कन्नौज जिले में मनुवादी तत्वों ने बुद्ध व डॉ आंबेडकर की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, इलाके में तनाव का माहौल, पुलिस बल तैनात।

ambedkar
Share News:

कन्नौज जिले में इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मढ़पुरा गांव में शनिवार की रात को मनुवादी तत्वों ने गौतम बुद्ध व संविधान निर्माता डॉ. भीमराम अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. रविवार की सुबह स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी हुई. कुछ ही देर भगवान बुद्ध और डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के पास लोगों की भीड़ लग गई.रविवार को मूर्तियों क्षतिग्रस्त देख ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. फिलहाल माहौल को शांत बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है. गौरतलब है कि मढ़पुरा गांव में कुछ ग्रामीणों ने खाली पड़ी जमीन पर करीब 20 दिन पहले गौतम बुद्ध और डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित की थी. जिसे शनिवार की रात अराजकतत्वों ने दोनों मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया.

आक्रोशित ग्रामीणों ने मनुवादी तत्वों पर कार्रवाई करने और क्षतिग्रस्त प्रतिमाओं के स्थान पर नई प्रतिमाएं स्थापित कराने की मांग की है. मूर्तियां तोड़े जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
थाना प्रभारी ने बताया कि अराजकतत्वों को पकड़ने के लिए टीम लगाई जाएगी, जल्दी ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *