जनसंख्या नियंत्रण पर अखिलेश, कहा-अराजकता आबादी से नही बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों की बर्बादी से उपजती है

Share News:

लखनऊ ब्यूरो: इस साल देश में अभी तक मानसून पूरी तरह एक्टिव नही हुआ है. लेकिन उत्तर प्रदेश की सियासत में इस समय बयान बाजी की बाढ़ आई हुई है. कुछ दिन पहले सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का जनसंख्या नियंत्रण (Population Control) वाला बयान अब तूल पकड़ता जा रहा है. उनके इस बयान पर कई राजनेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इसी संदर्भ में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Ex. CM Akhilesh Yadav) ने पलटवार करते हुए मंगलवार को एक ट्वीट किया. जिसमें अखिलेश यादव ने लिखा कि अराजकता आबादी से नही बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों की बर्बादी से उपजती है.

आपको बता दें कि यह विवाद दरअसल 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शुरु हुआ था. जनसंख्या दिवस पर सीएम योगी ने कहा था कि ऐसा ना हो कि किसी एक वर्ग की आबादी बढ़ने की स्पीड ज्यादा हो और जो मूल निवासी हो उनकी आबादी को जागरूकता के प्रयासों से नियंत्रित कर दिया जाए.

यह भी पढ़ेंजयंत चौधरी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बनाया वेस्टर्न यूपी प्लान, दलित वोटर्स को लुभाने का प्रयास

शिशु जन्म दर 84 प्रतिशत के पार

इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रसव की दर जो पहले 67 से 68 प्रतिशत थी. वह आज की तारीख में 84 प्रतिशत तक पहुंच गई है. मातृ और शिशु मृत्यु दर को नियन्त्रित करने की कोशिशों के अच्छे परिणाम मिले है.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या से उत्पन्न समस्याओं से सीमित प्राकृतिक संसाधनों पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है. लेकिन इनका उपभोग करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. संतुलन बनाये रखने के लिए यह जरूरी है कि जनसंख्या नियंत्रण को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाए.

उप मुख्यमंत्री ने जनसंख्या दिवस पर इनके महत्व और इस पर राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित आशा, एएनएम और अन्य स्वास्थ कर्मियों से अपील की वह लोगों को जनसंख्या नियंत्रण के महत्व के बारे में जानकारी जरूर दें.

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *