UP के अंबेडकर नगर में दलित परिवार को पीटकर निकाला घर से, फर्जी तरीके से कब्जायी पीड़ितों की ज़मीन

Share News:

उत्तरप्रदेश में एक दलित परिवार की पिटाई कर घर से बाहर निकाल दिया। घटना के बाद पीड़ित परिवार कार्रवाई के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। आखिर क्या है पूरा मामला जानते हैं।

यह भी पढ़ें :UP के बदायूं में 8 साल बाद दलित लड़की को मिला न्याय, बलात्कार के अपराधी को 10 साल के कठोर कारावास की सज़ा

ज़मीन पर मालिकाना हक :

दरअसल ये पूरा मामला उत्तरप्रदेश के अंबेडकरनगर का है जहां अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के गदाएं कॉलोनी में एक दलित परिवार के साथ मारपीट करके उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। इस मामले में गदाएं कॉलोनी के रहने वाले पीड़ित कन्हैयालाल ने बताया कि गैरकानूनी तरीके से एक व्यक्ति ने उनकी ज़मीन पर मालिकाना हक जमा लिया और इसके बाद उन्हें उनके घर से बेदखल करने की कोशिश की गई।

यह भी पढ़ें :कौन हैं दलित हीरो आरएस प्रवीण कुमार, जिन्होंने IPS की नौकरी छोड़ी-खोले 300 से ज्यादा शिक्षण संस्थान और आज हैं बहिनजी के साथ

दलित परिवार के साथ मारपीट :

11 मार्च सोमवार के दिन जब आरोपियों ने एकजुट होकर उनके घर पर हमला बोल दिया और उनके परिवार के साथ मारपीट करके उन्हें घर से बाहर कर दिया। मारपीट के दौरान उनके परिवार के दो लोगों को चोट भी आ गई और इसके बाद आरोपियों ने गेट पर ताला लगा दिया।
पीड़ित की मांग है कि कोतवाली में तहरीर देकर केस दर्ज किए जाने की मांग की है। इस मामले में कोतवाल वीबी सिंह ने बताया कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :BSP सुप्रीमो मायावती की दोटूक, गठबंधन में नहीं लड़ेंगे चुनाव-मीडिया को दी भ्रामक खबरें न चलाने की चेतावनी

जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग :

कोतवाल वीबी सिंह ने बताया कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र गौतम ने भी अकबरपुर कोतवाल से मिलकर मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *