सभा में दहाड़े आकाश आनंद बोले, “नाइंसाफी वाली सरकार को उखाड़ फेंके जनता”

Share News:

आगे अपने स्पीच को खत्म करते हुए बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करने और वोट करने की अपील करते हुए कहा कि सिर्फ पार्टी के चुनाव चिन्ह हाथी पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि शिक्षा, सुरक्षा और रोजगार यह तीन बिंदु छोड़ रहा हूं। जो दल वोट मांगें, उनसे बीते कार्यकाल का हिसाब मांगें। अंधाधुंध मतदान न करें।

 

शुरूआत में लोकसभा चुनाव बिल्कुल उदासीन दिखाई दे रहा था लेकिन 6 अप्रैल से बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनावी रण में स्टार प्रचारक के रूप में योद्धा बनाकर राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद को उत्तर प्रदेश के सरजमीं पर उतारकर उत्तर प्रदेश के सियासत में हलचल मच दिया और लोकसभा चुनाव को दिलचस्प बना दिया। एक के बाद एक रैली बसपा नेता आकाश आनंद जी कर के बीजेपी सहित अन्य दलों की नींद उड़ा दी है साथ ही जनता के दिलों में अपनी खास जगह भी बना लिया है उनको सुनने और देखने के लिये जनता बहुत ही उत्साहित होती है।

यह भी पढ़े : रविंद्र सिंह भाटी के समर्थकों पर दलितों पर हमले का आरोप, हनुमान बेनीवाल ने बाड़मेर पुलिस प्रशासन पर उठाये सवाल

बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद शुक्रवार को कौशाम्बी और अम्बेडकर नगर जिले में जनसभा को संबोधित किया। आपको बता दें कि कौशांबी, मूरतगंज के चंदवारी चौराहे पर और अम्बेडकर नगर जिले में शिवा बाबा में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। जैसे देखने को मिल हैं उनकी हर एक रैली में जनता के मुद्दों से लेकर युवाओं के भविष्य, शिक्षा, स्वास्थ्य और मंहगाई कि किसानों के हितों आदि से संबंधित हर एक मुद्दों को उठा रहे हैं और जनता को बीजेपी सहित कांग्रेस व सपा के असफलताओं और झूठ वादें के बारे में बता रहे हैं और सभी दलों को अपने सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है। आपको बता दें पार्टी सूत्रों के अनुसार बसपा के स्टार प्रचारक आकाश आनंद का फोकस अपने काडर पर होगा, जो पिछले कुछ चुनावों में थोड़े गुमराह हुये हैं। लोकसभा चुनाव में यूपी के चुनावी रण में बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने पूरी ताकत झोंक रखी है। बसपा नेता आकाश आनंद ताबड़तोड़ रैल‍ियां और जनसभाएं कर रहे हैं, और जनता का खासकर युवाओं के दिलों में उनके लिए झुकाव व लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।

Bsp सुप्रीमो मायावती के साथ आकाश आनंद

 

बसपा नेता आकाश आनंद ने शुक्रवार को कौशांबी पहुंचे जहां युवाओं में जोश भरते हुए जय भीम का नारा लगाया और आगे जनसभा को संबोधि‍त करते हुए सबसे पहले उन्होंने बहुजन महापुरुषों को सादर नमन करते हुए कहा कि बहनजी ने यहाँ पूरा जीवन बामसेफ, डीएस – 4, व बीएसपी के जन्मदाता व संस्थापक मान्यवर साहेब के बताए रास्ते पर चलकर परम पूज्य बाबा साहेब के बताये हुए मानवतावादी व आत्मसम्मान /स्वाभिमान के मूवमेंट को अपने अजीवन त्याग व तपस्या व कड़े संघर्ष के जरिए नई राजनीतिक ऊर्जा व शक्ति व पहचान दी हैं।

यह भी पढ़े : पंतप्रधान मोदी यांनी, राजस्थान आणि उत्तर प्रदेशातील मुस्लिमांबद्दल पूर्णपणे वेगळे विधाने केली आहेत ?

उत्तर प्रदेश जैसे विशाल व महत्वपूर्ण प्रदेश की चार बार अपनी पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनाकर खासकर बहुजन समाज के लिए एक ऐसी मिसाल बन चुकी हैं जिससे करोड़ों लोग प्रेरणा लेकर सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति के मिशन के लिये जुड़ सकें इतना ही नहीं बल्कि मैं खुद ही प्रभावित होकर बीएसपी के मूवमेंट से जुड़ चुका हूं और उनके पदचिन्हों पर चलकर उस उत्तरदायित्व व कर्तव्य को निभाता रहूँगा।
और उन्होंने आगे इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड, पेपर लीक सह‍ित कई मुद्दों पर भाजपा सह‍ित अन्‍य व‍िपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला।

भाजपा सहित अन्य विपक्षी दलों पर जमकर साधा निशाना

बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने जनसभा को संबोधित करते हुए मंच से भाजपा पर निशाना साधते हुए और वहां जनसभा में मौजूद सभी महिलाओं से पूछते कहा कि, ये लोग कहते है कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन दिया, मुफ्त में राशन लेना कोई अच्छी बात है क्या, माताएं बताए कि आप चाहती है क्या की आप का लड़का मुफ्त का राशन लेने जाए, तुम भी चाहती हो कि आप का औलाद अपने पैरों पर खड़ा हो कर अपनी कमाई का राशन लेकर आए, मुफ्त का राशन नहीं, रोजगार चाहिए बहन जी का शासन चाहिए। आगे उन्होंने कहा आपको 12 हज़ार रुपए का राशन मुफ्त बता कर सरकार में बैठे लोग आपको ढाई लाख रुपए साल का चूना लगा रहे हैं।

यह भी पढ़े : तनाव पागलपन या मानसिक बीमारी नहीं, लक्षण समझने के बाद इन उपायों को अपनाने से होगा जादुई असर

आगे उन्होंने कहा इन दिनों पेपर लीक की खबरें बहुत आम है, ये बहाना है तुम्हें रोजगार नहीं देने का, 50 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हैं, सरकार चाहे तो कल ही वो पद भर सकती है। लेकिन उनकी नियत नहीं है कि बहुजन समाज अपने पैरों पर खड़ा हो जाए। इस बार अगर आप लोगों ने सही जगह वोट डाला तो बहन जी का शासन यहां नहीं, पूरे देश में होगा। आगे बसपा नेता आकाश आनंद ने कहा कि भाजपा ने हमारे बहुजन समाज के छोटे छोटे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है, यदि हम सर्वे के आधार पर बात करें तो आठवें क्लास के बच्चों तक गुण भाग करना नहीं आता है यदि उनसे अंग्रेजी में सवाल करें तो अंग्रेजी नहीं समझ पाते हैं ये तो शिक्षा के क्षेत्र में भाजपा की देन रहीं हैं। और दूसरी तरफ भाजपा आपसे डिजिटल इंडिया के बारे में बताएंगे लेकिन डिजिटल इंडिया के नाम पर भाजपा ने आप को जीरो बटा लडूड दिया है। आगे जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी सरकार को सत्ता से नहीं भारत से बाहर उखाड़ कर फेंक दो।

यह भी पढ़े : लोकसभा चुनाव – आजमगढ़ में आकाश आनंद ने भरी हुंकार, कहा- बंदूक की गोली की तरह करें अपने एक एक वोट का इस्तेमाल

कांग्रेस सहित सपा के जातिवादी दोगलापन पर साधा निशाना

बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ये वही है जो संविधान निर्माता बाबा साहेब को भारत रत्न देने में आनाकानी कर रहीं थीं मान्यवर साहेब और बहनजी के संघर्षों के चलते बाबा साहेब को भारत रत्न मिला, आगे जनता से पूछते हुए कहा तो आप बताइए बाबा साहेब को भारत रत्न किसने दिलाया, बीएसपी, आगे उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस 60 साल सत्ता में थी तब इनको दलित पिछड़े मुस्लिम समाज नजर नहीं आया और न ही तब आरक्षण को सही तरह से लागू नहीं कर पाएं। और आज जब कांग्रेस अपना अस्तित्व खो चुकी हैं तो इन्हें दलित पिछड़े मुस्लिम समुदाय याद आ रहा है। बसपा नेता आकाश आनंद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब कांग्रेस आये तो उनके हाथ में चवन्नी थामा देना और कहना ये लो दाक्षिण और अपने घर जाओ और कहना उत्तर प्रदेश हाथी का प्रदेश हैं, उत्तर प्रदेश बहुजनों का प्रदेश हैं, उत्तर प्रदेश बहनजी का प्रदेश हैं।

गाज़ियाबाद की सभा में आकाश आनंद (तस्वीर : दलित टाइम्स)

 

वही आगे सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि २०२२ के चुनाव में मुस्लिम समुदाय ने इनको जमकर वोट किया लेकिन ढाई साल में जब जब मुस्लिम समाज के लोगों पर अत्याचार व शोषण हुआ, इन लोग के नेता मुंह पर टेप लगाकर अपने घरों में बैठें रहें। इनकी हिम्मत नहीं हुई हमारे समाज के लोगों के साथ खड़े होकर लड़ सकें। आगे बसपा नेता आकाश आनंद ने आरक्षण प्रोमोशन बिल को लेकर कहा कि सपा ने आरक्षण प्रोमोशन बिल को फाड़ने वाले ये सबसे पहले थे। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी अपने आप को ओबीसी कहतीं और उसी ओबीसी समाज के लोगों के खिलाफ संसद में आरक्षण प्रोमोशन बिल को फाड़ने का काम करतीं हैं सपा को वोट करना मतलब समाज के साथ गद्दारी करने के बराबर होगा।

यह भी पढ़े : राजकोट पुलिस हिरासत में दलित शख्स की मौत के बाद अब पुलिसिया प्रताड़ना से दोस्त की भी मौत, परिवार लगा रहा गंभीर आरोप

बहुजन समाज को बहरूपिये से सावधान रहने को कहा
बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने जनसभा को संबोधित करते हुए बहुजन समाज व पार्टी के कार्यकर्ताओं को बहरूपियों से सचेत रहने के टिप्स दिए। साथ कहा कि पार्टी का झंडा लेकर विरोधी दलों के समर्थन की बात करने वाले नेता हों या प्रत्याशी, इनसे सतर्क रहे। और आगे कहा जो लोग बहुजन समाज पार्टी के खिलाफ है, वो लोग बहनजी के खिलाफ हैं, और जो बहनजी के खिलाफ है वह मान्यवर साहेब के खिलाफ़ हैं, वो हमारे बाबा साहेब के खिलाफ हैं वो लोग हमारे बहुजन समाज के खिलाफ हैं वो हमारे संविधान के खिलाफ हैं।

आगे अपने स्पीच को खत्म करते हुए बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करने और वोट करने की अपील करते हुए कहा कि सिर्फ पार्टी के चुनाव चिन्ह हाथी पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि शिक्षा, सुरक्षा और रोजगार यह तीन बिंदु छोड़ रहा हूं। जो दल वोट मांगें, उनसे बीते कार्यकाल का हिसाब मांगें। अंधाधुंध मतदान न करें।

दीपशिखा इन्द्रा

 

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *