बैतूल में आदिवासी युवक से हैवानियत का वीडियो वायरल, लात-घूंसों से पीटने के बाद बनाया मुर्गा, बजरंग दल सह संयोजक समेत 4 पर गंभीर आरोप

Share News:

एक आदिवासी युवक को लात-घूंसों से पीटने के बाद मुर्गा बनाया जाता है और माफी मांगने के बाद भी हैवानियत का वीडियो बनाया जाता है, जोकि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आदिवासी युवक के साथ बर्बरता करने वालों में बजरंग दल के नर्मदापुरम संभाग के सह संयोजक चंचल राजपूत समेत 4 लोग शामिल थे….

Betul news : हमारे तथाकथित लोकतंत्र में नीति नियंताओं-सत्ताधारियों द्वारा लगातार सभी धर्मों, जातियों, संप्रदायों के नागरिकों के साथ एक समान व्यवहार करने की बात और दावे किये जाते हैं, मगर समाज में हर रोज ऐसी घटनायें घटती हैं जो न सिर्फ लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाती हैं, बल्कि जातियों में जकड़े समाज का नंगा सच भी सामने लाती हैं।

मानवता को शर्मसार करती ऐसी ही एक घटना भाजपा शासित मध्य प्रदेश से सामने आ रही है, जहां एक आदिवासी युवक को लात-घूंसों से पीटने के बाद मुर्गा बनाया जाता है और माफी मांगने के बाद भी हैवानियत का वीडियो बनाया जाता है, जोकि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आदिवासी युवक के साथ बर्बरता करने वालों में बजरंग दल के नर्मदापुरम संभाग के सह संयोजक चंचल राजपूत समेत 4 लोग शामिल थे, जिन पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आदिवासी युवक के साथ हुई हैवानियत को साफ-साफ देखा जा सकता है। दो मिनट से ज्यादा के इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आदिवासी युवक को लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा जा रहा है। इस दौरान उसको मुर्गा भी बनाया गया।

आदिवासी समाज के युवा को बुरी तरह पीटने वाला एक शख्स बजरंग दल का पदाधिकारी बताया जा रहा है। कल 11 फरवरी की देर शाम यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आयी और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

इस घटना पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने मीडिया को बताया कि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने पीड़ित आदिवासी युवक का पता लगाया गया और उसने कोतवाली थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पीड़ित आदिवासी युवक का नाम राजू ऊइके है, जो बैतूल में रहता है और डीजे पर काम करता है।

पुलिस के पास दर्ज करायी गयी शिकायत में पीड़ित युवक राजू ने बताया कि शनिवार 10 फरवरी की रात को जब वह अपने घर लौट रहा था तो सुभाष स्कूल के पास उसे बजरंग दल के चंचल राजपूत और उसके साथियों ने पहले धमकाया। उसके बाद लल्ली चौक पर लाकर बेरहमी से पीटा गया। माफी मांगने के बावजूद उसे मुर्गा बनाया गया और जाति सूचक अपशब्दों का प्रयोग कर मारपीट की गयी। इतने से भी मन नहीं भरा तो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।

बकौल राजू, ‘मैं बजरंग दल के चंचल राजपूत और उसके साथियों के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा, लेकिन वह मुझे लगातार पीटते रहा। मेरे मुंह से खून निकलने के बावजूद उन्हें मुझ पर कोई रहम नहीं आया। पुलिस ने इस मामले में नामजद आरोपित चंचल राजपूत और तीन अन्य के खिलाफ धारा 365, 323, 294, 506 और एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने मीडिया को बताया, आरोपित चंचल के बजरंग दल का पदाधिकारी होने की बात सामने आई है, इसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। मारपीट के पीछे जो कारण सामने आया है वह यह है कि पीड़ित राजू जिस डीजे संचालक के पास काम करता है उसका चंचल राजपूत से पहले से विवाद था, और हाथापाई भी हो चुकी थी। चूंकि राजू बजरंग दल पदाधिकारी चंचल राजपूत से विवाद कर चुके शख्स के पास काम करता था, इसलिए उसे पीटा गया। पुलिस का कहना है आरोपितों की तलाश की जा रही है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इस घटना की घोर निंदा करते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है और प्रदेश की मोहन यादव सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा है, ‘एक ओर नरेन्द्र मोदी जी का भाषण जिसमें आदिवासियों के उत्थान/सम्मान का झूठ बोला जा रहा था। दूसरी तरफ बैतूल में आदिवासी भाई राज उईके पर अत्याचार करते बजरंग दल समर्थक। डाॅ मोहन यादव जी प्रधानमंत्री जी तो चले गए! लेकिन अब आप अपनी आंखों से बीजेपी के आदिवासी सम्मान का सच देखिए। जुल्म इतना भी मत कीजिए कि न्याय से विश्वास ही उठ जाए। तत्काल जांच करवाइए, कार्रवाई कीजिए।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा है, बैतूल में आदिवासी युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है। पीटने वाला व्यक्ति सत्ताधारी पक्ष की विचारधारा का बताया जा रहा है। मध्य प्रदेश पहले ही आदिवासी अत्याचार में देश में नंबर वन है। इस तरह की घटनाएंं बताती हैं कि भाजपा सरकार की मानसिकता आदिवासी विरोधी है। मैं मुख्यमंत्री जी से मांग करता हूँ कि तत्काल सख़्त कार्रवाई की जाए।’

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *