मध्यप्रदेश में आदिवासी युवक के साथ बीच चौराहे पर मारपीट,आदिवासी संगठन ने की कठोर कार्रवाई की मांग

Share News:

मध्यप्रदेश में एक बार फिर आदिवासियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल मध्यप्रदेश में बीच चौराहे पर आदिवासी युवक के साथ मारपीट की गईं। आपको बता दें कि इस घटना का वीडियों भी वायरल हो रहा है। इस मामलें में आदिवसी संगठन ने जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें:कौन हैं दलित हीरो आरएस प्रवीण कुमार, जिन्होंने IPS की नौकरी छोड़ी-खोले 300 से ज्यादा शिक्षण संस्थान और आज हैं बहिनजी के साथ

आदिवासी जोड़े के साथ मारपीट :

दरअसल ये पूरा मामला मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के पाटी नगर का है जहां पर आदिवासी युवक के साथ मारपीट का वीडियों वायरल हो रहा है। इस वीडियों में एक युवक आदिवासी जोड़े के साथ धक्का मुक्की करने के साथ साथ मारपीट भी कर रहा है और उन्हें जातिसूचक गालियां भी देता दिख रहा है। जब आदिवासी युवक को उसकी पत्नी बचाने आती है तो आरोपी उसे भी धक्का देता है। किसी राह चलते व्यक्ति ने इस पूरी घटना को मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। वीडियों के सामने आते ही बड़वानी पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर मारपीट करने वाले आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ने के लिए टीम भी रवाना कर दी गई है। पीड़ित की भी तलाश जारी है और उसकी शिकायत दर्ज करवाने की भी कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:15 दिनों के भीतर यूपी में 5 साल की 2 दलित बच्चियों के साथ हैवानियत, मिर्जापुर में दलित बच्ची से दरिंदगी करने वाला पुलिस की गिरफ्त में

घटना का वीडियो वायरल :

दरअसल ये पूरी घटना मंगलवार शाम 5 बजे की है। बडवानी जिले के पाटी में नगर बस स्टैंड पर रितेश वर्मा नाम के युवक की पान की दुकान है। रितेश वर्मा किसी बात को लेकर आदिवासी युवक के साथ मारपीट कर रहा है और जातिसूचक गालियां भी दे रहा है। जब पीड़ित की पत्नी बीच बचाव करने आती है तब उसे भी रितेश वर्मा धक्का देकर जमीन पर गिरा देता है। किसी राह चलते व्यक्ति ने इस घटना को मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर भी वीडियो को वायरल कर दिया है।

यह भी पढ़ें:पुरुषों की तुलना में महिलायें मानसिक और भावनात्मक मुश्किलों से ज्यादा होती हैं पीड़ित, तनाव बन जाता है गंभीर समस्या

पीड़ित आदिवासी जोड़ा, इमेज क्रेडिट अमर उजाला

उचित कार्रवाई की मांग :

जयस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर लोकेश मुजाल्दा ने सोशल मीडिया अकाउंट की एक पोस्ट से वीडियो शेयर कर मारपीट करने वाले व्यक्ति पर उचित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने इसे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और कमिश्नर को टैग करके पोस्ट किया है। जिले के कई आदिवासी सामाजिक संगठनों ने भी इस घटना की घोर निंदा कर मारपीट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें:राजस्थान : हथियार के दम पर दलित छात्रा से तीन लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

बड़वानी एसपी  का बयान :

इस वायरल वीडियो में हो रही मारपीट की घटना को लेकर बड़वानी एसपी पुनीत गहलोत ने बताया कि “उन्होंने भी वीडियो देखा है। इसके सम्बन्ध में फिलहाल कोई लिखित शिकायत प्राप्त नही हुई है। पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर मारपीट करने वाले व्यक्ति को चिह्नित कर लिया है। उसकी धर-पकड़ के लिए भी पुलिस टीम रवाना हो चुकी है। जिस युवक के साथ मारपीट की जा रही है उसे भी तलाश किया जा रहा है। उनसे शिकायती आवेदन लेकर मारपीट करने वाले युवक के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।“

“दैनिक भास्कर” की रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना में  पुलिस ने  रितेश वर्मा और मुकेश कुशवाहा को आरोपी माना है लेकिन मुख्य आरोपी रितेश वर्मा है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *