आगरा में दलित युवक की घुड़चढ़ी की रस्म रोक जातिवादियों ने दी थी धमकी “अंजाम अच्छा नहीं होगा”, पुलिस ने निकाल दी हेकड़ी

Share News:

गांव में दलित दूल्हे की घुड़चढ़ी की तैयारियां चल रहीं थीं और महिलाएं मंगल गाना गा रही थीं, जब दूल्हा घोड़ी पर बैठकर निकलने लगा तो गांव के दबंगों ने इसका विरोध किया और दबंगों ने घुड़चढ़ी करने से मना कर दिया…

Agra news : उत्तरप्रदेश में एक दलित युवक की घुड़चढ़ी के दौरान गांव के दबंगों ने हंगामा कर दिया। दबंगों ने गांव में घुड़चढ़ी की रस्म अदा न करने के लिए कहा और धमकी भी दी कि यदि घुड़चढ़ी की रस्म अदा की गई तो परिणाम अच्छा नहीं होगा। क्या है पूरा मामला जानते हैं।

यह भी पढ़ें :UP के अंबेडकर नगर में दलित परिवार को पीटकर निकाला घर से, फर्जी तरीके से कब्जायी पीड़ितों की ज़मीन

दबंगों ने हंगामा किया

ये पूरा मामला उत्तरप्रदेश के आगरा का है। 12 मार्च मंगलवार की सुबह दलित युवक की घुड़चढ़ी के दौरान गांव के दबंगों ने हंगामा कर दिया। दबंगों ने कहा कि यदि घुड़चढ़ी की रस्म अदा की गई तो इसका परिणाम अच्छा नहीं होगा। ऐसे में दूल्हें पक्ष के लोग गुस्सा हो गए जिसकी वजह से दबंगों और दूल्हे पक्ष के लोगों में झगड़ा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और दोनों पक्षो को शांत करवाया और घुड़चढ़ी की रस्म अदा की गई।

यह भी पढ़ें :मध्यप्रदेश में आदिवासी युवक के साथ बीच चौराहे पर मारपीट,आदिवासी संगठन ने की कठोर कार्रवाई की मांग

पुलिस ने हिरासत में लिया

दरअसल ये मामला अछनेरा थाना क्षेत्र के हंसेला गांव का है। गांव में दलित दूल्हे की घुड़चढ़ी की तैयारियां चल रहीं थीं और महिलाएं मंगल गाना गा रही थीं। जब दूल्हा घोड़ी पर बैठकर निकलने लगा तो गांव के दबंगों ने इसका विरोध किया और दबंगों ने घुड़चढ़ी करने से मना कर दिया। हालांकि दबंगों के कुछ स्वजातीय लोगों ने ऐसा करने से मना भी किया, लेकिन अपनी दबंगई के आगे वो मानने को तैयार नहीं थे। इस घटना की जानकारी दूल्हे के भाई ने पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने दबंगों में से कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद घुड़चढ़ी की रस्म पूरी करवाई।

यह भी पढ़ें :UP के बदायूं में 8 साल बाद दलित लड़की को मिला न्याय, बलात्कार के अपराधी को 10 साल के कठोर कारावास की सज़ा

बहरहाल थाने पहुंचे गांव के दबंगों ने अपनी गलती मान ली। इसके बाद मामले में समझौता हो गया। पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति की वजह से मामला बिगड़ने से पहले काबू कर लिया गया।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *