छतरपुर की दलित बस्ती में राशन की लूट का विरोध कर करने पर लोगों को दी जाती हैं जातिसूचक गालियां

Share News:

जातिप्रथा ऐसी बीमारी है जो देश के कोने कोने में आज भी कभी आर्थिक तो कभी समाजिक रूप से प्रहार करती है। ऐसा ही एक मामला छतरपुर से आया है जहा दलित लोगो को उनके हक़ के राशन के लिए भी जिल्ल्त उठानी पड़ रही है। छतरपुर जिले के पनागर ग्राम की दलित बस्ती के लोगों ने राशन वितरण में धांधली को लेकर वहा के तहसीलदार संजय शर्मा को ज्ञापन सौंपा है उन्होंने शिकायत में यह भी कहा कि राशन वितरण में गड़बड़ी को लेकर जब भी ग्रामीण शिकायत करते है तो उन्हें जातिसूचक गालियां दे कर चुप करा दिया जाता है।

दलित बस्ती के लोगों ने सामाजिक कार्यकर्ता अमित भटनागर की उपस्थिति में जन विकास संगठन के बैनर तले ज्ञापन सौपा। वहा मौजूद दलित महिलाओ ने आशा अहिरवार, जयंती अहिरवार, जशोदा बाई आदि ने बताया कि जब वो राशन कम देने की शिकायत सेल्समैन करती हैं तो वह उन्हें जातिसूचक शब्द से अपमानित भी किया जाता है।

ग्रामीणों का आरोप है कि मामला पिछले बहुत समय से चल रहा है, कई बार राशन मिलता है और कई बार तो पूरे महीने का राशन ही गायब कर दिया जाता है, जिसमें नमक, तेल, चावल ज्यादातर मिलता ही नहीं है। सामाजिक कार्यकर्ता व जन विकास संगठन के सदस्य अमित भटनागर ने बिजावर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि “बिजावर क्षेत्र में राशन में गड़बड़ी से जुड़ी शिकायतें बढ़ती जा रही हैं, राशि के हिसाब से उतना बड़ा मामला न हो पर ये अति गरीब कमजोर तबको के जीवन से सीधा जुड़ा मामला है।”

सामाजिक कार्यकर्ता अमित ने कहा कि वो राशन से जुडी समस्या को लेकर लगातार प्रशासन को शिकयत कर रहे हैं। लेकिन उन्हें नज़र अंदाज़ किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को मशीन से निकलने वाली प्रिंटेड रसीद भी उपलब्ध नहीं कराई जाती है, जिसमें राशि और राशन सामग्री का उल्लेख होता है जिस कारण लोगों को अपने साथ होने वाली लूट का पता नहीं चल पाता है।

दलित बस्ती में हो रही राशन की लूट भले ही मामूली लगती हो लेकिन इसके पीछे यदि प्रशासन ध्यान दे तो इस मामले में बड़ी लूट का खुलासा हो सकता हैं।और न जाने कितने ही दलित लोगों हक मारे जाने से बच जाए।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *