इनकी जातिवादी सोच के कारण ही नौकरियों में हजारों पद खाली पड़े हैं : मायावती

Share News:

शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी द्वारा आयोजित एक दिवसीय सम्मेलन में बसपा सुप्रीमों मायावती ने नए साल की बधाई देते हुए पार्टी के नेताओं से आवाह्न किया कि आने वाले साल में पार्टी के जनाधार को तेज़ी से बढ़ाना है। पार्टी में एक नया जोश और उमंग भरने की जरूरत है वहीं एक नई ऱणनीती बनाने की ज़रूरत है ताकी चुनावों में बीएसपी की जीत को सुनिश्चित कि जा सके। इतना ही नहीं मायावती ने उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनावों और 2024 में लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी को कमर कसने के निर्देश भी दिए है। इस दौरान मायावती ने कहा कि, बी.एस.पी. को नयी उम्मीद बनकर फिर से उभरना है औऱ संघर्ण जारी रखना है। इस एक दिवसीय सम्मेलन में यूपी स्टेट और उत्तराखण्ड स्टेट पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और जिला अध्यक्ष शामिल हुए थे।

भारत जोड़ो यात्रा: राजस्थान में दलित उत्पीढ़न पर क्यों चुप हैं राहुल गांधी ?

भाजपा से निराश है जनता:

बैठक को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमों मायावती ने कहा कि यूपी की जनता अब भाजपा के शासन से निराश हो चुकी है। अच्छे दिन का भरोसा दिलाने वाली भजपा बढ़ रही गरीबी औऱ लाचारी पर ध्यान नहीं दे रही है। युवा बेरोज़गार है और जनता पर कहर ढाती मंहगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। मायावती ने कहा कि, यूपी की वर्तनाम सरकार की कथनी और करनी में अंतर है।

अंबेडकर पुण्यतिथि: बाबा साहेब के जीवन से ये बात सबको सीखनी चाहिए..

अच्छे दिन के लिए तरस रहे है लोग:

बसपा सुप्रीमों मायावती ने कहा, “व्यपारी वर्ग जो भाजपा का खास वर्ग रहा है अब वो भी भाजपा की जीएसटी जैसी नीतियों से तंग आ गया है। यूपी में लगातार हो रहे जीएसटी की छापेमारी से बेहाल व्यपारी वर्ग आंदोलन करने को मजबूर हैं। देश भर में घूम रहे करोड़ो शिक्षित जो बेरोज़गार हैं उन्हें भाजपा के वादे औऱ घोषणाएं अब चुभने लगी हैं।

कांग्रेस और सपा को मायावती ने बताया आरक्षण विरोधी, पिछड़े और दलित को दी दूर रहने की सलाह

चुनावों को टाल रही है सरकार:

मायावती ने भाजपा पर चुनावों को टालने का आरोप लगाया है। मायावती का कहना है कि, सरकार की गलत नीतियों, गरीबी, बेरोज़गारी औऱ बदहाली से परेशान लोग अपना हित अब भाजपा में नहीं देखते और यही कारण है कि लोग भाजपा से अलग जा रहे है। भाजपा लगातार निकाय चुनावों को टाल रही है। इसलिए वो धर्मान्तरण औऱ मदरसे जैसे मुद्दों को प्रमुखता दे रही है। कानूनी तरीके से चुनाव करवाने की भाजपा की नीयत नहीं है इसलिए भाजपा ने निकाय चुनावों में OBC आरक्षण सुनिश्चित नहीं करवाया। अगर भाजपा ने ऐसा किया होता तो निकाय चुनावों में OBC आरक्षण को खत्म नहीं किया जाता।

 

मायावती, अखिलेश यादव, योगी आदित्यनाथ (image: dalittimes)

“तुम दलित हो इसलिए सबसे दूर रहो” सुपरवाइजर को मिली दलित होने की सजा, पेड़ पर फंदे से लटका मिला शव

आरक्षण विरोधी पार्टियाँ:

यूपी में Obc आरक्षण पर लटक रही तलवार को लेकर मायावती ने कांग्रेंस और भाजपा दोनों को आड़े हाथ लिया। मायावती ने कहा कि,  ”कांग्रेस और भाजपा दोनों ही घोर आरक्षण विरोधी पार्टियाँ हैं। यही कारण है कि इन दोनों पार्टियों ने आपस में मिलकर पहले एससी व एसटी वर्ग के उत्थान के लिए उनके आरक्षण के संवैधानिक अधिकार को निष्क्रिय व निष्प्रभावी बना दिया और अब वही रवैया ओबीसी वर्ग के आरक्षण के साथ भी अपनाया जा रहा है। इनकी इसी जातिवादी नीयत के कारण सरकारी विभागों में इनके आरक्षण के हजारों पद वर्षों से खाली पड़े हैं। इस मामले में समाजवादी पार्टी की सोच औऱ नीयत ठीक नहीं है ।

विशाल वाल्मीकि हत्या मामले में पुलिस ने बिलाल समेत तीन को किया गिरफ्तार, पंडित के कहने पर की थी हत्या..

 

अपने संबोधन में मायावती ने कर्नाटक औऱ महाराष्ट्र के बीच चल रहे सीमा विवाद को लेकर भी बीजेपी पर तंज कसा। उन्होंने कहा बीजेपी अपने ही शासित राज्यों के बीच चल रहे सीमा विवाद का समाधान नहीं कर पा रही है तो अन्तर्राष्ट्रीय सतर पर चल रहे सीमा विवाद का क्या ही निपटारा कर पाएगी। बताते चले कि यहाँ मायावती का इशारा भारत औऱ चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद को लेकर था। मायावती ने बीजेपी की एक और उपलब्धी याद दिलाते हुए कहा कि चुनावों के दौरान धन्नासेठों के पैसे पर रोड शो करने की कला में माहिर लोगों को अब विदेशों में भी खर्चिले रोड शो करने का चस्का लग गया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *