OBC समुदाय के लोगों ने दलित को गरबा करने से रोका, जातिसूचक गालियों देकर पीटा

Share News:

मामला गुजरात के खेड़ा शहर का है। जहां एक 20 वर्षीय  दलित युवक ने आरोप लगाया है कि गरबा स्थल में घुसने पर ठाकोर समुदाय के लोगों ने उन पर और उसके समुदाय पर हमला कर दिया। युवक ने आरोप लगाया है कि उसके समुदाय के साथ दुर्व्यवहार किया गया, परेशान किया गया और पीटा गया। क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं।

यह भी पढ़ें :मध्यप्रदेश के चुनावों में किन मुद्दों को उठा सकती हैं  BSP सुप्रीमों मायावती ?  

दरअसल 20 साल के दलित युवक जितेंद्र परमार गुजरात के खेड़ा तालुका के सनखुर्द गांव के रहने वाले हैं। जितेंद्र  ने रविवार 29 अक्टूबर को एक शिकायत दर्ज कराई थी। फार्मास्यूटिकल्स कंपनी में काम करने वाले जितेंद्र ने अपनी शिकायत में बताया कि वह 24 अक्टूबर मंगलवार को गांव के महाकाली चौक पर 11 वर्षीय चचेरे भाई के साथ गरबा स्थल पर गए थे। गरबा स्थल में घुसने पर ठाकोर समुदाय के लोगों ने उन पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें :Roorkee: मंगलौर बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी का दिल्ली में निधन, तीन दिन से थे वेंटिलेटर पर

 

GARBA VENUE

क्या है पूरा मामला:

जितेंद्र ने अपनी शिकायत में बताया कि वह जब 25 अक्टूबर बुधवार को करीब डेढ़ बजे अकेले गरबा कर रहे थे। तभी वहां ठाकोर समुदाय के नरेश चौहान, अरविंद चौहान, विजत चौहान, अमृत चौहान और रमेश गोहेल उनके पास आए और उन्हें जातिसूचक गालियां देने लगे और परेशान करने लगे।

यह भी पढ़ें :कांग्रेस नेता ने क्यों कहा “I.N.D.I.A गठबंधन के लिए ज़रूरी हैं BSP सुप्रीमों मायावती” , जानिए

कौन होते हैं ठाकोर ?

ठाकोर समुदाय सबसे अधिक गुजरात में पाया जाता है। जो कोली जाति की उपजाति है। यह दोनों (ठाकोर और कोली) अन्य पिछड़ा वर्ग में आती है”।

यह भी पढ़ें :यूपी: दलितों को लेकर किये जाने वाले दावे और वादे ठंडे बस्ते में क्यों रह जाते है ?

आरोपियों ने कहा जान से मार देंगे

जितेंद्र ने यह भी बताया कि उन्हें कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने पर उनके साथ मारपीट की गई। जब दलित समुदाय के लोग उन्हें बचाने आए तब उनके साथ भी मारपीट की गई थी। शिकायत में जितेंद्र ने यह भी बताया कि आरोपियों ने उन्हें धमकी भी दी कि अगर फिर से उन्हें गरबा स्थल में देखा गया तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।

 

DALIT EXPLOITATION IN GUJARAT, KHEDA

यह भी पढ़ें :संसदीय प्रणाली को लेकर पंजाब की सभा में डॉ अंबेडकर द्वारा कही गई 3 बड़ी बातें. जानिए..

2018 में क्या हुआ था ?

जितेंद्र ने यह भी बताया कि यह पहली बार नहीं है जब दलितों के साथ अत्याचार हुआ है। 2018 में भी एक दलित लड़के पर केवल इसलिए हमला किया गया था क्योंकि उसने विवाह समारोह में दूसरे समुदाय के लोगों के साथ भोजन किया था। उन्होंने बताया कि दलित समुदाय के लोगों को गांव में सामाजिक या धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने की अनुमति नहीं है।

यह भी पढ़ें :अमेरिका मे “जाति” पर CJI के भाषण के बाद उठे सवाल, भारत में कितने न्यायधीश दलित और पिछड़ी जाति के ? जानिए

एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज:

खेड़ा पुलिस ने एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के आरोपों के साथ भारतीय दंड संहिता के तहत गैरकानूनी रूप से एकत्र होने, चोट पहुंचाने और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज किया है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *