जय भीम लिखने पर ABVP के गुंडों ने दो दलित छात्रों के साथ की मार-पिट – खबर रामजस कॉलेज की है

Share News:

दिल्ली यूनिवर्सिटी में दलित छात्रों पर हुआ हमला, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने दो दलित छात्रों पर किया हमला।

बीते मंगलवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के दो सदस्य दलित छात्रों पर हमला बोल दिया।

स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के छात्रों ने बताया की, मंगलवार को लगभग दोपहर तीन बजे के समय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समर्थकों द्वारा एक दीवार पर लिखे जाति-आधारित नारे को संशोधित कर उसे अन्य जाति-आधारित नारे में तब्दील कर दिया।

इसे लेकर दोनों समूहों के बीच कहासुनी हुई जो बाद में झगड़े में बदल गई, झगड़े में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने दो दलित छात्रों “अमन” और “सचिन” को घेरा और उन पर हमला किया, जिसमे दोनो को चोटे भी आई हैं साथ ही स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के दोनो दलित छात्रों(अमन और सचिन) पर हमला करते हुए उनके लिए जातिसूचक गालियां दी गई, “तू चमार का बेटा पॉलिटिक्स करेगा” जैसे वाक्य भी बोले गए।

पीड़ित छात्रों “अमन और सचिन” न बताया की दिल्ली यूनिवर्सिटी में दलितों को टारगेट किया जा रहा है, बीते दिनों ज्ञानवापी मामले में ट्वीट करने पर दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रो रतन लाल सुर्खियों में रहे, जिसके तहत उन पर कुछ लोगो ने यह कहते हुए की उनके इस ट्वीट से उनकी आस्था को ठेस पहूंची है एफआईआर दर्ज कराई गई, लेकिन प्रो रतन लाल को इस मामले में कोर्ट ने जमानत दे दी, इसके बाद से ही दिल्ली यूनिवर्सिटी में दलितों को निशाना बनाया जा रहा है।

रामजस कॉलेज में हुई इस घटना के बाद स्टूडेंट फेडरेशन आफ इंडिया और पीड़ित छात्रों ने मामले पर मोरिस नगर थाने sc st एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की, घंटो बीत जाने पर भी किसी तरह की कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई ना ही किसी तरह की कोई कार्यवाही करने की बात कही गई।

स्टूडेंट फेडरेशन आफ इंडिया ने अपने एक बयान में दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में चल रही गुंडागर्दी पर रोक लगाने की मांग की साथ ही उन लोगो पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की जिन्होंने अमन और सचिन पर हमला किया साथ ही उन्हें जातिसूचक गालियां दी।

 

 

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *