बसपा प्रमुख मायावती ने किया विपक्ष पर जमकर हमला,कहा-आधे-अधूरे कार्यों का उद्घाटन से पार्टी का जनाधार नहीं बढ़ने वाला

Share News:

बसपा प्रमुख मायावती ने मंगलवार को विपक्ष पर जमकर हमला किया। एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि यूपी में आया राम-गया राम से कुछ नहीं होने वाला हैं। मायावती ने पार्टी छोड़ दूसरे दलों में शामिल होने वाले नेताओं पर तंज कसा कहा कि ताबड़तोड़ घोषणाएं, शिलान्यास और आधे-अधूरे कार्यों का उद्घाटन करने से किसी पार्टी का जनाधार नहीं बढ़ने वाला है.

उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) पर भी निशाना साधते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले दूसरी पार्टियों के निष्काषित व स्वार्थी किस्म के लोगों को शामिल करने से कोई पार्टी मजबूत नहीं होती.बसपा प्रमुख ने मीडिया पर तंज कसते हुए कहा कि ”मीडिया के एक वर्ग द्वारा जनता के सामने यह सब हर दिन इसे ऐसे दर्शाया जाता है जैसे यह कोई बड़ी घटना हो और जनता प्रभावित हो जाये.

” उन्होंने जनता से भाजपा के हथकंडो और लुभावने वादो से दूर रहने की अपील भी की और किसी पार्टी का नाम लिये बिना कहा, ”राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले दूसरी पार्टियों के खासकर निष्काषित व स्वार्थी किस्म के लोगों को शामिल करने से किसी भी पार्टी का जनाधार बढ़ने वाला नही हैं. जनता ऐसे घोर स्वार्थी तत्वों को आयाराम व गयाराम ही कहती है.”

मायावती ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ”चुनाव घोषित होने से कुछ समय पहले केंद्र व उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा ताबड़तोड़ घोषणाएं, शिलान्यास व आधे-अधूरे कार्यों के उद्घाटन से भी पार्टी का जनाधार बढ़ने वाला नहीं है. राज्य की जनता अब यह अच्छी तरह से समझ चुकी है. मैं प्रदेश की जनता को ऐसे सभी हथकंडो से सावधान रहने की अपील करती हूं.”

 

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *