Editorials

केरल में 18 सालों से न्याय मिलने का इंतेज़ार कर रही दलित महिला चित्रलेखा, कहा, परिवार आत्महत्या की कगार पर

केरल : कन्नूर जिले के पय्यानूर के पास कट्टमपल्ली में एक दलित महिला चित्रलेखा लगभग दो दशकों से न्याय के लिए लड़ रही है। दरअसल, चित्रलेखा अपनी आजीविका के लिए ऑटोरिक्शा चलाती थी। लेकिन उनके दलित होने की बजह से उनकी आजीविका का साधन यानी उनका ऑटो उनसे छीन लिया गया है। साल 2005 में  सीपीएम कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले में चित्रलेखा का ऑटो आग के हवाले कर दिया गया। चूंकि चित्रलेखा की आजीविका का साधन उसका ऑटो जल चुका है तो चित्रलेखा के सामने रोज़ी रोटी का सवाल खड़ा हो गया है। वह 2005 से न्याय के लिए प्रदर्शन कर रही हैं।

यह भी पढ़े : अनुसूचीत जाती आणि नवबौद्धांसाठी तालुका स्तरावर १०० निवासी शाळा सुरू करणे’ ही एक योजना आहे.

 दलित महिला का ऑटो चलाना मंजूर नहीं :  

दक्षिण भारत के जाने माने मीडिया संस्थान मनोरमा की रिपोर्ट के मुताबिक, चित्रलेखा दलित समुदाय से आती हैं वही उनके पति श्रीशांत थिया समुदाय से आते हैं। श्रीशांत ऑटो चालक थे औऱ मनोरमा एक निजी अस्पताल में नर्स थीं। वडकारा में दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली।

अपने ऑटो में सवारी को लेकर जाती चित्रलेखा (image : social media)

 

यह भी पढ़े : कौशाम्बी में दलित परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या, कहाँ तक पहुंची जांच पढ़िए..

दलित समुदाय की लड़की से शादी करने पर श्रीशांत के परिवार और समाज के लोगों ने श्रीशांत और चित्रलेखा का बहिष्कार कर दिया। ऐसे में दोनों के सामने आजीविका का सवाल खड़ा हो गया। जिसके बाद चित्रलेखा ने ऑटोचालक बनने का फैसला किया। लेकिन कट्टमपल्ली में सीटू से जुड़े अन्य ड्राइवर उनके खिलाफ़ हो गए। चित्रलेखा की जाति की बजह से उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाने लगा।

यह भी पढ़े : दलित को टेंडर मिला तो जातिवादियों ने याद दिलाई “जाति” कहा, धरती पर ऊँची जाति के लोग खत्म नहीं हुए है अभी

दलित महिला का ऑटो जलाकर आजीविका छीन ली गई :  

चित्रलेखा और उनके पति श्रीशांत ने ऑनमनेरमा से बात करते हुए बताया कि वह जहाँ रहते हैं वो CPM का गढ़ है जहाँ जाति को लेकर साल 2004 में ऑटो चालकों ने दलित महिला का कथित सामाजिक बहिष्कार शुरू कर दिया।

साल 2005 में CPM कार्यकर्ताओं द्वारा जलाया गया चित्रलेखा का ऑटो (image : social media)

यह भी पढ़े : मध्यप्रदेश : ज़मीन पर कब्जे से रोका तो दलित कोटवार के साथ मारपीट, बेहोश हुआ तो मुंह पर किया पेशाब

कथित तौर पर सीपीएम की ट्रेड यूनियन सीटू से जुड़े ऑटो चालकों द्वारा उन पर और उनके परिवार पर कई बार हमले भी किए गये 31 दिसंबर 2005 को उनके घर के पास खड़े उनके ऑटोरिक्शा को कथित तौर पर सीपीएम कार्यकर्ताओं ने आग लगा दी थी। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन गवाहों के मुकरने के बाद उसे छोड़ दिया गया। लगभग दो दशकों से दलित महिला जाति के आधार पर उसके साथ हुए दुर्व्यवहार औऱ उसकी आजीविका छीने जाने के खिलाफ़ न्याय के लिए लड़ रही है।

यह भी पढ़े : जातिवाद की भेंट चढ़ी एम. के. स्टलिन की मुफ्त नाश्ता योजना, दलित के हाथ का खाने से बच्चो ने किया इंकार

पुलिस जांच नहीं कर रही :

पीड़ित दलित महिला का कहना है कि सीपीएम गिरोह द्वारा ऑटो जलाए जाने के बाद हमने अपनी आजीविका खो दी है। ऑटो उनके परिवार की आय का एकमात्र स्रोत था और अब उनका परिवार आत्महत्या के कगार पर है। उनका आरोप है कि इस मामले मे पुलिस बिल्कुल भी जांच नहीं कर रही है, वह तब तक विरोध जारी रखेंगी जब तक उनके परिवार को न्याय नहीं मिल जाता।

 

अपने ऑटो के साथ चित्रलेखा की एक तस्वीर (image: social media)

यह भी पढ़े : ज्ञान की मशाल बाबा साहेब अंबेडकर

चित्रलेखा ने पुलिस से दोषियों पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं के तहत कार्यवाही करने का आग्रह भी किया है।  वहीं पुलिस ने आरोपों से इनकार किया है। वालापट्टनम के SHO एम टी जैकब ने कहा कि वे ‘आरोपी को पकड़ने की पूरी कोशिश’ कर रहे हैं। लेकिन हमें अभी तक उनके बारे में कोई विशेष सबूत नहीं मिले है।”

*Help Dalit Times in its journalism focused on issues of marginalised *

Dalit Times through its journalism aims to be the voice of the oppressed.Its independent journalism focuses on representing the marginalized sections of the country at front and center. Help Dalit Times continue to work towards achieving its mission.

Your Donation will help in taking a step towards Dalits’ representation in the mainstream media.

  Donate

Share News:
Dalit Times
Total Articles: 385
Website: https://dalittimes.in

Leave a Comment.

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *