अखिलेश यादव लखनऊ स्थित कार्यालय में लैपटॉप भेंट कर छात्रों को करेंगे सम्मानित

Share News:

लखनऊ ब्यूरो: समाजवादी पार्टी के प्रमुख (Samajwadi Party Chief) और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Ex. CM Akhilesh Yadav) का आज जन्मदिन है. वह 49वें साल में प्रवेश कर रहे है. इस मौके पर पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनका जन्मदिन धूम-धाम से माना रहे है. इसी क्रम में आज लखनऊ (Lucknow) में पार्टी कार्यालय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें प्रदेश के मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरण (Laptop Distributions) किया जायेगा, इस कार्यक्रम में प्रथम स्थान से लेकर पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को अखिलेश यादव स्वंय लैपटॉप वितरित करके उन्हें सम्मानित करेंगे.

लखनऊ में भंडारे का आयोजन

अखिलेश यादव के जन्मदिन के उपलक्ष्य में लखनऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ से पार्टी कार्यलय के बाहर भंडारे का आयोजन किया गया है, इसके साथ ही कार्यकर्ता अपने नेता अखिलेश यादव के जन्मदिन पर केक भी काटेगें, इसके अलावा उनके स्वास्थ्य और लंबी आयु के लिए मंदिरों में पदाधिकारी पूजन-अर्चना करेंगे.

यह भी पढ़ेंलखनऊ स्थित हिंदू समाज पार्टी कार्यालय की बढ़ाई गई सुरक्षा, उदयपुर की घटना के बाद यूपी हाई अलर्ट पर

अखिलेश यादव का राजनीतिक सफर

अखिलेश ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत साल 2000 में की थी. वह पहली बार कन्नौज लोकलभा सीट से उपचुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. साल 2004 और 2009 में अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव जीता, इसके बाद साल 2012 के यूपी विधानसभा चुनाव में सपा के स्टार प्रचारक रहे और उन्होंने सपा क्रांति रथ यात्रा निकाली. रथयात्रा का फायदा यह हुआ की साल 2012 में समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में 225 सीटों पर विजयी हुई और प्रदेश की कमान अखिलेश यादव के हाथ में आ गई.

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *