दलित को टेंडर मिला तो जातिवादियों ने याद दिलाई “जाति” कहा, धरती पर ऊँची जाति के लोग खत्म नहीं हुए है अभी

Share News:

केरल के तिरुवनंतपुरम से जातिवाद का एक मामला सामने आया है। जहां जातिवादी मानसिकता रखने वाले दो लोगों ने एक दलित व्यक्ति (सुबी) के साथ मारपीट की और इतना ही नहीं उन दोनों ने दलित व्यक्ति के मुंह पर थूक भी दिया।  घटना 2 सितंबर की है जहां सबरीमाला मंदिर में उन्नी अप्पम बनाने का टेंडर निकाला गया था। उन्नी अप्पम बनाने का इस बार का टेंडर एक दलित व्यक्ति को मिला जो ऊंची जाति के लोगो को नागवार गुजरा।

यह भी पढ़े : तमिलनाडु : अगर दलित के हाथ से बना खाया तो हमें गांव से बाहर निकाल दिया जाएगा

जिसके बाद जगदीश (विटीयूरकावू) और रमेश (काराकुलाम) ने दलित व्यक्ति के साथ मारपीट शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक दोनों ने दलित व्यक्ति को थप्पड़ मारे इतना ही जातिवादी मानसिकता से ग्रसित दोनों आरोपियों ने दलित व्यक्ति के मुहँ पर थूक भी दिया।

https://x.com/DalitTime/status/1701467242977022054?s=20

 

दोनों आरोपी रमेश और जगदीश ने दलित व्यक्ति को जातिसूचक गालियां देते हुए कहा कि “निचली जाति के अछूतों को तब तक देवस्वोम टेंडर में भाग लेने की इजाजत नहीं है जब इस पृथ्वी पर उच्च जाति के लोग समाप्त नहीं हो जाते”

यह भी पढ़े : तमिलनाडु, तेलंगाना और महाराष्ट्र में दलितों और आदिवासियों के खिलाफ हिंसा के बढ़ते मामले सरकारी वादो की पोल खोल रहे है

बहरहाल, दोनों आरोपियों रमेश और जगदीश के ख़िलाफ़ पुलिस ने अनुचित जाति और जनजाति अधिनियम (अत्याचार सुरक्षा अधिनियम) 1989 की धारा 3(1) (S) और 294बी (दुर्व्यवहार के लिए) और IPC की धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि दोनों आरोपी फ़िलहाल फ़रार चल रहे हैं।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *