उत्तरप्रदेश :  दलित बच्ची से रेप और पिता की हत्या मामले में BJP नेता गिरफ्तार

Share News:

यूपी: महाराजगंज के सदर कोतवाली पुलिस ने बीजेपी नेता राही मासूम रजा को बीते दिनों नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है। बीजेपी नेता राही मासूम रजा पर सितंबर महिने की शुरूआत में दलित युवती के साथ रेप करने और पिता द्वारा विरोध करने पर उनकी हत्या करने का आरोप है। बता दें कि राही मासूम रजा उत्तरप्रदेश में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का जिलाअध्यक्ष है।

यह भी पढ़े : केरल में 18 सालों से न्याय मिलने का इंतेज़ार कर रही दलित महिला चित्रलेखा, कहा, परिवार आत्महत्या की कगार पर

नेपाल से गिरफ्तारी :

महाराजगंज के सदर कोतवाली पुलिस ने रेप और हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे आरोपी राही मासूम रजा को शनिवार 18 सितंबर की देर शाम नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया। गया। केस दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। हालांकि आरोपी राही मासूम रजा ने गिरफ्तारी के दौरान मीडिया से बात की और कहा कि वह फरार नहीं चल रहा था। उसकी तबीयत खराब थी इसलिए दवा कराने गया था।

 

यह भी पढ़े : कौशाम्बी में दलित परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या, कहाँ तक पहुंची जांच पढ़िए..

दलित नाबालिग से रेप :

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 28 अगस्त को देर शाम करीब 8 बजे आरोपी राही मासूम रजा 17 वर्षीय नाबालिक दलित लड़की से जबरदस्ती (रेप) करता पाया गया। जब दलित यिवती के पिता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने लड़की के पिता को एक अनजान स्थान पर ले जाकर उसकी हत्या कर दी। वहीं जानकारी के मुताबिक आरोपी राही मासूम रज़ा ने दलित युवती की छोटी बहन के साथ भी छेड़छाड़ की। वहीं किसी के भी सामने घटना को लेकर मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

यह भी पढ़े : राष्ट्रीय राजनीति में तीसरे विकल्प के तौर पर बहुजन समाज पार्टी

घटना के कई दिन बाद दर्ज हुआ केस :

घटना के करीब एक हफ्ते 5 सितंबर को 17 साल की दलित नाबालिक पीड़िता द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई। जिसके बाद पुलिस ने भाजपा नेता के खिलाफ भारतीय दंड सहित (IPC) की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। इसमें 302( हत्या) 376( बलात्कार) 354 (महिला का अपमान करना) 452( घर में अतिक्रमण) 323( स्वच्छ से चोट पहुंचाना शामिल है) 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) 506 (आपराधिक धमकी) बाल संरक्षण अधिनियम, 3/4 3(4)(v ) जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

https://x.com/DalitTime/status/1703737331696693750?s=20 

 

यह भी पढ़े : तमिलनाडु : अगर दलित के हाथ से बना खाया तो हमें गांव से बाहर निकाल दिया जाएगा

बीजेपी नेता ने डराया था : दलित पीड़िता

दलित नाबालिक लड़की ने बीजेपी नेता पर यह आरोप लगाया है कि उसे अपना बयान वापस लेने के लिए आरोपी द्वारा 9 लाख रुपये की पेशकस की गई थी। दलित पीड़िता का परिवार महाराजगंज शहर में किराए के कमरे में रहता है। दलित पीड़िता अपने भाई बहनों में सबसे बड़ी है। पीड़िता यह भी बताया कि वह यहां काम की तलाश में आए थे। उसके परिवार में उसके पिता, उनकी तीन बहनों और एक 8 साल का भाई। उसके पिता फुटपाथ के किनारे चाट पकड़ा बेचते थे।  लेकिन अब दलित बच्चों के उपर उनके पिता का साया नहीं है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *