उत्तरप्रदेश : कौशांबी में हाईवे पर जख्मी हालत में मिली दलित युवती, माता-पिता ने CM योगी से की न्याय की गुहार

Share News:

मामला कौशांबी के कोखराज का है जहां 28 अक्टूबर शनिवार की रात करीब 8 बजे हाईवे पर एक दलित युवती जख्मी हालत में मिली। युवती के कान और चेहरे पर गहरे घाव थे। उसके सिर से खून निकल रहा था। उसके हाथ पैरों में भी चोट के निशान थे। जब राह चलते लोगों ने युवती को इस हालत में देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं।

यह भी पढ़ें :तेलंगाना में बसपा की दूसरी लिस्ट में कौन कौन शामिल ?

VICTIM, image credit by Dainik bhaskar

क्या है पूरा मामला ?

शनिवार 28 अक्टूबर को रात 8 बजे कौशांबी कोखराज हाइवे पर एक युवती जख्मी हालत में मिली। जब इसकी सूचना राह चलते लोगों ने पुलिस को दी तब मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। गाड़ी से फेंकने, बलात्कार, अपहरण की आशंका को देखते हुए पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु की और CCTV  कैमरे भी खंगाले।

यह भी पढ़ें :कर्नाटक : कांग्रेस सरकार में फिर हुई दलित नेता की हत्या

युवती जिस जगह गंभीर हालत में मिली थी वहां से उसका घर 2.5 किलोमीटर की दूरी पर था। जब युवती घर नहीं पहुंची तो माता पिता बेटी की तलाश करते हुए पुलिस के पास पहुंचे और युवती की पहचान हुई। माता पिता ने कहा कि उनकी बेटी शाम 7 बजे तक घर पर थी। उसके बाद वह अचानक घर से चली गई थी। युवती के माता पिता ने बताया कि जिस दिन उनकी बेटी गायब हुई थी तो वह उसे ढूंढने निकले थे लेकिन वह उन्हें नहीं मिली थी।

यह भी पढ़ें :OBC समुदाय के लोगों ने दलित को गरबा करने से रोका, जातिसूचक गालियों देकर पीटा

 

VICTIM’S FATHER, image credit by dainik bhaskar

पिता  ने CM योगी से क्या कहा ?

युवती के पिता ने कहा कि उनकी 5 बेटियां और दो बेटे हैं। वह अपने घर से 80 किलोमीटर दूर फतेहपुर के होटल में वेटर का काम करते हैं। मुश्किल से घर का भरण पोषण हो पाता है। पीड़िता के पिता ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि जो उनकी बेटी के साथ हुआ है वैसा ही उन आरोपियों के साथ भी होना चाहिए। उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।

यह भी पढ़ें :मध्यप्रदेश के चुनावों में किन मुद्दों को उठा सकती हैं  BSP सुप्रीमों मायावती ?  

पीड़िता की माता ने क्या कहा?

युवती की माता ने कहा कि उनकी बेटी की हालत गंभीर है वो बार बार तड़पने लगती है। उन्हें संदेह है उनकी बेटी के साथ कुछ गलत हुआ है। उन्होंने बताया कि जिस दिन वह गायब हुई थी तो वह उसे ढूंढ रहे थे तो उसके दो घंटे बाद उन्हें कामधेनु अस्पताल से फोन आया और उन्हें बताया गया कि उनकी बेटी अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत नाजुक है। जब वह अस्पताल बेटी से मिलने गए तो उनकी बेटी बेहोश थी। उसके सिर, हाथ और कान पर  खून था। पीड़िता की माता ने कहा कि उनकी बेटी सीधी है अब उसकी हालत कैसी कर दी गई है। पीड़िता के माता पिता ने CM योगी से न्याय की गुहार की है।

यह भी पढ़ें :अमेरिका मे “जाति” पर CJI के भाषण के बाद उठे सवाल, भारत में कितने न्यायधीश दलित और पिछड़ी जाति के ? जानिए

 

VICTIM’S MOTHER, image credit by dainik bhaskar

 

डॉक्टर का बयान:

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल के डॉक्टर ने भी कहा है कि पीड़िता के कान, हाथ, सिर पर जो चोट के निशान है वो किसी वाहन की टक्कर से नहीं हो सकते। बल्कि ऐसा लगता है कि किसी तेज़ रफ्तार वाहन से पीड़िता को धक्का दिया गया है। इस मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।

यह भी पढ़ें :मध्यप्रदेश के चुनावों में किन मुद्दों को उठा सकती हैं  BSP सुप्रीमों मायावती ?  

पीड़िता ने क्या कहा?

पीड़िता ने कहा कि वह अपने घर से कुछ दूरी पर ही गई थी और उसके सिर में दर्द हो रहा था। फिर उसे एक ऑटो वाला मिला उसने कहा कि ऑटो में बैठ जाओ और उसने युवती को ऑटो में बैठा लिया। युवती ने ऑटो वाले से कहा कि वह कहां का रहने वाला है तो ऑटो वाले ने कहा कि वह गंगापार का रहने वाला है। फिर उसने बताया कि  वैसे वह कोखराज में रहता है।

यह भी पढ़ें :Roorkee: मंगलौर बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी का दिल्ली में निधन, तीन दिन से थे वेंटिलेटर पर

पीड़िता ने कहा कि “वह अचानक से तेजी से ऑटो चलाने लगा और फिर उसने कहा कि “आओ मेरे पास आकर बैठ जाओ”  वो मुझे छूने के लिए आगे बढ़ा और मैं पीछे हट गई। इसके बाद वो कई बार बोला आगे आ जाओ, गाड़ी चल रही थी, वो बार बार यही कह रहा था आधे घंटे तक वह यही कहता रहा। फिर मैंने उससे कहा कि गाड़ी रोक दो लेकिन उसने गाड़ी नही रोकी इसलिए मैं गाड़ी से कूद गई। अगर मैं गाड़ी से नहीं कूदती तो मेरे साथ कुछ गलत कर देता। फिर मुझे नहीं पता कि मेरे साथ क्या कुछ हुआ।“

यह भी पढ़ें :बलरामपुर की पीड़ित दलित माँ ने कहा, “हमें न्याय नहीं मिला, तो हम भी आत्महत्या कर लेंगे”

कौशांबी पुलिस ने क्या कहा?

इस घटना के संबंध में कौशांबी पुलिस ने बताया कि लड़की की उम्र 18 साल के आसपास है। जांच करने पर पता लगा है कि वो बीमार थी। प्रयागराज में उसका पहले से इलाज चल रहा था।शनिवार को वह शाम 7 बजे  बिना बताए घर से पैदल चली गई थी। राह में चलते हुए उसे चोट आई है। राह चलने वालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। घायल के साथ किसी तरह की अप्रिय घटना की पुष्टी नहीं हुई है। वहीं दूसरी तरफ लड़की के परिजन ने उसके साथ कुछ गलत होने का संदेह जताया है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *