भाजपा और जेडीयू के गठबंधन के बीच, पप्पू यादव और चिराग पासवान का हमला

Share News:

1.भाजपा और जेडीयू में नहीं हुआ गठबंधन, जेडीयू ने ज़ारी की उम्मीदवारों लिस्ट

यूपी में विधानसभा को लेकर देश भर में बड़ी गहमा गहमी चल रही है और इसी के बीच जेडीयू और भाजपा में खींचा तानी साफ़ देखी जा रही है। विधान सभा को लेकर ऐसा कहा जा रहा था कि जेडीयू और बीजेपी गठबंधन होगा लेकिन ऐसा हो न सका जिसके बाद जेडीयू ने शनिवार को सीटों का ऐलान कर दिया हैं जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने दिल्ली में इसकी घोषणा की थी कि “हम लोगों ने भरोसा करके लंबे समय तक इंतजार किया, लेकिन बीजेपी की तरफ से शुक्रवार की शाम तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया था। ” यूपी जेडीयू के अध्यक्ष का कहना है कि यदि यह पहले तय हो गया होता तो हम उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर चुनाव लड़ते और हमारी पार्टी मजबूती से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेगी। यूपी के जेडीयू अध्यक्ष ने पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची ज़ारी करते हुए छब्बीस प्रत्याशियों के नाम की सुचना की हैं

2.आरसीपी सिंह पर फूटा गठबंधन का ठीकरा

भाजपा से गठबंधन की बात को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने आरसीपी सिंह पर गठबंधन न होने का ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि भाजपा-जेडीयू के गठबंधन को लेकर लंबे समय तक आरसीपी सिंह ने पार्टी के अंधेरे में रखा जिसका असर हमारी तैयारियों पर पड़ा है। उन्होंने आरसीपी सिंह पर तंज कसते हुए कहा , ‘करीब 4-5 महीने पहले आरसीपी सिंह ने कहा था कि उनकी बात अमित शाह , जेपी नड्डा और धमेंद्र प्रधान से हुई है जिसमे उन्होंने कहा था कि आगामी विधान सभा चुनाव में वह जेडीयू से गठबंधन को तैयार हैं।

3. उत्तर प्रदेश में गठबंधन पर संजय जायसवाल ने दिया बयान

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने गठबंधन को लेकर कहा बयान दिया कि उत्तर प्रदेश में पहले भी कभी जेडीयू के साथ भाजपा का समझौता नहीं हुआ था तो इस लिहाज़ से यह पहली बार नहीं हुआ है और यह कोई ऐसी नई बात नहीं है।संजय जायसवाल का कहना है कि प्रदेश का नेतृत्व यह तय करता है कि किसके साथ उनका गठबंधन होगा और जेडीयू विभिन्न राज्यों में भी बीजेपी से अलग चुनाव लड़ चुकी है। बिहार में गठबंधन के सवाल संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में बीजेपी-जेडीयू का गठबंधन मजबूत है और यह सरकार अगले 5 साल तक चलेगी

4.चिराग पासवान ने बिहार में राष्ट्रपति शासन की मांग

एलजेपी चीफ चिराग पासवान ने बिहार में शराब से हो रही मौत के खिलाफ नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। उनका कहना है कि सीएम नीतीश कुमार जानबूझकर पेगासस, जाति जनगणना, जनसंख्या नियंत्रण बिल और बिहार को विशेष दर्जे जैसे मुद्दे उठाते हैं और अवैध शराब जैसे मुद्दे पर खमोश रहते हैं। चिराग पासवान ने राज्यपाल को पत्र लिखकर बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की है, जिससे अवैध शराब के सेवन से होने वाली और मौतों को रोका जा सके।

5.अवैध शराब से हुई मौत पर बोले पप्पू यादव

बिहार में चुनाव के गरमा गर्म माहौल के बीच पप्पू यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है। पप्पू यादव ने शनिवार को कहा कि राज्य में हत्याओं का दौर जारी हैं। हत्या, लूट और डकैती की घटनाएं लगातार हो रही है। हर रोज अवैध शराब से मौतें हो रही हैं। छपरा में दर्जनों लोगों की मौत हुई है,सरकार आँखे मूंदे हुए है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *