद पुरे इलाके की छानबीन चल रही है।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।